दिल्ली में आज फिर आंधी-बारिश के आसार, सामान्य से अधिक हुई बरसात, तपती गर्मी से राहत
दिल्ली में आधी-बारिश से लोगों को राहत मिली। हालांकि आंधी-तूफान से जान-माल का भी नुकसान हुआ। गर्मी के मौसम में सामान्य से काफी कम तापमान रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज शाम भी आंधी-बारिश आ सकती है। इस साल पांच महीने में तीन महीने सामान्य से अधिक बरसात हुई। from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/i97rQTa