Posts

Showing posts from September, 2020

ब्लॉगः सुनो! वो 'निर्भया' नहीं थी... उसे उन 'नामर्द' हैवानों के बीच बहुत डर लगा होगा

निर्भया.... कितना आसान होता है ना उस लड़की को ये नाम दे देना... ये कह देना कि वो बहुत बहादुर थी, लड़ती रही... लेकिन कितना सच है इसमें? चार-पांच लोग एक लड़की छोड़िए, एक लड़के को पकड़ लें और पीटने लगें, हैवानियत करने लगें तो वह लड़का कुछ नहीं कर पाएगा... वह भी डर जाएगा... लेकिन हम उस बेचारी लड़की को निर्भया बना देते हैं... जो किसी से नहीं डरती... उसने लड़ने की कोशिश की होगी, बचने की कोशिश की होगी... लेकिन उसे डर भी लगा होगा... from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3cO6OeZ

महाराष्ट्र में ट्रेन सर्विस को हरी झंडी, डिब्बावाला को भी इजाजत, ये होंगी शर्तें

Image
मुंबई देश में अनलॉक 5 (Unlock 5) की गाइडलाइंस (Unlock 5.0 Guidelines) के तहत ट्रेन सेवाएं धीरे-धीरे शुरू की जा रही हैं। हालांकि महाराष्ट्र में 31 अक्टूबर तक लॉकडाउन को बढ़ाने फैसला लिया गया है। लेकिन ट्रेन सेवाओं को लेकर छूट दी गई है। राज्य की सीमा के अंदर चलने वाली ट्रेनों के फिर से संचालन की हरी झंडी मिल गई है। लोकल ट्रेन सेवाओं को 15 अक्टूबर से पूरी तरह से शुरू किया जा सकता है। राज्य सरकार ने साथ ही रेलवे से लोकल ट्रेनों की सेवाओं को भी बढ़ाने की अपील की है, जिससे भीड़ की समस्या से बचा जा सके। इसी के साथ डब्बावाला को मुंबई की लोकल ट्रेन में इजाजत दे दी गई है। इसके लिए मुंबई पुलिस कमिश्नर से पहले क्यूआर कोड प्राप्त करना होगा। पुणे में लोकल ट्रेन सेवा बहाल कर दी गई हैं। असोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष तालेकर ने इसे 5 हजार डब्बावालाओं के लिए राहत भरा कदम करार दिया है। अभी तक मध्य रेलवे की तरफ से मुंबई से नासिक होते हुए मनमाड जाने वाली पचवटी एक्सप्रेस को ही स्पेशल इंटरसिटी सर्विस के तौर पर चलाया जा रहा था। इसके साथ ही दादर से सावंतवाडी रोड के बीच एक अन्य ट्रेन चल रही थी। लेकिन बुधवार को जा...

महाराष्ट्र में ट्रेन सर्विस को हरी झंडी, डिब्बावाला को भी इजाजत, ये होंगी शर्तें

Image
मुंबई देश में अनलॉक 5 (Unlock 5) की गाइडलाइंस (Unlock 5.0 Guidelines) के तहत ट्रेन सेवाएं धीरे-धीरे शुरू की जा रही हैं। हालांकि महाराष्ट्र में 31 अक्टूबर तक लॉकडाउन को बढ़ाने फैसला लिया गया है। लेकिन ट्रेन सेवाओं को लेकर छूट दी गई है। राज्य की सीमा के अंदर चलने वाली ट्रेनों के फिर से संचालन की हरी झंडी मिल गई है। लोकल ट्रेन सेवाओं को 15 अक्टूबर से पूरी तरह से शुरू किया जा सकता है। महाराष्ट्र कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में बताया कि राज्य सरकार 15 अक्टूबर से लोकल ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करने की योजना पर गंभीरता से विचार कर रही है। शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे आदित्य के बयान की पुष्टि की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि Covid-19 प्रोटोकॉल को फॉलो किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। राज्य सरकार ने साथ ही रेलवे से लोकल ट्रेनों की सेवाओं को भी बढ़ाने की अपील की है, जिससे भीड़ की समस्या से बचा जा सके। इसी के साथ डब्बावाला को मुंबई की लोकल ट्रेन में इजाजत दे दी गई है। इसके लिए मुंबई पुलिस कमिश्नर से पहले क्यूआर कोड प्राप्त करना होगा। पुणे में लोकल ट्रेन सेवा बहाल ...

दिल्ली, पंजाब, केरल में कोरोना की दूसरी लहर, एक्सपर्ट की चेतावनी- दीवाली में फूट सकता है 'बम'

Image
नई दिल्ली देश में आज से अनलॉक-5 (Unlock-5 Guidelines) की शुरुआत हो गई है। इस बार सिनेमाघरों को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत मिल गई है। हालांकि, केरल और पंजाब में कोरोना के बढ़ते नए केसों ने टेंशन दे दी है। विशेषज्ञ इसे इस जानलेवा वायरस की दूसरी वेव (Second Wave of Covid) का खतरा बता रहे हैं और अंदेशा जता रहे हैं कि इससे आने वाले त्योहारी सीजन में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। यही नहीं, विशेषज्ञ जाड़े के मौसम में इस जानलेवा वायरस से सतर्क रहने की भी दे रहे हैं सलाह। दिल्ली में जून में आया था पहला पीक राजधानी दिल्ली, केरल में कोविड-19 के नए केसों की तादाद बढ़ी है। दिल्ली में कोरोना का पहला पीक जून में देखने को मिला था जब हर रोज औसतन नए केस 3,000 के करीब मिल रहे थे। जुलाई के शुरुआत और आखिर में रोजाना केसों की तादाद घटनी शुरू हो गई थी और इस दौरान राजधानी में हर रोज करीब 1,000 के आसपास नए केस मिल रहे थे। अगस्त-सितंबर में दूसरी वेव? हालांकि, अगस्त के मध्य से दिल्ली में रोजाना कोरोना केसों की संख्या धीरे-धीरे फिर से बढ़ने लगी और 9 सितंबर को राजधानी में 4,039 नए केस सामने आए थे। राज...

स्कूल, ट्रेन, प्लेन, बस अब क्या क्या और खुल गया, 10 पॉइंट्स में अनलॉक 5 की सारी बातें

Image
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार रात जारी किए गए गाइडलाइंस में कई गतिविधियों को शुरू करने की इजाजत दी है। हालांकि, 9-12वीं के बच्चों को अपने माता-पिता की लिखित अनुमति के बाद ही स्कूल आने की इजाजत होगी। हालांकि 15 अक्टूबर के बाद राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश ऐहतियात के साथ अपने यहां सभी स्कूल खोलने पर फैसला कर सकते हैं। देश में आज से अनलॉक 5 (Unlock-5 Guidelines) लागू हो गया है। केंद्र सरकार ने इसके लिए कई दिशानिर्देश जारी किए हैं। अनलॉक-5 में सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स (Cinema Halls & Multiplexes) 50 प्रतिशत सीटों के साथ खोले जाएंगे। हालांकि कंटेनमेंट जोन में पहले की तरह सख्त पाबंदी जारी रहेगी। राज्यों में आवाजाही पर कोई रोक नहीं होगी लेकिन लोगों को कोविड-19 के लिए जारी दिशानिर्देशों को सख्ती से पालन करना होगा। सरकार ने सभी के लिए आरोग्य सेतु ऐप जरूरी किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार रात जारी किए गए गाइडलाइंस में कई गतिविधियों को शुरू करने की इजाजत दी है। हालांकि, 9-12वीं के बच्चों को अपने माता-पिता की लिखित अनुमति के बाद ही स्कूल आने की इजाजत होगी। हालांकि 15 अक्टूबर के...

हाथरस गैंगरेप ग्राउंड रिपोर्ट: 'दलित होना ही गुनाह, हम चाहते हैं बच्चे यहां से दूर चले जाएं'

Image
हाथरस उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप और फिर बर्बरता का शिकार हुई 19 साल की लड़की के परिवार की दुनिया एक 'सीमारेखा' में कैद है। जिस गांव में वह पली-बढ़ी, वहां पर दो अलग दुनिया बसती हैं। एक, जिसमें वह रहती थी। और दूसरी, जिसमें उच्च जाति के लोग रहते थे। गांव के एक व्यक्ति ने कहा- 'यह सीमा कभी तोड़ी नहीं गई।' उसके परिजन कहते हैं कि दलित होना ही हमारा गुनाह है, हम चाहते हैं कि बच्चे यहां से चले जाएं। हाथरस के गांव में एक दलित लड़के ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया, 'हम अपने में खाते हैं, अपने में ही जीते हैं, अपने में ही बात करते हैं। 'उनसे' कोई लेना-देना नहीं है।' 64 परिवार वाले इस छोटे से गांव में वाल्मीकि समुदाय के 4 गांव हैं। इनमें से अधिकतर उच्च जाति के लोगों के खेतों में काम कर अनाज इकट्ठा करते हैं। 'हमें कुछ नहीं पता...गांव में पसरी चुप्पी' इन दलित परिवारों के पास आजीविका के लिए पशु है और पैसे खत्म हो जाने पर मनरेगा योजना का सहारा होता है। एक महिला ने बताया, 'कोरोना काल में हमें एक भैंस बेचनी पड़ी।' गैंग...

मथुरा और काशी की मस्जिदों को अब कोई नहीं लगाएगा हाथ: कटियार

Image
अयोध्या अयोध्या में 6 दिसंबर, 1992 को बाबरी ढांचा विध्वंस हुआ था। एक रात पहले 5 दिसंबर 1992 को अयोध्या में रात दस बजे बजरंग दल के नेता और तत्कालीन सांसद विनय कटियार के घर पर डिनर रखा गया था। डिनर में पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और दूसरे संघ के नेता पहुंचे थे। सीबीआई ने अपनी जांच में विनय कटियार का नाम शामिल किया और उनके ऊपर षडयंत्र का आरोप लगाया। कोर्ट ने सीबीआई की यह दलील नहीं मानी। विनय कटियार ने बताया कि उनके यहां सिर्फ प्रतीकात्मक कारसेवा को लेकर योजना बनी थी। मस्जिद गिराने जैसी किसी बात पर चर्चा नहीं हुई थी। विनय कटियार ने बताया, 'आडवाणी रात को अयोध्या पहुंचे। वह जानकी महल में रुके थे। क्योंकि वह मेरे नेता थे, इसलिए मैंने उन्हें डिनर पर अपने घर में आमंत्रित किया। हम लोगों ने सांकेतिक कारसेवा को लेकर चर्चा की। यहां तक हम लोगों ने यह भी तय किया कि बाबरी मस्जिद के पास कोई कारसेवा नहीं होगी।' कांग्रेस ने किया था षडयंत्र विनय कटियार ने कहा कि बाबरी मस्जिद का ढांचा कांग्रेस ने गिराया ताकि यूपी में बीजेपी की सरकार को गिरा सकें। उन्होंने कहा, 'भविष्य में किसी भी ...

बाबरी विध्वंस: दोबारा अपील की तैयारी, CBI से कहां चूक...इस केस में अब आगे क्या?

Image
अयोध्या/लखनऊ अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, कल्याण सिंह समेत सभी 32 आरोपियों को बाइज्जत बरी कर दिया। उधर, कोर्ट के फैसले को बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य जफरयाब जिलानी ने हाईकोर्ट में चुनौती देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने सबूतों को नजरअंदाज करते हुए फैसला दिया है। 28 साल चले इस केस में बुधवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने 2,300 पन्नों का फैसला दिया। अदालत में सीबीआई न तो अपने आरोप साबित कर पाई और न ही अपने गवाहों और साक्ष्यों की विश्वसनीयता। उधर, सीबीआई के वकील ललित सिंह का कहना है कि जजमेंट की प्रति सीबीआई हेडक्वॉर्टर भेजी जाएगी। वहां से जो परामर्श दिया जाएगा, उसी के अनुसार दोबारा अपील पर निर्णय लिया जाएगा यूं खारिज हुए सीबीआई के दावे सीबीआई ने नेताओं के अखबारों में छपे बयानों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बयानों को साजिश का आधार बनाया। कोर्ट ने कहा कि सीबीआई खुद मान रही है कि इन्हें वैरीफाई नहीं किया गया, विडियो भी एडिटेड थे, उनकी फॉरेंसि...

शिवराज के 2 मंत्रियों की कुर्सी पर है खतरा, दोनों ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी

Image
भोपाल एमपी में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। उससे पहले ही शिवराज के 2 मंत्रियों की कुर्सी पर खतरा है। ये दोनों मंत्री के करीबी हैं। जल संसाधन मंत्री और परिवहन मंत्री को उपचुनाव से पहले मंत्री पद छोड़ना पड़ सकता है। इस उपचुनाव में कुल 14 मंत्री मैदान में हैं। इनमें से कोई भी अभी विधायक नहीं हैं। दरअसल, कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद सीएम ने सीएम पद की शपथ ली थी। 21 अप्रैल को उन्होंने पहली बार कैबिनेट का विस्तार किया था। इसमें 5 मंत्रियों ने शपथ ली थी। 5 में 2 ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत थे। दोनों अभी विधायक नहीं हैं। नियम के अनुसार बिना विधायक बने कोई भी व्यक्ति 6 महीने तक ही मंत्री पद पर रह सकता है। 6 माह के अंदर उसे विधानसभा की सदस्यता लेनी होती है। 21 अक्टूबर को समय सीमा समाप्त वहीं, इस हिसाब से 21 अक्टूबर को दोनों मंत्रियों की समयसीमा समाप्त हो रही है। इस समयसीमा तक एमपी में उपचुनाव की प्रकिया पूरी नहीं होगी। ऐसे में दोनों को इस्तीफा देना पड़ सकता है। क्योंकि एमपी में उपचुनाव के लिए वोटिंग 3 नवंबर को है। 10 नवंबर को मतगणना होगी। सां...

पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव जीवित होते तो बाबरी फैसले पर जरूर मुस्कुराते!

Image
नई दिल्ली आज अगर पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव (PV Narsimha Rao) जिंदा होते तो बाबर विध्वंस केस में बुधवार को आए फैसले () से वो गदगद होते। उनकी खुशी की वजह विशेष सीबीआई अदालत का वह ऑब्जर्वेशन होता जिसमें जज एसके यादव ने कहा कि घटना पूर्वनियोजित नहीं थी। नरसिम्हा राव पर 6 दिसंबर, 1992 को हुए बाबरी विध्वंस की साजिश का साझीदार होने का आरोप लगा था। VHP और UP सरकार पर था भरोसा राव इस आरोप से बहुत दुखी थे जिसका इजहार उनके इस बयान में होता था कि उन्होंने विश्व हिंदू परिषद (VHP)और तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार के वादों पर भरोसा किया था जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट को भी शांतिपूर्ण आंदोलन का भरोसा दिलाया था। राव ने अपनी पुस्तक 'अयोध्या 6 दिसंबर, 1992' में विस्तृत आधिकारिक बातचीत और वीएचपी नेताओं के साथ चर्चाओं के रिकॉर्ड्स का हवाला दिया और कहा कि उन्होंने जो भी कदम उठाया, वो साफ-सुथरे मन से उठाया। तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दलों को हुआ जबर्दस्त फायदा हालांकि, उन्हें और उनकी कांग्रेस पार्टी को बाबरी विध्वंस की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी जबकि बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ही पार्टियों के प्रतिस्पर्ध...

बुलंदशहर: 13 साल की नाबालिग को घर से उठाकर रेप, आरोपी गिरफ्तार

Image
बुलंदशहर हाथरस की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी की यूपी के बुलंदशहर में रेप की घटना सामने आई है। किशोरी के साथ अपहरण के बाद दरिंदे ने रेप की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही आरोपी के घरवालों ने उसे फरार करवा दिया। पुलिस ने बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बुलंदशहर के ककोड थाना क्षेत्र में नाबालिग से रेप की घटना के आरोपी रिजवान को उसके गांव के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ककोड थाना क्षेत्र में एक रेप का मामला सामने आया था, जिसमें पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।इस मामले में पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया था। देर रात ककोड पुलिस ने आरोपी रिजवान को उसके गांव के करीब धर दबोचा। हाथरस गैंगरेप: पीड़ित का कहना है कि बुधवार रात अपने परिवार के लोगों के साथ वह घर के आंगन में सो रही थी। तभी घर की दीवार लांघकर रिजवान उर्फ पकौड़ी घर में आ धमका। उसने मुंह पर रुमाल सुंघाकर किशोरी को घर से उठाया। कुछ दूर एक ट्रक के पास आरोपी ने रेप की वारदात को अंजाम दिया। लड़की शोर न मचाए इसलिए दरिंदे ने उसक...

बाबरी विध्वंस: दोबारा अपील की तैयारी, CBI से कहां चूक...इस केस में अब आगे क्या होगा?

Image
अयोध्या/लखनऊ अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, कल्याण सिंह समेत सभी 32 आरोपियों को बाइज्जत बरी कर दिया। उधर, कोर्ट के फैसले को बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य जफरयाब जिलानी ने हाईकोर्ट में चुनौती देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने सबूतों को नजरअंदाज करते हुए फैसला दिया है। 28 साल चले इस केस में बुधवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने 2,300 पन्नों का फैसला दिया। अदालत में सीबीआई न तो अपने आरोप साबित कर पाई और न ही अपने गवाहों और साक्ष्यों की विश्वसनीयता। उधर, सीबीआई के वकील ललित सिंह का कहना है कि जजमेंट की प्रति सीबीआई हेडक्वॉर्टर भेजी जाएगी। वहां से जो परामर्श दिया जाएगा, उसी के अनुसार दोबारा अपील पर निर्णय लिया जाएगा यूं खारिज हुए सीबीआई के दावे सीबीआई ने नेताओं के अखबारों में छपे बयानों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बयानों को साजिश का आधार बनाया। कोर्ट ने कहा कि सीबीआई खुद मान रही है कि इन्हें वैरीफाई नहीं किया गया, विडियो भी एडिटेड थे, उनकी फॉरेंसि...

बाबरी विध्वंस: दोबारा अपील की तैयारी, CBI से कहां चूक...इस केस में अब आगे क्या होगा?

Image
अयोध्या/लखनऊ अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, कल्याण सिंह समेत सभी 32 आरोपियों को बाइज्जत बरी कर दिया। उधर, कोर्ट के फैसले को बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य जफरयाब जिलानी ने हाईकोर्ट में चुनौती देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने सबूतों को नजरअंदाज करते हुए फैसला दिया है। 28 साल चले इस केस में बुधवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने 2,300 पन्नों का फैसला दिया। अदालत में सीबीआई न तो अपने आरोप साबित कर पाई और न ही अपने गवाहों और साक्ष्यों की विश्वसनीयता। उधर, सीबीआई के वकील ललित सिंह का कहना है कि जजमेंट की प्रति सीबीआई हेडक्वॉर्टर भेजी जाएगी। वहां से जो परामर्श दिया जाएगा, उसी के अनुसार दोबारा अपील पर निर्णय लिया जाएगा यूं खारिज हुए सीबीआई के दावे सीबीआई ने नेताओं के अखबारों में छपे बयानों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बयानों को साजिश का आधार बनाया। कोर्ट ने कहा कि सीबीआई खुद मान रही है कि इन्हें वैरीफाई नहीं किया गया, विडियो भी एडिटेड थे, उनकी फॉरेंसि...

हर्ड इम्युनिटी की तरफ दिल्ली? विशेषज्ञ बोले- एंटीबॉडी नहीं टिक रहा, अब सीरो सर्वे की जरूरत नहीं

Image
नई दिल्ली दिल्ली में तीसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट चौंकाने वाली है। पिछले दो सर्वे में जहां एंटीबॉडी पाए गए लोगों में इजाफा हुआ था, वहीं तीसरे में यह कम हो गया है। यही वजह है कि एक्सपर्ट का कहना है कि अब दिल्ली में सीरो सर्वे की अहमियत कम हो गई है। इस रिपोर्ट के आधार पर संक्रमण के विस्तार का सही आकलन संभव नहीं है। एंटीबॉडी कम होने की वजह के बारे में डॉक्टर का कहना है कि जो लोग कोविड से ठीक हो रहे हैं, उनमें से कुछ में 2-3 महीने से ज्यादा एंटीबॉडी नहीं टिक रहा है यानी वह खत्म हो जा रहा है। यही वजह है कि सीरो सर्वे में एंटीबॉडी मिलने का प्रतिशत बढ़ने के बजाए कम हो गया है। विशेषज्ञ बोले, अब सीरो सर्वे का फायदा नहीं एम्स के कम्युनिटी मेडिसिन के डॉक्टर संजय राय ने बताया कि सीरो सर्वे संक्रमण के विस्तार का पता लगाने के लिए किया जाता है, जब संक्रमण शुरू होता है तब ऐसे सर्वे से फायदा है। अब इसका बहुत ज्यादा फायदा नहीं है। हम सभी जानते हैं कि संक्रमण कम्युनिटी स्तर पर पहुंच चुका है और अब इसे रोक पाना संभव नहीं है। दिल्ली के तीसरे सीरो सर्वे ने इस बात का संकेत दे दिया है कि इसका बहुत ज्यादा फा...

हर्ड इम्युनिटी की तरफ दिल्ली? विशेषज्ञ बोले- एंटीबॉडी नहीं टिक रहा, अब सीरो सर्वे की जरूरत नहीं

Image
नई दिल्ली दिल्ली में तीसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट चौंकाने वाली है। पिछले दो सर्वे में जहां एंटीबॉडी पाए गए लोगों में इजाफा हुआ था, वहीं तीसरे में यह कम हो गया है। यही वजह है कि एक्सपर्ट का कहना है कि अब दिल्ली में सीरो सर्वे की अहमियत कम हो गई है। इस रिपोर्ट के आधार पर संक्रमण के विस्तार का सही आकलन संभव नहीं है। एंटीबॉडी कम होने की वजह के बारे में डॉक्टर का कहना है कि जो लोग कोविड से ठीक हो रहे हैं, उनमें से कुछ में 2-3 महीने से ज्यादा एंटीबॉडी नहीं टिक रहा है यानी वह खत्म हो जा रहा है। यही वजह है कि सीरो सर्वे में एंटीबॉडी मिलने का प्रतिशत बढ़ने के बजाए कम हो गया है। विशेषज्ञ बोले, अब सीरो सर्वे का फायदा नहीं एम्स के कम्युनिटी मेडिसिन के डॉक्टर संजय राय ने बताया कि सीरो सर्वे संक्रमण के विस्तार का पता लगाने के लिए किया जाता है, जब संक्रमण शुरू होता है तब ऐसे सर्वे से फायदा है। अब इसका बहुत ज्यादा फायदा नहीं है। हम सभी जानते हैं कि संक्रमण कम्युनिटी स्तर पर पहुंच चुका है और अब इसे रोक पाना संभव नहीं है। दिल्ली के तीसरे सीरो सर्वे ने इस बात का संकेत दे दिया है कि इसका बहुत ज्यादा फा...

बाबरी पर आखिरी फैसलाः हाथ हिलाते हुए यूं कोर्ट पहुंचे आरोपी, देखें तस्वीरें

Image
6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद गिरने के बाद फैजाबाद में दो FIR दर्ज कराई गई थी। FIR नंबर 198 लाखों कार सेवकों के खिलाफ थी जबकि FIR नंबर 198 संघ परिवार के कार्यकर्ताओं समेत आडवाणी, जोशी, तत्कालीन शिवसेना नेता बाल ठाकरे, उमा भारती आदि के खिलाफ थी। 28 साल बाद आज बाबरी मस्जिद विध्वंस केस (Babri Demolition Case) में बड़ा फैसला आया। लखनऊ में विशेष सीबीआई अदालत ने कहा कि बाबरी मस्जिद गिराने के पीछे किसी की साजिश नहीं थी। विशेष जज एसके यादव ने अपने फैसले में सभी 32 आरोपियों को बाइज्जत बरी कर दिया। 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद गिरने के बाद फैजाबाद में दो FIR दर्ज कराई गई थी। FIR नंबर 198 लाखों कार सेवकों के खिलाफ थी जबकि FIR नंबर 198 संघ परिवार के कार्यकर्ताओं समेत आडवाणी, जोशी, तत्कालीन शिवसेना नेता बाल ठाकरे, उमा भारती आदि के खिलाफ थी। रामविलास वेदंती ने जताई खुशी फैसले से गदगद साक्षी महाराज उत्तर प्रदेश के उन्नाव लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद सा7ी महाराज ने फैसले का स्वागत किया। ब्रज भूषण सिंह बाबरी मस्जिद केस में फैसला सुनने के लिए साध्वी ऋतम्भरा, पवन पांडेय, रामजी गुप्त...

बाबरी विध्वंस मामले मामले में सभी 32 आरोपी बरी, जानें कोर्ट ने अपने फैसले में क्या कहा

Image
लखनऊ बाबरी विध्वंस केस में आरोपी सभी 32 आरोपियों को लखनऊ की सीबीआई अदालत ने बरी कर दिया। कोर्ट ने कहा कि विध्वंस की घटना पूर्व नियोजित नहीं थी और यह अचानक हुई थी। कोर्ट ने सीबीआई के कई साक्ष्यों को भी नहीं माना और 28 साल से चले आ रहे इस विवाद पर अपना फैसला सुना दिया। कोर्ट बोला- फोटो से कोई दोषी नहीं हो जाता फैसले के बाद कोर्ट के बाद बाहर आए वकीलों ने बताया कि कोर्ट ने कहा कि फोटो से कोई आरोपी नहीं हो जाता है। कोर्ट ने कहा कि किसी भी तरीके से विवादित ढांचा को गिराने का कोई भी प्रयास आरोपित व्यक्तियों ने नहीं किया था। कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर यह षडयंत्र आरोपित व्यक्तियों ने किया होता तो रामलला की मूर्तियों को वहां से पूर्व में ही हटा दिया जाता। कोर्ट ने कहा- अचानक हुई थी घटना कोर्ट ने यह भी कहा कि यह पूर्व नियोजित घटना नहीं थी बल्कि अचानक हुई थी। अदालत ने कहा कि जो साक्ष्य हैं वो सभी आरोपियों को बरी करने के लिए पर्याप्त हैं। कोर्ट ने सीबीआई के साक्ष्य पर भी सवाल उठाए। कोर्ट ने कहा कि SAP सील बंद नहीं थी और इसपर भरोसा नहीं किया जा सकता है। from Metro City news in Hindi, Metro C...

सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण, 400 किमी तक कर सकता है वार

Image
नई दिल्ली पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच भारत ने का परीक्षण किया है जो पूरी तरह सफल रहा है। ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की रेंज मारक क्षमता बढ़ाकर 400 किमी की गई और इस परीक्षण में यह बिल्कुल खरा उतरा। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने यह परीक्षण अपने पीजे-10 प्रॉजेक्ट की तहत की है। इस टेस्ट के लिए मिसाइल को देसी बूस्टर से लक्ष्य पर दागा गया। यह के एक्सटेंडेड रेंज वर्जन का दूसरा सफल परीक्षण है। दरअसल, पूर्वी लद्दाख में चीन की रोज नई पैंतरेबाजी और अतीत में उसकी धोखेबाजी की नीयत ने भारत को पूरी तरह सतर्क रहने की सीख दी है। यही वजह है कि चीन की ओर से मिलने वाली किसी प्रकार की चुनौती से निपटने के लिए चौतरफा रणनीति पर तेजी से काम हो रहा है। यहां तक कि भारत युद्ध की स्थिति से निपटने की तैयारी में जुट गया है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/33eG5VW

बाबरी पर आखिरी फैसलाः हाथ हिलाते हुए यूं कोर्ट पहुंचे आरोपी, देखें तस्वीरें

Image
6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद गिरने के बाद फैजाबाद में दो FIR दर्ज कराई गई थी। FIR नंबर 198 लाखों कार सेवकों के खिलाफ थी जबकि FIR नंबर 198 संघ परिवार के कार्यकर्ताओं समेत आडवाणी, जोशी, तत्कालीन शिवसेना नेता बाल ठाकरे, उमा भारती आदि के खिलाफ थी। 28 साल बाद आज बाबरी मस्जिद विध्वंस केस (Babri Demolition Case) में बड़ा फैसला आना वाला है। लखनऊ में विशेष सीबीआई अदालत का फैसला सुनने के लिए रामविलास वेदांती, साध्वी ऋतंभरा, साक्षी महाराज समेत कई आरोपी पहुंच चुके हैं। 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद गिरने के बाद फैजाबाद में दो FIR दर्ज कराई गई थी। FIR नंबर 198 लाखों कार सेवकों के खिलाफ थी जबकि FIR नंबर 198 संघ परिवार के कार्यकर्ताओं समेत आडवाणी, जोशी, तत्कालीन शिवसेना नेता बाल ठाकरे, उमा भारती आदि के खिलाफ थी। ब्रज भूषण सिंह बाबरी मस्जिद केस में फैसला सुनने के लिए साध्वी ऋतम्भरा, पवन पांडेय, रामजी गुप्ता, सहित कई आरोपी कोर्ट पहुंचे, विनय कटियार भी पहुंचे सीबीआई कोर्ट। राम विलास वेदांती और कैसरगंज भाजपा सांसद बृज भूषण सिंह भी सीबीआई कोर्ट पहुंचे। लल्लू सिंह फैजाबाद लोकसभा सीट से बीज...

ब्लॉगः नौकरशाही को जिम्मेदार बनाने की कवायद

स्वतंत्र भारत में नौकरशाही को सामंती सोच से अलग करके सेवाव्रती बनाने के लिए अनुच्छेद 310 के तहत उसे जो संरक्षण दिया गया, उस पर संविधान सभा में जोरदार बहस हुई थी। कुछ सदस्यों ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि भविष्य में इसका फायदा उठाकर नौकरशाही जनरुचि के कामों में बाधाएं खड़ी करने लगेगी। कुछ तपे-तपाए सदस्यों को इस व्यवस्था से लोकशाही की अवधारणा के ही खतरे में आने का डर था। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/34qd4pR

बाबरी केस: कोर्ट में नहीं मौजूद रहेंगे आडवाणी, जोशी और उमा, जानें क्या है कारण

Image
लखनऊ 28 साल बाद विध्वंस केस (Babri Demolition Case) में बड़ा फैसला आना वाला है। इस केस में बीजेपी के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani), मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar Joshi), उमा भारती (Uma Bharti) समेत 32 आरोपियों पर लखनऊ की सीबीआई अदालत फैसला सुनाएगी। कोर्ट ने सभी आरोपियों को कोर्ट में मौजूद रहने को कहा था लेकिन फिलहाल पांच आरोपी कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सकेंगे। बताया जा रहा है कि लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, रामचंद्र खत्री और सुधीर कक्कड़ सीबीआई कोर्ट में उपस्थित नहीं रहेंगे। पांचों आरोपियों की तरफ से उनके वकील कोर्ट में प्रार्थनापत्र दे सकते हैं। आडवाणी का स्वास्थ्य ठीक नहीं लालकृष्ण आडवाणी की उम्र 92 साल है। उम्र अधिक होने के कारण वह ठीक से चलने-फिरने में असमर्थ हैं। उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है। ऐसे में वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सकते हैं। उनके वकील कोर्ट में प्रार्थनापत्र दे सकते हैं। उमा भरती कोरोना पॉजिटिव इसलिए नहीं आ सकेगीं वहीं उमा भारती को बीते सोमवार को कोरोना वायरस पॉजिटिव मिला था। उनकी तबीयत खराब होने के बाद उन्हें ऋषिकेश के ए...

LIVE: बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में फैसला आज, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, हर अपडेट

Image
लखनऊ/अयोध्या 28 साल पहले अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस () मामले में बुधवार को फैसला आने जा रहा है। लखनऊ की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने आदेश जारी कर सभी आरोपियों को फैसले के दिन कोर्ट में मौजूद रहने को कहा है। इस मामले में पूर्व उप प्रधानमंत्री , मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती जैसे कई बड़े नेता आरोपी हैं। फैसले के मद्देनजर अयोध्या और लखनऊ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा चुके हैं। देखिए पल-पल की अपडेट्स- -कोर्ट ने सभी आरोपियों को उपस्थित होने का निर्देश दिया है। लेकिन लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, रामचंद्र खत्री और सुधीर कक्कड़ सीबीआई कोर्ट में उपस्थित नहीं रहेंगे। पांचों आरोपियों की तरफ से उनके वकील कोर्ट में प्रार्थनापत्र दे सकते हैं। आडवाणी और जोशी अधिक उम्र और खराब स्वास्थ्य की वजह से नहीं आ पाएंगे। वहीं उमा भारती कोरोना संक्रमित होने के बाद ऋषिकेश ऐम्स में भर्ती हैं। रामचंद्र खत्री हरियाणा के सोनीपत की जेल में एक दूसरे केस को लेकर बंद हैं, जिसके कारण उनकी भी उपस्थिति कोर्ट में नहीं हो सकती है। कारसेवक सुधीर कक्कड़ भी मौजूद नहीं रहेंगे। -CBI कोर्ट बाबरी विध्वंस मामले...

डाका डालकर भाग गए नेपाल, दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पार कर की गिरफ्तारी

Image
दरअसल, पश्चिमी दिल्ली के व्यापारी के घर अपराधियों ने डाका डाला और फरार हो गए। 25 सितंबर को दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी गई। पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले गुरुग्राम की एक एजेंसी के जरिए एक घरेलू नौकरानी को नियुक्त किया था। घटना के दिन नौकरानी ने घर की मालकिन को नशा खिला दिया और अपने सहयोगियों की मदद से घर में रखे गहने और नकदी उड़ा ले गई। भारत-नेपाल के रिश्तों में आई तल्खी के बीच दोनों देशों की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर कुछ अपराधियों को धर दबोचा। अपराधियों ने दिल्ली में लूट को अंजाम देकर भारत की सीमा पार कर ली थी। तब दिल्ली पुलिस ने नेपाल की सीमा में जाकर अपराधियों को पकड़ा और इस काम में नेपाल पुलिस ने दिल्ली पुलिस की भरपूर मदद की। दरअसल, पश्चिमी दिल्ली के व्यापारी के घर अपराधियों ने डाका डाला और फरार हो गए। 25 सितंबर को दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी गई। पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले गुरुग्राम की एक एजेंसी के जरिए एक घरेलू नौकरानी को नियुक्त किया था। घटना के दिन नौकरानी ने घर की मालकिन को नशा...