पिता ने ही बच्चों की आइसक्रीम में मिला दी चूहा मारने की दवा! 1 की मौत

मुंबई मुंबई में एक शख्स ने कथित रूप से अपने तीन बच्चों की आइसक्रीम में चूहे मारने वाली दवा मिला दी। पुलिस ने बताया कि जहरीली आइसक्रीम का सेवन करने से एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि बाकी दोनों बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच जारी है। पांच साल के अलिशान अली मोहम्मद की मौत हो गई जबकि बाकी दोनों बच्चों- 7 साल की अलीना और 2 साल के अरमान- का इलाज चल रहा है। पुलिस ने कहा कि पिछले शुक्रवार को घरेलू विवाद के बाद शख्स ने यह कदम उठाया। हालांकि इसके पीछे क्या वजह थी, यह अभी स्पष्ट नहीं है। आरोपी की पत्नी ने पुलिस को इस वीभत्स घटना की जानकारी दी। घटना मुंबई के मानखुर्द उपनगर की है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी मोहम्मद अली नौशाद को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3A8Qy3P

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी