बाराबंकी हादसे के बाद जगा प्रशासन, अब एक साल में पांच से ज्यादा चालान हुए तो बस का रद होगा परमिट
लखनऊऑल इंडिया व ऑल यूपी परमिट वाली बसों के अगर साल भर में पांच से अधिक चालान हुए तो उनके परमिट रद किए जाएंगे। इसको लेकर प्रमुख सचिव परिवहन की अध्यक्षता में शनिवार को हुई बैठक में नौ बिंदुओं पर कार्ययोजना तय की गई है। बैठक में परिवहन अफसरों के साथ एनएचएआई के अफसर भी शामिल थे। दूसरी ओर प्रमुख सचिव ने अफसरों को हिदायत दी है कि अब प्रदेश में अगर परमिट बगैर बस संचालित होती मिली जो जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी। बाराबंकी हादसे के बाद अलर्ट हुआ प्रशासन बाराबंकी बस हादसे के बाद शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अनधिकृत बस संचालन पर नाराजगी जाहिर की थी। सीएम के तेवर भांपने के बाद परिवहन विभाग के आला अफसरों ने प्रदेश भर के परिवहन अधिकारियों की विडियो कांफ्रेस के जरिए बिना परमिट और ओवरलोड सवारियों को ढोने वाली बसों के खिलाफ सख्ती करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिंह ने सबसे पहले अफसरों को सीएम की मंशा से अवगत कराया। इसके बाद उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर दिए गए सुझाव पर प्लान तैयार करके उसी आधार से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीते साल भर में जिन बसों के पांच से अधिक चालान हुए हैं उनके परमिट या तो सस्पेंड किए जाएं या फिर कैंसल। ज्यादा सवारियों पर बसें करें सीज प्रमुख सचिव ने कहा कि बसों में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने वाली बसों को सीज किया जाए। अगर पुलिस थानों में जगह न मिले तो परिवहन निगम के डिपो में बस खड़ी करा दी जाएं। बैठक में प्रमुख सचिव आरके सिंह के साथ परिवहन आयुक्त धीरज साहू, विशेष सचिव डा. एके मिश्र, एटीसी वीके सोनकिया, डिप्टी टीसी निर्मल प्रसाद व एमएल चौरसिया के अलावा एनएचएआई के परियोजना निदेशक एनएन गिरि और आरटीओ-एआरटीओ मौजूद रहे। बैठक में लिए गए अन्य प्रमुख निर्णयप्रदेश की सीमा में घुसने व निकलने के दौरान हो अनधिकृत बसों की चेकिंग। इंटरसेप्टर से ओवरस्पीड रोकने और ब्रेथ एनॉलाइजर से चेकिंग में तेजी लाना। कई-बार ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के रद किए जाएं डीएल। फिटनेस के दौरान हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट व बस बॉडी की विधिवत जांच जरूरी। एनएचएआई को हर 40 किमी पर पेट्रोलिंग, एंबुलेंस व रिकवरी यान उपलब्ध कराने के निर्देश। टॉल प्लाजा से गुजरने वाले ओवरलोड वाहनों की रोजाना सूची मांगी गई।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/37eArUQ
Comments
Post a Comment