सपा ने आजमगढ़ को बनाया आतंक का गढ़: योगी
आजमगढ़ / जौनपुर (उप्र), 25 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को कहा कि शिक्षा और साहित्य के कारण कभी आजमगढ़ का नाम जाना जाता था, लेकिन समाजवादी पार्टी ने इसे ‘‘आतंक का गढ़’’ बना दिया। आजमगढ़ और जौनपुर में जनसभाओं को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि सपा और बसपा की सरकारें अपराधियों को आश्रय देती रही हैं, ये बटला हाउस जैसे कांड का समर्थन करते हैं। आजमगढ़ पर लगा यह बदनुमा दाग आज भी यहां के नौजवानों को झेलना पड़ता है। बाहर किसी जिले और राज्य में कमरे नहीं मिलते, काम
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज http://bit.ly/2USNEyW
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज http://bit.ly/2USNEyW
Comments
Post a Comment