फडणवीस की पत्नी संग दिख रहा शख्स ड्रग माफिया या कोई और? नवाब मलिक ने फिर फोड़ा बम

मुंबई महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेडे के बाद अब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस पर निशाना साधा है। मलिक ने एक फोटो शेयर करते हुए यह सवाल उठाया है आखिर बीजेपी और ड्रग पेडलर का क्या कनेक्शन है? नवाब मलिक ने जो फोटो शेयर की है, उसमें अमृता फडणवीस के साथ एक ड्रग्स पैडलर भी दिखाई पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक इस ड्रग पेडलर का नाम जयदीप चंदूलाल राणा है। जिसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जून 2021 को गिरफ्तार किया था। फिलहाल यह व्यक्ति जेल में है। अब इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करके यह सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर बीजेपी और ड्रग्स माफियाओं का क्या कनेक्शन है? नवाब मलिक ने भी इस तस्वीर को साझा करते हुए कहा कि आज इसी विषय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे और BJP की कथनी और करनी और उनके ट्रिक्स कनेक्शन के बारे में बातचीत करेंगे। मलिक ने क्रांति रेडेकर पर साधा निशाना नवाब मलिक ने यह भी आरोप लगाया कि मुंबई हाई कोर्ट में समीर वानखेड़े ने याचिका दायर कर मुंबई पुलिस पर अविश्वास जताने का काम किया है। अब उन्हें अपनी गिरफ्तारी का डर लग रहा है। इसलिए वह हाई कोर्ट की शरण में जा रहे हैं। नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडेकर का भी जिक्र किया। जिसमें उन्होंने एक पत्र ट्विटर के माध्यम से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखा है। नवाब मलिक ने कहा कि पत्र में क्रांति रेडेकर ने खुद को मराठी मुलगी बताते हुए उद्धव ठाकरे से मदद की गुहार लगाई है। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने क्रांति रेडेकर को घेरते हुए कहा कि मराठी अस्मिता की चादर ओढ़कर आप खुद को और परिवार को बचाने का जो प्रयास कर रही हैं, वह कामयाब नहीं होगा। आपको मालूम होना चाहिए कि आपके पति महाराष्ट्र को बदनाम करने वाले लोगों के साथ में मिलकर राज्य के खिलाफ साजिश कर रहे हैं। बेगुनाह लोगों को जेल में डाल रहे हैं,वसूली का रैकेट चला रहे हैं। इन सबके बावजूद आपको लगता है कि महाराष्ट्र सरकार आपकी मदद करें? 'तोता हैं वानखेड़े' नवाब मलिक ने यह भी कहा कि जिस तरह से जिन्न की जान एक तोते में होती है, उसी प्रकार से समीर वानखेड़े एक तोते की तरह हैं और जो राक्षसी सोच के लोग हैं, वह उनका समर्थन कर रहे हैं, बीजेपी भी उनका समर्थन कर रही है। उन्हें डर है कि अगर समीर वानखेड़े जेल में चले गए तो फिर उनके सारे काले कारनामों की पोल खुल जाएगी। इस तरह से उगाही का धंधा समीर वानखेड़े चला रहे हैं, इस बात का खुलासा हो जाएगा। इन्हीं तमाम बातों के मद्देनजर अब समीर वानखेड़े और उनके समर्थक हाई कोर्ट से गिरफ्तारी न होने और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3CAhZEb

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी