डाका डालकर भाग गए नेपाल, दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पार कर की गिरफ्तारी

दरअसल, पश्चिमी दिल्ली के व्यापारी के घर अपराधियों ने डाका डाला और फरार हो गए। 25 सितंबर को दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी गई। पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले गुरुग्राम की एक एजेंसी के जरिए एक घरेलू नौकरानी को नियुक्त किया था। घटना के दिन नौकरानी ने घर की मालकिन को नशा खिला दिया और अपने सहयोगियों की मदद से घर में रखे गहने और नकदी उड़ा ले गई।

भारत-नेपाल के रिश्तों में आई तल्खी के बीच दोनों देशों की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर कुछ अपराधियों को धर दबोचा। अपराधियों ने दिल्ली में लूट को अंजाम देकर भारत की सीमा पार कर ली थी। तब दिल्ली पुलिस ने नेपाल की सीमा में जाकर अपराधियों को पकड़ा और इस काम में नेपाल पुलिस ने दिल्ली पुलिस की भरपूर मदद की।


Delhi Crime News : डाका डालकर भाग गए नेपाल, दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पार कर की गिरफ्तारी

दरअसल, पश्चिमी दिल्ली के व्यापारी के घर अपराधियों ने डाका डाला और फरार हो गए। 25 सितंबर को दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी गई। पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले गुरुग्राम की एक एजेंसी के जरिए एक घरेलू नौकरानी को नियुक्त किया था। घटना के दिन नौकरानी ने घर की मालकिन को नशा खिला दिया और अपने सहयोगियों की मदद से घर में रखे गहने और नकदी उड़ा ले गई।



सीसीटीवी फुटेज, FB प्रोफाइल की पड़ताल
सीसीटीवी फुटेज, FB प्रोफाइल की पड़ताल

मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआईर दर्ज की और वेस्ट डीसीपी दीपक पुरोहित ने राजौरी गार्डन थाने के एसएचओ अनिल शर्मा के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम गठित की। टीम ने इलाके के सभी सीसीटीव फुटेज और संदिग्धों के फेसबुक प्रोफाइल खंगाले जबकि खुफिया सूचनाएं भी इकट्ठा किया जाने लगा। गूगल मैप की गहन पड़ताल से संदिग्धों के भागने के रास्ते की भी भनक लग गई।



नेपाली गैंग का हाथ होने की जानकारी
नेपाली गैंग का हाथ होने की जानकारी

तब पुलिस को पता चला कि यह नेपाली गैंग है जो सीमा पार करने की कोशिश कर रहा है। एक पुलिस ऑफिसर ने बताया, 'सब-इंस्पेक्टर अरविंद, हेड कॉन्स्टेबल विनोद और दूसरे पुलिसकर्मियों की एक टीम तुरंत भारत-नेपाल सीमा पर बनवासा भेज भेज दी गई।' दूसरी तरफ, सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों को भी गैंग की विस्तृत जानकारी दी गई।



दिल्ली पुलिस को मिली खुफिया जानकारी
दिल्ली पुलिस को मिली खुफिया जानकारी

तब तक पुलिस को खुफिया सूचना मिली कि संदिग्धों ने रास्ता बदलकर गौरीफैंटा बॉर्डर की तरफ रुख कर लिया जहां गैंग के एक आरोपी का घर है। स्पेशल टीम गौरफैंटा पहुंची और वहां पुलिस पोस्ट के स्टाफ को सारी घटना से वाकिफ कराया।



नेपाल पुलिस ने किया सहयोग
नेपाल पुलिस ने किया सहयोग

टीम को दो संदिग्धों मोहन और सुमित की पहचान कर ली लेकिन दोनों जंगल में भागकर सीमा पार कर ली। दिल्ली पुलिस की टीमों ने बॉर्डर पेट्रोल को अलर्ट किया और नेपाल की सीमा में घुस गए। इस दौरान दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कंचनपुर में नेपाली पुलिस से बात की और उन्होंने नेपाल सीमा में आकर आरोपियों को पकड़ने की मौखिक अनुमति दे दी।



नेपाल की सीमा में पकड़ाए दो अपराधी
नेपाल की सीमा में पकड़ाए दो अपराधी

नेपाल की सीमा में मोहन और सुमित दिल्ली पुलिस के हाथ लग गए और दोनों के पास से 440 ग्राम सोना जब्त किया गया। पूछताछ के बाद उन्होंने नौकरानी भावना उर्फ बिंदु उर्फ भावनेश्वरी और उसके साथी शिव भूल की पोल खोल दी। दोनों पुलिस को शिव के पास ले गए जो नेपाल में आसपास ही छिपा था। हालांकि, भावना हत्थे नहीं चढ़ पाई।



जहांगीरपुरी से मिला दो किलो सोना
जहांगीरपुरी से मिला दो किलो सोना

शिव ने पूछताछ में बताया कि डकैती का कुछ माल दिल्ली में रखा है। दिल्ली पुलिस ने राजौरी गार्डन पुलिस स्टेशन को इसकी जानकारी दी और जहांगीरपुरी के उस पते पर छापेमारी की गई। वहां से अन्य मूल्यवान वस्तुओं, कुछ दस्तावेजें के साथ-साथ दो किलो सोने का आभूषण मिला।





from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2G3s2tL

Comments

Popular posts from this blog

34 मुसाफिरों समेत बस हाईजैक, कहानी में आया नया ट्विस्ट

किसान संगठन ने सुप्रीम कोर्ट से की मांग, बदले जाएं मध्यस्थता कमिटी के सदस्य

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!