पनवेल से कर्जत: तेजी से बन रहा है MMR का नया कॉरिडोर, सबसे लंबी सुरंग से गुजर सकेंगे लोग
मुंबई अर्बन ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट (MUTP) 3 के तहत पनवेल से कर्जत के बीच एक 29.6 किमी कॉरिडोर बनाया जा रहा है। इस कॉरिडोर पर सर्बबन रेलवे की सबसे लंबी सुरंग बनाई जा रही है। करीब ढाई किमी लंबी वेवरली सुरंग की ड्रिलिंग पूरी हो चुकी है। MRVC को दिसंबर 2025 तक काम पूरा होने की उम्मीद है। from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/vJmTCN8