मराठी-गुजराती इलाकों में बरसे वोट, किसे फायदा?
गुजराती और मराठी बहुल क्षेत्रों में बेहतर मतदान को शिवसेना और बीजेपी के पक्ष में माना जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं कि बीजेपी और शिवसेना के कार्यकर्ता लोगों को बूथ तक ले जाने में सफल रहे। इसके अलावा कुछ राजनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं कि विपक्ष के साथ आने और राज ठाकरे का पीएम को वोट ना देने की अपील भी इन क्षेत्रों में बेहतर मतदान का कारण है। from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज http://bit.ly/2DG2U7D