मॉब लिंचिंग एनकाउंटर का नया रूप: कल्बे जवाद

लखनऊ देश के प्रमुख शिया धर्मगुरु और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य मौलाना ने देश में एक वर्ग विशेष के लोगों की पीट-पीटकर किए जाने की घटना की निंदा करते हुए इसके लिए की सजा के प्रावधान की मांग की है। मौलाना जवाद ने गुरुवार को जारी एक बयान में देश में 'मॉब लिचिंग' की बढ़ती घटनाओं की निंदा की और ऐसी वारदात के दोषियों को फांसी की सजा के प्रावधान की मांग की। उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग की ये घटनाएं एनकाउंटर का नया रूप हैं। पहले सरकार एनकाउंटर कराती थी और आज जनता को एनकाउंटर का अधिकार दे दिया गया है, यह दुखद है। ऐसी वारदात के मुजरिमों को एक-दो साल की कैद के बजाय फांसी की सज़ा होनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं पर काबू पाया जा सके। मौलाना ने कहा कि मॉब लिंचिंग की ऐसी घटनाओं से सरकार की बदनामी हो रही है। अक्सर मामूली नेता किस्म के लोग इस तरह की वारदात के लिए जिम्मेदार होते हैं। उन पर कार्रवाई जरूरी है। जवाद ने झारखंड में हाल में भीड़ की ज्यादती के कारण मारे गए तबरेज़ अंसारी की मौत पर अफसोस का इज़हार किया और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2NkQDgn

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी