'मुंबई में घुटनों तक भर सकता है पानी', आदित्य ठाकरे बोले-बादल फटा या भारी बारिश हुई, तो होगी दिक्कत
शेलार ने आरोप लगाया कि अब बारिश नजदीक आ गई है, तो पालक मंत्री नालों का दौरा कर रहे हैं। न तो मुख्यमंत्री और न ही पालक मंत्री को मुंबईकरों की चिंता है। बारिश से पहले वृक्षों की छंटाई हो जानी चाहिए, लेकिन अब तक नहीं हुआ। भूस्खलन से निपटने, पेड़ गिरने से बचाने और खतरनाक इमारतों को खाली कराने का काम अब तक हो जाना चाहिए था, लेकिन अब भी सिर्फ योजना बनाई जा रही है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/mumbai/other-news/aditya-thackeray-said-mumbai-may-be-submerged-this-time-in-rain/articleshow/91676993.cms
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/mumbai/other-news/aditya-thackeray-said-mumbai-may-be-submerged-this-time-in-rain/articleshow/91676993.cms
Comments
Post a Comment