CIU के नए चीफ बने मिलिंद काठे, NIA में भी कर चुके हैं काम, जानें पूरी डीटेल

मुंबईसचिन वझे की वजह से बदनाम हुई क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) में मंगलवार रात नए चीफ मिलिंद काठे की नियुक्ति हुई है। मुंबई क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार, मिलिंद बड़े डिटेक्शन अधिकारी हैं, लेकिन सचिन वझे जैसी लाइम लाइट और विवादास्पद जिंदगी से उलट लो-प्रफाइल ज्यादा रहते हैं। उन्होंने लंबे समय तक महाराष्ट्र एटीएस में काम किया। उन्होंने एनआईए में भी लंबी पारी खेली। CIU में ट्रांसफर होने से पहले तक मिलिंद काठे उस क्राइम ब्रांच यूनिट-दो से जुड़े थे, जिसके ज्यूरिडिक्शन में मुकेश अंबानी की एंटीलिया बिल्डिंग आती है। यहां 25 फरवरी को सचिन वझे ने जिलेटिन भरी स्कॉर्पियो पार्क अपने एक ड्राइवर के जरिए पार्क करवाई थी। उसके पीछे खड़ी इनोवा में खुद वझे बैठे थे। अपने ज्यूरिडिक्शन में होने की वजह से ऐसा कहा जाता है कि मिलिंद काठे ने भी क्राइम ब्रांच यूनिट-दो के अधिकारियों के साथ मिलकर इस केस की समानांतर जांच की थी। प्रसन्ना ने किया बेहतरीन काम सचिन वझे से पहले CIU के चीफ विनय घोरपडे थे। अंडरवर्ल्ड नेटवर्क के जानकार अजय सावंत, सचिन कदम और शशांक सांडभोर ने भी इस CIU में काफी समय तक काम किया। यह सारे अधिकारी तब के अडिशनल सीपी के. एम. प्रसन्ना की टीम का हिस्सा थे। ऐसा कहा जाता है कि अंडरवर्ल्ड, टेरर व अन्य संगीन अपराधियों की सात पीढ़ियों का डाटा प्रसन्ना की टीम ने CIU में जमा किया था। अंडरवर्ड में हमेशा ऐक्टिव रही CIU काफी लोगों का मानना है कि के.एम. प्रसन्ना ने अपनी CIU टीम से फील्ड ऑपरेशन भले ही कम करवाए हों, पर अंडरकवर ऑपरेशन में CIU हमेशा ऐक्टिव रही, इसलिए मुंबई में अंडरवर्ल्ड और आतंकवादियों दोनों की गतिविधियों को बहुत हद तक मॉनिटर भी किया जाता रहा और उसे कंट्रोल भी किया जाता रहा। कई कुख्यात अपराधियों को विदेश से प्रर्त्यपण करवाने में भी CIU ने मुंबई की दूसरी क्राइम ब्रांच यूनिट्स की बहुत मदद की। कभी CIU की हुआ करती थीं चार यूनिट किसी जमाने में मुंबई में चार सीआईयू हुआ करती थीं। फिलहाल, एक ही CIU बची है, जिसका ऑफिस मुंबई पुलिस मुख्यालय में है। सचिन वझे की वजह से एनआईए ने पिछले पखवाड़े पुलिस मुख्यालय में करीब 12 घंटे तक सर्च किया था। यह भी मुंबई पुलिस इतिहास में पहली बार हुआ कि किसी केंद्रीय एजेंसी ने यहां रेड डाली हो। एनआईए अब भी कर रही इनकी जांच अभी भी एनआईए की जांच के दायरे में पुलिस मुख्यालय के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज हैं, जहां आरोप है कि 19 से 21 फरवरी तक जिलेटिन वाली स्कॉर्पियो खड़ी थी, जिसे सचिन वझे का दावा था कि 17 फरवरी को विक्रोली से चोरी कर लिया गया था। यही नहीं, वह इनोवा गाड़ी भी पुलिस मुख्यालय में कई दिनों खड़ी रही, जिसमें खुद 25 फरवरी की रात को सचिन वझे एंटीलिया बिल्डिंग के बाहर बैठे थे और जिसमें बाद में स्कॉर्पियो का ड्राइवर भी बैठ गया था। ऐंटी एक्सटॉर्शन के चीफ बने योगेश चव्हाण CIU जितनी ही महत्वपूर्ण यूनिट ऐंटी एक्सटॉर्शन सेल भी है। इसी सेल में अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी से जुड़ा इनवेस्टिशन पिछले महीने हुआ था। ऐंटि एक्सटॉर्शन सेल का नया चीफ योगेश चव्हाण को बनाया गया है। उन्हें भी क्राइम ब्रांच व एटीएस में काम करने का लंबा अनुभव है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2PhUMn8

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी