Safety after Vaccination: वैक्सीन के बाद इन बातों का रखें ध्यान

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली वैक्सीन के लॉन्च होने से पहले से ही कई तरह की अफवाहें फैली हुई हैं। मगर, अब पूरे देश में एक करोड़ से भी अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। अब तक वैक्सीन सेफ पाया गया है। सोमवार से दिल्ली में भी बीमार और बुजुर्गों का वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है। एक्सपर्ट का कहना है कि किसी भी प्रकार का संशय हो, तो अपने डॉक्टर से बात करें, लेकिन किसी अफवाह पर विश्वास न करें। उनकी यह भी सलाह है कि वैक्सीन की डोज के बाद भी कोविड से बचने के तमाम उपायों का पालन करते रहें। आईसीएमआर के टास्क फोर्स के हेड डॉ. एन. के. अरोड़ा ने कहा कि वैक्सीनेशन से घबराएं नहीं, वैक्सीन पूरी साइंटिफिक प्रोटोकॉल के तहत तैयार की गई है। भले समय कम लगा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वैक्सीनेशन प्रोसेस से समझौता किया गया हो। अब तक जिस प्रकार के परिणाम आ रहे हैं, वे अच्छे संकेत हैं। मास्क से छुटकारा मिलेगा क्या? डॉक्टर के मुताबिक, फिलहाल मास्क से छुटकारा नहीं मिलेगा। अभी सावधानी बरतनी होगी। वैक्सीन से हर्ड इम्युनिटी विकसित होगी और वायरस का प्रसार रुक जाएगा, परंतु इसके लिए देश की 60 से 70 प्रतिशत जनसंख्या का वैक्सीनेशन करना होगा। इसमें महीनों लग सकते हैं। वैक्सीन अभी नई है, इसलिए यह भी नहीं पता कि इम्युनिटी कितने समय के लिए मिलेगी और जिन्हें वैक्सीन लग चुका है, क्या वे खुद बीमार हुए बिना दूसरों को संक्रमण दे सकते हैं या नहीं। कम से कम अभी के लिए तो मास्क पहनना अपनी और अपनों की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है। वैक्सीन से मिलेगी जीवनभर की सुरक्षा? एक्सपर्ट का मानना है कि अभी इसके बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी। अभी इतना पता है कि टीका लगने के कुछ हफ्तों बाद इम्युनिटी बिल्ड-अप होना शुरू होती है। लेकिन यह कितने दिन चलेगा अभी साफ नहीं है। हां, वैक्सीन आपको गंभीर कोरोना संक्रमण होने की संभावना को काफी हद तक कम कर देगी। दोनों डोज लेना जरूरी दो डोज में दी जाएगी। पहले डोज के 28 दिन बाद दूसरा डोज लगना है। दूसरे डोज के सात से दस दिनों के बाद वैक्सीन अपना काम शुरू कर देगी और एंटीबॉडी बन जाएगी। हल्के साइड इफेक्ट्स से डरें नहीं हर वैक्सीन का साइड इफेक्ट हमें यह बताता है कि वह काम कर रहा है। जिन वैक्सीन का हम दशकों से उपयोग करते आ रहे हैं, उसे लगवाने से हल्का बुखार, दर्द आदि होता है। उससे ही पता चलता है कि वैक्सीन ने अपना काम करना शुरू कर दिया है। यही वजह है कि मामूली बुखार से डरना नहीं चाहिए।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3dWaqhS

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी