बारिश से थमी मुंबई, कई ट्रेनें रद्द, कुछ डायवर्ट

मुंबई मुंबई में भारी बारिश की वजह से एक बार फिर लोगों की मुसीबत बढ़ गई है। कई जगह सड़कों पर जलभराव से बुरा हाल है तो कुछ इलाकों में लोगों के घरों में पानी भर गया है। इस बीच पालघर में रेलवे ट्रैक पर पानी जमा होने से रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं और कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। मुंबई और आस-पास के इलाकों में गुरुवार रात से जारी बारिश रविवार को दोपहर तक रुक-रुक कर होती रही। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिन भी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक मुंबई डिविजन के पालघर इलाके में रविवार रात को मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान 361 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं सुबह 4 बजे से 5 बजे के बीच एक घंटे के दौरान 100 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का या तो समय बदला गया है या उन्हें आंशिक रूप से रद्द किया गया है। वेस्टर्न रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं। इन ट्रेनों पर असर 12009 मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी के प्रस्थान का समय सुबह 6.30 बजे से एक घंटे आगे बढ़ाकर 7.30 किया गया है। 19023 MMCT-FZR- सुबह 7.25 की बजाए एक घंटे देरी से 8.25 पर प्रस्थान। 19015 MMCT-PBR- सुबह 8.20 की बजाए सुबह 9.20 पर प्रस्थान। 12471 BDTS-SVDK- सुबह 7.55 की बजाए सुबह 8.55 पर प्रस्थान। 12935 BDTS- ST- 1 जुलाई के लिए रद्द। वेस्टर्न रेलवे का कहना है कि मुंबई-वलसाड-सूरत सेक्शन पर कुछ ट्रेनों के रद्द होने की वजह से 14707 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, सूरत-मुंबई के बीच सभी स्टेशनों पर रुकेगी, जहां ट्रेन नंबर 12922 रुकती है। इसके साथ ही 22946 सौराष्ट्र मेल भी वलसाड-मुंबई के बीच उन सभी स्टेशनों पर रुकेगी, जहां वलसाड-मुंबई सेंट्रल ट्रेन रुकती है। इसके साथ ही करजात-लोनावाला सेक्शन पर एक मालगाड़ी के डीरेल होने की वजह से मुंबई-पुणे रूट की ट्रेनों पर असर पड़ा है। इस रूट पर कुछ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। बारिश से जगह-जगह जलभराव मुंबई में सोमवार सुबह को एक बार फिर भारी बारिश से बुरा हाल है। हिंदमाता, सायन,अंधेरी, कुर्ला, किंग सर्कल एरिया और चेंबूर इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई है, जिसके चलते कई जगहों पर जलभराव की वजह से काफी मुश्किल हो रही है। लोगों के घरों में पानी घुस गया है। इसके साथ ही ट्रैफिक पर भी असर पड़ा है। मौसम का अनुमान लगाने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक पिछले छह घंटों के दौरान (रात 11.30 बजे से सुबह 5.30 बजे तक) मुंबई में 63 मिमी बारिश दर्ज की गई है। दादर ईस्ट इलाके में बच्चों को घुटनों तक पानी से होते हुए स्कूल जाना पड़ा। सेंट्रल रेलवे का कहना है कि लो विजिबिलिटी की वजह से लोकल ट्रेनें थोड़ी देरी से चल रही हैं। मुंबई में 4 दिन में हुई महीने भर की बारिश लगभग 14 दिन की देरी से मुंबई पहुंचे मॉनसून के बाद जून महीने में होने वाली बारिश को लेकर शंका बनी हुई थी, लेकिन मुंबई और आस-पास के इलाकों में पिछले चार दिनों में महीने भर की पूरी बारिश कवर हो गई। शुक्रवार और शनिवार के बीच हुई मूसलाधार बारिश के चलते रविवार शाम तक जून महीने में होने वाली बारिश का न केवल कोटा पूरा हो गया, बल्कि तकरीबन 19 मिलीमीटर अतिरिक्त बारिश दर्ज हो गई। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 30 जून तक मुंबई शहर (कोलाबा) में 540 एमएम, जबकि उपनगर सांताक्रूज में 505 एमएम बारिश होती है। आंकड़ों के अनुसार, रविवार शाम 6 बजे तक उपनगर में 524 एमएम, जबकि शहर में 357 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी थी। गौरतलब है कि पूरे मॉनसून सांताक्रूज में 2,514 एमएम, जबकि कोलाबा में 2,203 एमएम बारिश होती है। अगर उपनगर के बारिश के आंकड़ों पर नजर डाले तो यह निर्धारित बारिश से अधिक है। महानगर में हुई मूसलाधार बारिश के चलते मुंबई को पानी सप्लाइ करने वाली झीलों में पानी का स्तर बढ़ा है, लेकिन पिछले साल की तुलना में अभी भी स्टॉक काफी कम है। द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह 6 बजे तक पानी आपूर्ति करने वाली झीलों में 6.06 प्रतिशत पानी इकट्ठा हो गया है, जो पिछले साल इस समय तक 20.33 प्रतिशत स्टॉक था। बारिश के समय होने वाली समस्याएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीएमसी आपदा प्रबंधन के अनुसार रविवार को भी शहर और उपनगर में कुल 39 जगहों पर पेड़ या टहनी गिरने के मामले सामने आए। इसमें से 17 मामले शहर के थे। इसके अलावा चार जगहों पर शॉर्ट सर्किट भी हुआ।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2Ypv4Mu

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी