रहें तैयार! दिल्ली में ऑटो और काली-पीली टैक्सी में सफर होने वाला है महंगा
नई दिल्ली: दिल्ली में जल्द ही ऑटो और काली-पीली टैक्सी का सफर महंगा होने वाला है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गेहलोत ने किराए में मामूली बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। इस बढ़ोतरी के पीछे दिल्ली में पिछले 6 महीने के दौरान सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी और इसके चलते ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों की परेशानियां बड़ी वजह हैं। वहीं ऑटो-टैक्सी से जुड़े संगठन भी लगातार सरकार से राहत देने की मांग कर रहे हैं। आने वाले समय में कितनी होगी ऑटो और टैक्सी के किराए में बढ़ोतरी, आइए समझते हैं। from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/SsAQke6