डॉक्टरों ने कहा, 'तेजी से फैल रहा है कोरोना, पर नहीं आ रही भर्ती होने की नौबत'
नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों और वेरिएंट को लेकर मैक्स के ग्रुप डायरेक्टर डॉक्टर संदीप बुद्धिराजा ने कहा कि यह सच है कि कोरोना के नंबर बढ़ रहे हैं, लेकिन अधिकतर मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही है। उन्होंने कहा कि कोविड पॉजिटिव और उसके लिए मरीजों का कॉल आना लगभग दोगुना हो गया है। लेकिन राहत की बात यह है कि मरीज अपने घर पर ही मैनेज हो रहे हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती नहीं होना पड़ रहा है। डॉक्टर बुद्धिराजा ने कहा कि अगर मैक्स के देशभर में सभी अस्पतालों की बात की जाए, तो दो हफ्ते पहले तक एडमिशन का औसत था 20 के आसपास था, वो अभी 40 से 45 हो गया है, यानी यह डबल है। लेकिन सबसे ज्यादा असर ओपीडी में देखा जा रहा है। मैक्स के पैन इंडिया अस्पताल के फिजिशियन, इंटरनल मेडिसिन के डॉक्टरों के पास औसतन रोज कॉल बढ़ गए हैं। हर डॉक्टर के पास विडियो कॉल आ रहे हैं, लोग एडवाइज ले रहे हैं। अधिकतर को तो बीमारी का पता भी नहीं चल रहा है, लेकिन जब उन्हें पता चलता है कि किसी फंक्शन में गए थे, कोई जानकार पॉजिटिव आया है, जो वो भी जांच करा लेते हैं। ऐसे लोग पॉजिटिव आ रहे हैं। इसके बाद वो विडियो कॉल से सलाह ले रहे हैं। लेकिन लक्षण इतने कम हैं कि उन्हें एडमिट करने की जरूरत नहीं पड़ रही है। डॉ. बुद्धिराजा ने कहा कि इस तरह के जो मरीज अभी आ रहे हैं, हमें नहीं पता कि वो ओमिक्रॉन के हैं या डेल्टा है। हमें दोनों वेरिएंट लग रहा है। लेकिन जब तक जीनोम टेस्ट नहीं हो, तो वेरिएंट का पता लगाना मुश्किल है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके सेंटर में अब तक जो ओमिक्रॉन के मरीज आए हैं, उनमें सभी माइल्ड ही हैं। हल्की खांसी, जुकाम, बदन दर्द यही हो रहा है। हालांकि, उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट ब्रेकथ्रू इंफेक्शन कर रहा है। इसलिए हमें अभी अलर्ट रहना है, बच्चों और बुजुर्गों में यह वेरिएंट कैसा बिहेव करता है, इसके लिए अभी और दो हफ्ते इंतजार करना होगा। बेहतर होगा कि लोग इसे गंभीरता से लें, लापरवाही न बरतें और अपना वैक्सीनेशन का डोज पूरा करें। वहीं पारस हॉस्पिटल के पल्मनोलॉजिस्ट डॉक्टर अरुणेश कुमार ने कहा कि कोविड अभी भी उन लोगों के लिए एक खतरा है, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है। कोविड का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन डेल्टा की तुलना में ज्यादा तेजी से फैल रहा है और संक्रमित कर रहा है। हालांकि वैक्सीन आपको संक्रमण से पूरी तरह से नहीं बचा सकती हैं, लेकिन यह आपको गंभीर बीमारी और अस्पताल में भर्ती होने से बचा सकती है। कोविड की लड़ाई में वैक्सीन प्रमुख हथियार है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3pJ86A5
Comments
Post a Comment