बादल छाने और हवा चलने से बदला लखनऊ का मौसम, बारिश हुई तो और बढ़ेगी ठंड
लखनऊ राजधानी में बुधवार को मौसम बदलने की उम्मीद जताई जा रही है। मंगलवार को दिन में बादल छाए रहने और हवा चलने के कारण लोगों को सिहरन का अहसास हुआ। वहीं, बुधवार को मौसम विभाग ने बादल छाए रहने के आसार हैं। राजधानी के साथ-साथ प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबादी की आशंका है। अरब सागर में पश्चिमी विक्षोभ का असर अब दिखने लगा है। मौसम में आए बदलाव का असर ठंड बढ़ने के रूप में सामने आया है। राजधानी में मंगलवार को दिन का पारा 27.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार अगले दो-तीन दिन मौसम बदला रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश या बौछारें के आसार हैं। इस दौरान लखनऊ में भी बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी हो सकती है। बढ़ सकती है ठंड मौसम में आए बदलाव का असर ठंड बढ़ने के रूप में सामने आने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान विभाग के विशेषज्ञों की मानें तो न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ बारिश की भी भविष्यवाणी की गई है। मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि अगले दो दिनों में दिल्ली व एनसीआर से सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। बारिश के बाद तापमान नीचे जा सकता है। बारिश के बाद सुधरेगा हवा का स्तर मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ की ओर से कहा गया है कि अरब सागर में बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिा होगी। विभाग ने बताया कि राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में अगले सात दिन तक बारिश हो सकती है। कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होगी। बारिश के बाद हवा में प्रदूषण का स्तर नीचे जा सकता है। अभी प्रदेश के कई शहरों में हवा में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। ठंड की शुरू हुई तैयारी मौसम बदलने के बाद लगातार पारा नीचे गिर रहा है। राजधानी में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद की गई है। वहीं, मेरठ में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहा। इस प्रकार मेरठ सबसे अधिक ठंडा शहर रहा। राजधानी में ठंड के प्रभाव को देखते हुए तैयार किए गए 40 रैन बसेरा की स्थिति की जांच शुरू कर दी गई है। डीएम ने मंगलवार को इसका निरीक्षण किया।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3o9LkR9
Comments
Post a Comment