पुलिस भर्ती घोटाले में FIR झेली, फिर क्लीन चिट... कौन हैं यूपी के नए DGP मुकुल गोयल

लखनऊ यूपी के नए डीजीपी के लिए मुकुल गोयल के नाम पर मुहर लग गई है। मुकुल गोयल के लिए सबसे बड़ी चुनौती वर्ष 2022 की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव होंगे। राष्ट्रपति के वीरता पदक से सम्मानित मुकुल अगर अपने रिटायरमेंट तक डीजीपी रहे तो इस पद पर इतने लंबे समय तक तैनात होने का यह यूपी में रेकॉर्ड होगा। मुकुल गोयल फरवरी 2024 में रिटायर होंगे। भारतीय पुलिस सेवा में आने के बाद मुकुल गोयल ने नैनीताल में एएसपी के पद से नौकरी की शुरुआत की थी। इसके बाद उनको बरेली का एसपी सिटी बनाया गया था। मुकुल गोयल अमरोहा, जालौन, मैनपुरी, आजमगढ़, हाथरस, गोरखपुर, वाराणसी, सहारनपुर और मेरठ में पुलिस कप्तान के पद पर रहे। डीआईजी के पद पर प्रमोट होने के बाद वह कानपुर, आगरा, बरेली के डीआईजी रेंज रहे और बाद में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आईटीबीपी में चले गए। सपा सरकार में लंबा कार्यकाल नहीं रहा प्रतिनियुक्ति से लौटने पर मुकुल गोयल को बरेली जोन का एडीजी बनाया गया। उसके बाद उनको एडीजी रेलवे पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। सपा सरकार में उनको एडीजी कानून-व्यवस्था बनाया गया हालांकि यह कार्यकाल लंबा नहीं रहा और उनको हटाने के बाद ईओडब्ल्यू, रेलवे और सीबीसीआईडी में तैनाती दी गई। 2016 में उनका चयन फिर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए हुआ, इसके बाद वह बीएसएफ में आईजी बनाए और वहीं पर एडीजी के पद पर प्रोन्नत हो गए। मुकुल को वर्ष 2003 में राष्ट्रपति का वीरता पदक मिला था। इसी वर्ष उन्हें दीर्घ और सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से भी सम्मानित किया गया था। वर्ष 2012 में उन्हें विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक मिला। वर्ष 2020 में उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री के अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया। भर्ती घोटाले में हुई थी एफआईआर 2004 से 2006 में सपा सरकार के कार्यकाल में हुए पुलिस भर्ती घोटाले में भर्ती की प्रक्रिया में शामिल रहे मुकुल गोयल के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई थी। हालांकि ऐंटी करप्शन ब्यूरो की जांच में उन पर लगे आरोप सही नहीं पाए गए थे और उन्हें क्लीन चिट दे दी गई थी। उनसे जुड़े मुकदमे में एसीबी ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी। सादगी से विदा लेकर चले गए हितेश चंद्र अवस्थी उधर यूपी के निवर्तमान डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी की विदाई हो गई। शायद ही यूपी के किसी और डीजीपी ने इतनी सादगी से विदाई ली हो जैसे हितेश चंद्र अवस्थी ने ली। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने बुधवार को सेवानिवृत्त होने के बाद अपना पदभार एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार को सौंप दिया। उन्होंने कोरोना संकट की वजह से बिना किसी रैतिक परेड के सेवानिवृत्त होने का निर्णय लिया है। साफ छवि के ईमानदार अफसर हितेश चंद्र अवस्थी को कोरोना काल में पुलिस की मानवीय छवि उभारने और माफियाओं व अपराधियों के खिलाफ हुई सख्त कार्रवाई के लिए याद रखा जाएगा। उनके कार्यकाल में मुख्तार और अतीक जैसे माफियाओं समेत कई दुर्दांत अपराधियों की 1126 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियां या तो जब्त की गईं या उनके अवैध कब्जे से छुड़वाई गईं।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3qBpQfP

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी