'बरसाती मेंढक...दलबदलू' सपा का दामन थामने वाले BSP विधायकों पर यूं भड़कीं माया

लखनऊ बीएसपी के 6 बागी विधायकों के सपा में शामिल होने पर पार्टी सुप्रीमो मायावती का गुस्सा फूटा है। मायावती ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विधायकों को बरसाती मेंढक बताया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आए दिन दल-बदलूओं का इस पार्टी से उस पार्टी में जाने का दौर शुरू हो गया है लेकिन इससे किसी भी पार्टी का जनाधार बढ़ने वाला नहीं है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को दलबदलुओं को ‘बरसाती मेंढक’ करार देते हुए ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा आम चुनाव नजदीक आने पर अब फिर से आए दिन दलबदलू लोगों के इस पार्टी से उस पार्टी में आने-जाने का दौर शुरू हो गया है किन्तु इससे किसी भी पार्टी का जनाधार बढ़ने वाला नहीं है, बल्कि इससे उन्हें हानि ही होगी। अतः बसपा के लोग ऐसे बरसाती मेंढकों को पार्टी से दूर ही रखें।' जनता सब समझती है- मायावती उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘केवल दलबदलू ही नहीं बल्कि बरसाती मेंढकों की तरह अनेक ऐसी पार्टियों के नाम भी लोगों को सुनने को मिल रहे हैं जिनके नाम अब तक देखने-सुनने को नहीं मिले थे। सत्ता लोलुपता के ऐसे खेल को जनता खूब समझती है और इससे उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। परिवर्तन अटल है।' बीएसपी से 6 विधायक सपा में हुए शामिलसपा जॉइन करने वाले बीएसपी विधायकों में असलम राईनी (श्रावस्ती, भिनगा), असलम अली चौधरी (हापुड़, ढोलना), मुज्तबा सिद्दीकी (प्रयागराज, प्रतापपुर), हाकिम लाल बिंद (प्रयागराज, हांडिया), हर गोविंद भार्गव (सीतापुर, सिधौली) और सुषमा पटेल (जौनपुर, मुंगरा बादशाहपुर) शामिल हैं।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3Bvo9nX

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी