मुंबई: तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी
मुंबई मुंबई में अगले चार घंटों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की आशंका है। ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिलों में अगले चार घंटों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश हो सकती है। बता दें कि मुंबई मुंबई में बीते शुक्रवार रात से शुरू हुई बारिश का असर अभी तक कायम है। मुंबई और इसके उपनगर, ठाणे, पालघर और पुणे में एक जून से 24 जुलाई के बीच सामान्य औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है। बीते शुक्रवार और शनिवार को पड़ोसी ठाणे जिले में भारी वर्षा से कई क्षेत्रों में जलजमाव हो गया था। बारिश से ठाणे में दो की हुई थी मौत उधर, ठाणे के कलवा में लगातार बारिश के चलते एक मकान की दीवार ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई। इस दौरान क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन समिति की मदद से 19 लोगों का रेस्क्यू किया गया था। फंस गई थी महालक्ष्मी एक्सप्रेस इससे पहले बदलापुर और वांगणी के बीच चमटोली में ट्रैक पर पानी भरने के कारण महालक्ष्मी एक्सप्रेस फंस गई थी, जिसके यात्रियों को विभिन्न एजेंसियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला गया था।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2KepW8f
Comments
Post a Comment