पोती करती थी परेशान, दादी ने ले ली उसकी जान

मुंबई देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के मालाड से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने संवेदनाओं को झकझोर दिया है। यहां एक बुजुर्ग महिला ने 2 साल की अपनी पोती को सिर्फ इसलिए छठवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया कि वह परेशान कर रही थी। पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक घटना मालाड के कुरार विलेज की है। यहां 28 सितंबर को अप्पापाडा की एक एसआरए बिल्डिंग में बुजुर्ग महिला रुखसाना ने अपनी 2 साल की पोती जिया को छठवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया। कुरार पुलिस ने बताया कि रुखसाना ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि उसे जिया का खेलना-कूदना पसंद नहीं था। रसोई की खिड़की से फेंक दिया नीचे रुखसाना अक्सर उसके खेलने की वजह से झगड़ती रहती थी। कभी-कभी वह इतने गुस्से में आ जाती थी कि जिया की मां साजिया अंसारी (21) को शक था कि रुखसाना कहीं जिया को कोई नुकसान न पहुंचा दे। पुलिस ने बताया कि 28 सितंबर की सुबह 5:30 बजे रुखसाना ने मौका देखकर रसोई की खिड़की से जिया को नीचे फेंक दिया। मां को हुआ था शक साजिया को यह आकस्मिक घटना नहीं लग रही थी। उसे जिया की हत्या किए जाने का शक था, इसलिए उसने कुरार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने साजिया की शिकायत को गंभीरता से लिया और उसकी गहराई से छानबीन शुरू की। जांच में पाया कि वारदात को अंजाम देने से पहले घर का दरवाजा अंदर से बंद था। इससे साफ पता चलता है कि आरोपी घर के सदस्यों में से ही कोई एक है। ने कबूला जुर्म शक के आधार पर कुरार पुलिस ने घर के सभी लोगों से पूछताछ शुरू की। वहां काम कर रहे नौकरों से भी कड़ी पूछताछ की गई। अंत में जब पुलिस ने जिया की दादी रुखसाना से पूछताछ की तो उसके हाव-भाव में बदलाव देखने को मिला। इससे पुलिस को दादी पर शक हो गया और उसने दादी को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। दादी ने बताया कि वह जिया के खेलने-कूदने, मस्ती करने और धमाचौकड़ी मचाने से परेशान रहा करती थी। इससे छुटकारा पाने के लिए उसने गुस्से में आकर जिया को मौका देखकर इमारत से नीचे फेंक दिया। दोस्त की 3 साल की बेटी की हत्या गौरतलब है कि 7 सितंबर को कुलाबा पुलिस ने भी अनिल चुगानी को अपने दोस्त की 3 साल की बेटी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। अनिल पर जादू-टोना के चक्कर में एक विदेशी महिला के झांसे में आकर 3 साल की बच्ची को 7वीं मंजिल से फेंक कर मार डालने का आरोप है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2nkAJGm

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी