चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77671875/photo-77671875.jpg)
लखनऊ उत्तर प्रदेश का विधानसभा मॉनसून सत्र इन दिनों चल रहा है। कोरोना वायरस के चलते पहली बार विधान सभा बदली नजर आई। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए प्रोटोकॉल बनाया गया। सत्र के सुरक्षित और सुचारू संचालन के लिए विधानसभा सचिवालय ने व्यवस्था की। कोरोना वायरस के चलते कई बदलाव किए गए। विधायकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठाया गया। इसके अलावा 60 साल से ऊपर के विधायकों को सत्र से बाहर रखा गया। चाय की जगह विधायकों को काढ़ा पीने के लिए दिया गया। सभी मास्क पहने नजर आए। कोरोना महामारी काल में हो रहा यह मॉनसून सत्र कई लिहाज से अन्य सत्रों से अलग दिखा। सबसे बड़े बदलाव यहां यह नजर आया कि विधायकों के बीच सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाया गया। इसके लिए एक पंक्ति की दो सीटों में एक विधायक बैठा, दूसरे में सफेद रंग की पट्टी लगाई गई ताकि उसमें कोई न बैठ सके। जिस सीट पर सफेद पट्टी लगाई गई ठीक उसके पीछे सीट पर दूसरे विधायक बैठे और आगे विधाय की पीछे सीट पर सफेद पट्टी लगाई गई। इस तरह विधायक जिग-जैग स्टाइल में बैठे नजर आए। मास्क लगाकर पहुंचे विधायक हर एक विधायक के चेहरे पर मास्क नजर आया। कुछ विधायक फेसशील्ट पहने भी नजर आए। विधायक एक दूसरे से रुककर बात भी कर रहे थे तो सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन करके। हर किसी का प्रयास था कि वह एक दूसरे से इतनी दूरी रखे कि अगर किसी तरह का संक्रमण सामने वाले को हो तो उससे वह प्रभावित न हों। 60 से ऊपर वाले रहे बाहर बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने स्पष्ट किया था कि 60 साल से अधिक आयु वाले सदस्य, असमर्थता से ग्रस्त महिला सदस्य या अस्वस्थ सदस्यों का सत्र में उपस्थिति होना अनिवार्य नहीं हैं। इसके लिए उन्हें लिखित या फोन के जरिए उनके कार्यालय में इसकी सूचना देनी होगी। सूचना मिलने के बाद वह उन सदस्यों की अनुपस्थिति समाप्त करवा देंगे। यानि, वह सत्र में गैरहाजिर नहीं माने जाएंगे। जिसके बाद 60 साल के ऊपर वाले विधायक सत्र में नहीं पहुंचे। नजर आए ये बदलाव: अगल-बगल बैठने वाले नेता सदन (सीएम) और संसदीय कार्यमंत्री दूर-दूर बैठे दिखे। पहली बार सत्र के दौरान विधानसभा की कैंटीन बंद रही। सभी विधायक एक-एक सीट छोड़ कर बैठे। टंडन हॉल में विधायकों के अलावा सभी का प्रवेश वर्जित रहा। विधायकों और मंत्रियों के लिए चाय और काढ़े की व्यवस्था टंडन हॉल में हुई। मंडप में प्रवेश के दौरान गेट पर भीड़ न हो, इसके लिए सदन के दो और द्वार खोले गए। विधान भवन के मुख्य गेट के साथ मंडप के प्रवेश गेटों पर स्कैनिंग और सैनिटाइजेशन किया गया। अध्यक्ष सहित सभी सदस्य और कर्मचारी मास्क लगाए नजर आए। विपक्ष के वेल में जाने पर प्रतिबंध रहा, अपनी सीट से बात रखी। पूर्व विधायकों सहित अन्य सभी के विधानसभा पास स्थगित रहे। पत्रकार दीर्घा की जगह तिलक हाल में मीडियाकर्मियों को बैठाया गया। कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव दिखाने के बाद ही विधायकों और मीडियाकर्मियों को प्रवेश मिला।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3l75MhV
Comments
Post a Comment