G-20 में पीएम मोदी की मैराथन बैठकों का दौर

नई दिल्ली/ ओसाका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 बैठक में एक के बाद एक कई मीटिंग में हिस्सा लिया और इस दौरान उनका कार्यक्रम बहुत व्यस्त रहा। जी-20 बैठक में हिस्सा लेने के दौरान उन्होंने 9 द्विपक्षीय मीटिंग, 2 विशेष बैठक और एक ब्रिक्स बैठक में हिस्सा लिया। ब्रिक्स बैठक में पीएम मोदी ने व्यापार, आतंक के खिलाफ कार्रवाई, एनर्जी, जलवायु परिवर्तन और ईरान के हालात को देखते हुए समुद्री सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। मॉरिसन की सेल्फी की सोशल मीडिया पर चर्चा शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने 6 महत्वपूर्ण में हिस्सा लिया। इंडोनेशिया, ब्राजील, तुर्की, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर और चिली के शीर्ष नेताओं के साथ पीएम मोदी ने महत्वपूर्ण वार्ता की। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने इस मीटिंग के बाद पीएम मोदी के साथ एक सेल्फी भी सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसकी काफी चर्चा हुई। पीएम मोदी के लिए मॉरिसन ने 'कितना अच्छा है मोदी' लिखा, जिसके जवाब में मोदी ने उन्हें अपना मित्र बताया। पढ़ें: शनिवार का दिन रहा मैराथन मीटिंग्स का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कई मीटिंग में हिस्सा लिया। दिन की शुरुआत इंडोनेशिया के प्रेजिडेंट जोको विडोडो के साथ मीटिंग से शुरू हुई। आखिरी मुलाकात पीएम मोदी की ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन के साथ रही। विडोडो हाल ही में दूसरी बार चुनाव जीते हैं और दोनों शीर्ष नेताओं ने समुद्री सुरक्षा पर खास तौर से चर्चा की। इंडोनेशिया-भारत के बीच सहयोग बढ़ाने पर चर्चा विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने पीएम मोदी की इंडोनेशिया के प्रेजिडेंट से मुलाकात पर ट्वीट भी किया। कुमार ने लिखा, 'दोनों देशों के बीच जारी सहयोग को और मजबूत करने की दिशा में... व्यापार बढ़ाने को लेकर, निवेश, रक्षा, समुद्री सुरक्षा, अंतरिक्ष और इंडो-पैसेफिक क्षेत्र को लेकर अपना दृष्टिकोण साझा किया।' ब्राजील के प्रेजिडेंट से भी मिले पीएम पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो के साथ भी मुलाकात की। पीएम और ब्राजील के प्रेजिडेंट ने व्यापार, निवेश, कृषि, बायोफ्यूल जैसे मुद्दों को जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने को ध्यान में रखकर चर्चा की। रवीश कुमार ने इस मुलाकात को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि दोनों देशों ने कई क्षेत्रों में मजबूत और सक्रिय भागीदारी को ध्यान में रखकर चर्चा की।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2ZZuAgq

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी