पुलिसकर्मियों ने सेलिब्रेट किया आरोपी का जन्मदिन, सस्पेंड
मुंबई महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक आरोपी का पुलिस स्टेशन के अंदर जन्मदिन मनाना 5 पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया। पुलिस कमिश्नर संजय बर्वे ने मंगलवार रात इन सभी को सस्पेंड कर दिया। निलंबित पुलिसकर्मियों में 3 पुलिस निरीक्षक और 2 सिपाही हैं। इनके नाम- सचिन कोखरे, पंकज सेवाले, सुभाष घोसालकर, अनिल गायकवाड और मारुति जुमाडे हैं। इस घटना से जुड़े कुछ फोटो के वायरल होने के बाद इन सभी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई। फोटो में दिख रहा है कि अयान खान नामक आरोपी के जन्मदिन का केक पुलिस स्टेशन में काटा जा रहा है। इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी शामिल दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने तालियां बजाईं और आरोपी को केक खिलाया। होगी विभागीय जांच फोटो वायरल होने के बाद जब सोशल मीडिया पर की काफी आलोचना हुई, तो आला अधिकारियों ने डीसीपी अखिलेश सिंह को जांच के आदेश दिए। जांच में संबंधित पुलिसकर्मियों के स्टेटमेंट लिए गए और पुलिस स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज देखे गए। जिस आरोपी का जन्मदिन मनाया गया, उससे भी पूछताछ की गई। उसके बाद डीसीपी ने अपनी रिपोर्ट वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को भेजी। इसके बाद मंगलवार को जांच के घेरे में आए सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। अब इनके खिलाफ विभागीय जांच भी होगी। अयान खान नामक आरोपी, जिससे यह विवाद शुरू हुआ, उस पर पहले भी दो केस दर्ज हो चुके हैं। एक केस में सन 2010 में उसने एक लड़की का अपहरण किया था। बाद में संबंधित लड़की ने शिकायत वापस ले ली और अयान ने उससे शादी भी कर ली। दूसरे केस में उस पर मारामारी का मामला दर्ज हुआ था। बाद में पुलिस ने जांच की, तो वह केस झूठा पाया गया। पुलिस ने इस मामले में कोर्ट में समरी रिपोर्ट पेश की थी। पहले भी निलंबित हुए करीब 8 साल पहले चेंबूर के एक क्लब में अंडरवर्ल्ड ने क्रिसमस पार्टी आयोजित की थी। उसमें कई पुलिस वाले भी शामिल हुए थे। उस पार्टी का जब विडियो लीक हुआ था, तब भी कई पुलिस वाले निलंबित हुए थे।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2YCruOJ
Comments
Post a Comment