भूस्खलन से 4 अगस्त तक रुकी अमरनाथ यात्रा

श्रीनगर खराब मौसम के कारण अगले चार दिन तक स्थगित रहेगी। ने खराब मौसम, पत्थरों के गिरने और भूस्खलन की चेतावनी जारी की है। इसके कारण अमरनाथ यात्रा चार अगस्त तक स्थगित रहेगी। इससे पहले बारिश और भूस्खलन की वजह से बुधवार को भी अमरनाथ यात्रा रोकी गई थी। (एसएएसबी) ने बताया, 'खराब मौसम, पत्थरों के गिरने और भूस्खलन के मद्देनजर खासतौर से जम्मू क्षेत्र में यात्रा निलंबित रहेगी।' उन्होंने बताया कि भारतीय मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया है जिससे जम्मू और श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग खासतौर से रामबन और बनिहाल के बीच भूस्खलन हो सकता है और पत्थर गिर सकते हैं। बारिश के कारण स्थिति और बिगड़ सकती है एसएएसबी के प्रवक्ता ने बताया कि हाल ही में भारी बारिश के कारण बालटाल से पहलगाम तक का रास्ता फिसलन भरा हो गया है और आने वाले दिनों में स्थिति और बिगड़ सकती है। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए एहतियाती कदम के तौर पर बुधवार को यात्रा निलंबित कर दी गई थी। मंगलवार को ही नया जत्था रवाना हुआ था गौरतलब है कि मंगलवार को ही दक्षिण कश्मीर स्थित अमरनाथ गुफा में दर्शन के लिए भगवती नगर आधार शिविर से 1 हजार 175 श्रद्धालुओं का नया जत्था रवाना हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि यह अब तक का सबसे छोटा जत्था था। अधिकारियों के मुताबिक, श्रद्धालुओं के इस जत्थे में 252 महिलाएं, दो बच्चे और 95 साधु-संत शामिल थे। बारिश-भूस्खलन के चलते श्रीनगर-जम्मू हाइवे बंद जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में बारिश संबंधी घटनाओं में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि भूस्खलन के बाद श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई। इससे पहले रविवार को यात्रा रद्द रहने के बाद सोमवार को बहाल हुई थी। सोमवार को 2,675 तीर्थयात्रियों का एक जत्था भगवती नगर यात्री निवास से घाटी के लिए दो सुरक्षा काफिले में रवाना हुआ था। बता दें कि 1 जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा 15 अगस्त (सावन पूर्णिमा) तक को संपन्न होनी है। समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2ZomeiF

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी