महाराष्ट्र में ट्रेन सर्विस को हरी झंडी, डिब्बावाला को भी इजाजत, ये होंगी शर्तें

मुंबई देश में अनलॉक 5 (Unlock 5) की गाइडलाइंस (Unlock 5.0 Guidelines) के तहत ट्रेन सेवाएं धीरे-धीरे शुरू की जा रही हैं। हालांकि महाराष्ट्र में 31 अक्टूबर तक लॉकडाउन को बढ़ाने फैसला लिया गया है। लेकिन ट्रेन सेवाओं को लेकर छूट दी गई है। राज्य की सीमा के अंदर चलने वाली ट्रेनों के फिर से संचालन की हरी झंडी मिल गई है। लोकल ट्रेन सेवाओं को 15 अक्टूबर से पूरी तरह से शुरू किया जा सकता है। महाराष्ट्र कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में बताया कि राज्य सरकार 15 अक्टूबर से लोकल ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करने की योजना पर गंभीरता से विचार कर रही है। शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे आदित्य के बयान की पुष्टि की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि Covid-19 प्रोटोकॉल को फॉलो किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। राज्य सरकार ने साथ ही रेलवे से लोकल ट्रेनों की सेवाओं को भी बढ़ाने की अपील की है, जिससे भीड़ की समस्या से बचा जा सके। इसी के साथ डब्बावाला को मुंबई की लोकल ट्रेन में इजाजत दे दी गई है। इसके लिए मुंबई पुलिस कमिश्नर से पहले क्यूआर कोड प्राप्त करना होगा। पुणे में लोकल ट्रेन सेवा बहाल कर दी गई हैं। असोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष तालेकर ने इसे 5 हजार डब्बावालाओं के लिए राहत भरा कदम करार दिया है। अभी तक मध्य रेलवे की तरफ से मुंबई से नासिक होते हुए मनमाड जाने वाली पचवटी एक्सप्रेस को ही स्पेशल इंटरसिटी सर्विस के तौर पर चलाया जा रहा था। इसके साथ ही दादर से सावंतवाडी रोड के बीच एक अन्य ट्रेन चल रही थी। लेकिन बुधवार को जारी नई गाइडलाइन के अनुसार- 'राज्य में ही शुरू होकर यहीं समाप्त हो जाने वाली सभी ट्रेन सेवाएं तत्काल प्रभाव से शुरू कर दी जाएंगी। इस दौरान सरकार की कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी होगा।' यह नई गाइडलाइन पुणे के लोगों के लिए भी राहत लेकर आई है। डेक्कन क्वीन, डेक्कन एक्सप्रेस, मुंबई-पुणे इंटरसिटी एक्सप्रेस, सह्याद्रि एक्सप्रेस, महालक्ष्मी एक्सप्रेस जैसी इंटरसिटी ट्रेनों के साथ ही पुणे क्षेत्र की लोकल सेवाएं भी शुरू हो सकेंगी। मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन में लागू होने वाले प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2GmHUXR

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी