मिशन महाराष्ट्र: BJP में मेगा भर्ती, विपक्ष बेचैन
मुंबई विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के तामझाम के सामने विपक्ष नतमस्तक हो गया है। मंगलवार को इस्तीफा देने वाले चार विधायकों और एक पूर्व मंत्री सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस-एनसीपी के जन-प्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए। इसके बाद कांग्रेस और एनसीपी में घबराहट का माहौल है। बीजेपी में इस मेगा भर्ती के बीच महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। युवाओं को मिलेगा मौकाः कांग्रेस दूसरी ओर, महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने कहा कि इन नेताओं के बीजेपी में जाने से युवकों को अवसर मिलेंगे। कांग्रेस पार्टी नई पीढ़ी को पूरी ताकत देगी। बुधवार की सुबह दक्षिण मुंबई स्थित वानखेडे स्टेडियम के गरवारे क्लब में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील की उपस्थिति में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के करीबी एवं पूर्व मंत्री मधुकर पिचड, अकोले से उनके विधायक पुत्र वैभव पिचड, सातारा के विधायक शिवेंद्रराजे भोसले, ऐरोली से विधायक संदीप नाईक, नवी मुंबई मनपा के पूर्व महापौर सागर नाईक और एनसीपी की पूर्व महिला प्रदेशाध्यक्ष चित्रा वाघ आदि बीजेपी में शामिल हुए हैं। वडाला से कांग्रेस विधायक कालिदास कोलंबकर, महात्मा फुले की वंशज नीता होले एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी साहेबराव पाटील ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है। जिन-जिन क्षेत्रों के विधायक बीजेपी में शामिल हुए, उनके साथ उन क्षेत्रों के नगरसेवकों ने भी बड़ी संख्या में बीजेपी में प्रवेश किया। किसी तरह का लालच नहीं दिया वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने साफ किया कि बीजेपी ने किसी को लालच नहीं दिया है और न ही किसी तरह का डर दिखाकर पार्टी में शामिल किया है। उन्होंने कहा, 'एक बात और साफ करता हूं कि बीजेपी धर्मशाला नहीं है। हम लोग नेताओं को उनके कार्य, कर्तव्य व नेतृत्व पर विचार करने के बाद ही उन्हें पार्टी में शामिल करते हैं।' उन्होंने कहा कि बीजेपी में शामिल होने वाले लोग पद के लिए प्रवेश नहीं कर रहे हैं। इनमें से किसी नेता ने कोई पद नहीं मांगा है। इन नेताओं के पार्टी में शामिल होने से बीजेपी परिवार को मजबूती मिली है। एनसीपी नेता चित्रा वाघ के बीजेपी में शामिल होने पर उनके पास महिला नेतृत्व ही नहीं बचा है। कांग्रेस-एनसीपी में भगदड़ विधानसभा के चुनाव जैसे-जैसे करीब आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे बीजेपी और मजबूत होती जा रही है और कांग्रेस-एनसीपी कमजोर। विपक्ष के दोनों दलों के नेताओं में भगदड़ मची है। माना जा रहा है कि चुनाव आते-आते इन पार्टियों के कई और नेता बीजेपी और शिवसेना में शामिल हो सकते हैं। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने यह कहकर कांग्रेस-एनसीपी की चिंता बढ़ा दी है कि विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में इससे भी बड़ा प्रवेश होगा। एनसीपी से बीजेपी में आने वाले मधुकर पिचड ने कहा कि मुझे बीजेपी में आने का मार्ग राधाकृष्ण विखे पाटील ने दिखाया है। महाराष्ट्र के विकास के लिए जहां पूरा देश जा रहा है, वहां हम भी जाएंगे। बालासाहेब थोरात ने पवार से की मुलाकात महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोरात ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए बुधवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब एनसीपी के तीन विधायक और कांग्रेस का एक विधायक सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल हो गया। मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में थोरात ने कहा, पवार साहब गठबंधन के वरिष्ठ नेता हैं और हमने चुनावी तैयारियों पर चर्चा की। एमएनएस, कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन का हिस्सा बनेगी, यह पूछने पर उन्होंने कहा कि बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा नहीं की गई। थोरात ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे के फार्म्यूले पर विस्तार से जानकारी देने से इनकार कर दिया है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2OxabPi
Comments
Post a Comment