उन्नाव: ...जब पुलिस अफसर से छात्रा ने पूछे तीखे सवाल

लखनऊ की हालत अभी भी नाजुक है और वेंटिलेटर पर जिंदगी-मौत के बीच जंग से जूझ रही है। इस बीच यूपी के बाराबंकी से एक स्कूली छात्रा का विडियो वायरल हो रहा है, जिसके एक सवाल ने पुलिस अधिकारी सहित तमाम लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। बाराबंकी की इस छात्रा ने स्कूल में चल रहे लड़कियों की सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम के दौरान को लेकर गंभीर सवाल किया। छात्रा ने पूछा कि अगर कोई रसूख वाला बड़ा इंसान कुछ गलत करता है तो उसके खिलाफ हमारी आवाज सुनी जाएगी क्या? छात्रा के सवाल पर पुलिस अधिकारी असहज दिखे। फिर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, काल्पनिक मामले में कोई कैसे जवाब दे सकता है? छात्रा के सवाल पूछने पर उसके आसपास बैठे अन्य छात्र-छात्राओं ने ताली भी बजाई। छात्रा ने कहा, 'सर जैसा आपने कहा कि हमें डरना नहीं चाहिए और आवाज उठानी चाहिए, विरोध करना चाहिए। मेरा सवाल है कि 18 साल की लड़की के साथ एक बीजेपी नेता ने रेप किया और हमने देखा कि उसके पिता की मौत हो गई। यह कहा गया कि वह एक्सिडेंट था लेकिन हम जानते हैं कि वह एक्सिडेंट नहीं था।' 'क्या गारंटी है कि हमें न्याय मिलेगा?' छात्रा ने आगे कहा, 'इसके बाद एक ट्रक लड़की की कार से टकरा गया जिससे उसकी हालत नाजुक है। ट्रक के नंबर प्लेट पर भी कालिख पुती हुई थी। तो अगर हमें विरोध करना है तो हम आम अपराधियों के खिलाफ कर सकते हैं लेकिन अगर अपराधी नेता या फिर रसूख वाला हो तो हम उसका विरोध कैसे करें?' छात्रा ने कहा, 'अगर हमने विरोध किया तो उसके बाद कोई ऐक्शन नहीं लिया जाता। अगर ऐक्शन लिया भी जाता है तो असल में कुछ होता नहीं है।' इस बीच एक बार फिर अन्य छात्र तालियां बजाने लगे। छात्रा ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, 'हमें विरोध करना चाहिए लेकिन क्या गारंटी है कि हमें न्याय मिलेगा? क्या गारंटी है कि हमारी आवाज सुनी जाएगी और हम सुरक्षित रहेंगे।' प्रियंका गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना उधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी छात्रा के सवाल को उठाते हुए यूपी सरकार पर निशाना साधा। प्रियंका ने ट्वीट किया, 'यह बाराबंकी की छात्रा का बालिका के दौरान उप्र सरकार से उठाया गया सवाल है। यही सवाल आज यूपी की हर महिला और बच्ची के मन में है। BJP जवाब दे?' पुलिस ने बताया काल्पनिक मामला हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने जब एएसपी बाराबंकी आरएस गौतम से पूछा कि उन्होंने बच्ची के सवाल का क्या जवाब दिया तो उन्होंने कहा, 'कोई काल्पनिक केस पर कैसे जवाब दे सकता है? हमने उससे कहा कि अगर कोई ऐसा मामला है जिससे वह व्यक्तिगत रूप से प्रभावित है तो हम उसकी मदद करेंगे।' 'देश के सिस्टम पर है भरोसा' लड़की की मां ने कहा, 'हमारी बच्ची पुलिस के सामने सुरक्षित महसूस कर रही थी इसलिए उसने सवाल किया। हमें एक परिवार के रूप में अपने संविधान, पुलिस और सरकार पर पूरा भरोसा है कि अगर देश में कहीं कोई अपराध होता है तो इस पर सही तरीके से ऐक्शन लिया जाएगा।' उन्होंने आगे कहा, 'मेरी बेटी बच्ची है जिसने वही बात कही जो उसने अखबार में पढ़ी और सोशल मीडिया पर देखी और इसी पर सवाल पूछा। हमें अपने देश के सिस्टम पर भरोसा है।' पीड़िता की हालत नाजुक बता दें कि रविवार को उन्नाव रेप पीड़िता की कार को रायबरेली के पास एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी थी। इस घटना में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई जबकि वकील और पीड़िता की हालत अभी भी नाजुक है। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। उन्नाव रेप पीड़िता ने 2017 में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाया था।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2LUZe7K

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी