6 साल की बच्ची से यौन शोषण, 10 साल की कैद

मुंबई मुंबई की पॉक्सो कोर्ट ने साल 2016 में एक बच्ची के साथ हुए यौन शोषण के मामले में एक वैन चालक को 10 साल के कारावास की सजा सुनाई है। इस मामले में हुई बहस के बाद अदालत ने गुरुवार को अपना फैसला दिया है। केस में आरोपी पर 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। अदालत ने जुर्माने की राशि में से 10 हजार रुपये पीड़िता के परिवार को देने का आदेश दिया है। केस के अनुसार, 11 फरवरी 2016 को आरोपी वैन चालक ने अंधेरी के एक स्कूल में पढ़ने वाली 6 वर्षीय छात्रा का यौन शोषण किया था। छात्रा के घर पहुंचने के बाद कपड़ों पर लगे दाग देखकर उसकी मां ने जब उससे पूछताछ की तो बच्ची ने इस घटना की जानकारी उसे दी। इस घटना के अगले दिन आरोपी ने फिर एक बार छात्रा का यौन शोषण किया और बच्ची को उसके माता-पिता की हत्या करने की धमकी भी दी। मां से बच्ची ने की थी शिकायत इसके बाद बच्ची ने स्कूल की टीचर से इसकी शिकायत की। घर पहुंचने पर जब बच्ची ने मां को इसकी जानकारी दी तो उसके अभिवावक उसे लेकर स्कूल पहुंचे। यहां गेट पर खड़े आरोपी रहमान को बच्ची ने पहचान लिया। हालांकि बच्ची की मां को साथ देखकर रहमान वहां से फरार हो गया। कोर्ट ने बच्ची के आरोपों को माना सही इस मामले में पुलिस के पास शिकायत करने के बाद रहमान को गिरफ्तार किया गया। रहमान ने अदालत में पेश होने के बाद पीड़ित बच्ची के आरोप को झूठा बताया, लेकिन अदालत ने इसके जाब में यह कहा कि बच्ची उसपर यौन शोषण का झूठा आरोप लगाए इसका कोई ठोस कारण नजर नहीं आता। अदालत ने तमाम सबूतों और दलीलों को सुनने के बाद बच्ची के आरोप सही माने और आरोपी को 10 वर्ष कारावास की सजा सुनाई।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/38SeucZ

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी