ओमीक्रोन का खौफ, मुंबई में 7वीं तक के स्कूलों का खुलना 15 दिन के लिए टला

मुंबई बृहनमुंबई महानगर पालिका यानी बीएमसी ने फिलहाल अपने सातवीं कक्षा तक के स्कूलों को खोलने के फैसले को 15 दिनों के लिए टाल दिया है। अब मुंबई शहर में 15 दिसंबर से छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोले जाएंगे। बीएमसी ने यह फैसला ओमिक्रोन के संभावित खतरे को देखते हुए लिया है। पहले इन स्कूलों को 1 दिसंबर से खोला जाना था। बीएमसी के शिक्षा अधिकारी राजू तड़वी ने बताया कि ओमिक्रोन वायरस काफी खतरनाक हो सकता है। ऐसे में स्कूल को शुरू करने के पहले अभिभावकों की मंजूरी लेना जरूरी है। साथ ही छोटे बच्चों को कोरोना संबंधी नियमों के पालन के बारे में समझाने को लेकर भी हमने यह फैसला लिया है। इन पंद्रह दिनों में हम बच्चों के अभिभावकों से संपर्क करके उनकी सहमति लेंगे। साथ ही उन्हें अपने बच्चों को कोरोना संबंधी नियमों के पालन को लेकर जागरूक करने का भी अनुरोध करेंगे। मुंबई में दस लाख स्कूल स्टूडेंट्स मुंबई शहर में कुल तीन हजार चार सौ बीस स्कूल हैं। जिनमें पहली से लेकर सातवीं तक के दस लाख पचास हजार स्टूडेंट्स हैं। वहीं इन स्कूलों में 60 हज़ार स्टाफ ड्यूटी करते हैं। फिलहाल 82 फीसदी स्कूल स्टाफ का टीकाकरण किया जा चुका है। BMC के इस फैसले के बाद स्कूल ऑफलाइन पढ़ाई का सपना देख रहे हैं छात्रों को 15 दिन का और इंतजार करना पड़ेगा। 'सरकार आदेश पर करे पुनर्विचार' कोरोना के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए सूचना फलक लगाने और विद्यार्थियों को सही तरीके से हाथ धोने का प्रशिक्षण देने का आदेश स्कूलों को दिया गया था। स्कूलों में केवल बगैर लक्षण वाले स्टाफ और अभिभावकों को प्रवेश मिलेगा। महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद के कार्यवाहक शिवनाथ दराडे ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का नए वैरिएंट मिलने के बाद सरकार को एक बार अपने आदेश पर पुनर्विचार करना चाहिए। नए वैरिएंट के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने के बाद 1 दिसंबर के बजाय 10 दिसंबर के बाद प्राथमिक स्कूलों को खुलने पर विचार करना चाहिए।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3D3yl7P

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी