हाथ कटने की नौबत थी आज क्रिकेट खेलने को बेताब
मुंबई लगभग चार महीने पहले क्रिकेट के शौकीन प्रतीक जोशी (25) का बायां हाथ एक दुर्घटना में इतनी बुरी तरह जख्मी हो गया था कि उसे काटने की नौबत आ गई थी। लेकिन 16 बार सर्जरी और ढेर सारे धैर्य की बदौलत प्रतीक फिर से क्रिकेट के मैदान में उतरने की सोच रहे हैं। बात 1 अप्रैल की है जब प्रतीक घाटकोपर स्थित अपने घर लौट रहे थे कि वडाला ट्रक डिपो के पास एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में उनका हाथ बुरी तरह कुचल गया था, उनका काफी खून भी बह गया था। स्थानीय लोगों ने उन्हें एक नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों का विचार था कि प्रतीक के हाथ को काटना अंतिम उपाय है। 6 हफ्तों में हुए 16 ऑपरेशनलेकिन प्रतीक के परिवार ने उन्हें परेल के ग्लोबल हॉस्पिटल में शिफ्ट किया। अगले 6 हफ्तों में प्रतीक के कई ऑपरेशन हुए। डॉ. नीलेश जी सतभाई कहते हैं, 'हमें प्रतीक के 16 ऑपरेशन करने पड़े। इसमें हमें उनके पेट और जांघों से त्वचा और फैट लेकर हाथ में लगाना पड़ा जहां सॉफ्ट टिशू और खाल क्षतिग्रस्त हो गई थी।' आज प्रतीक काम पर वापस लौट आए हैं और अपने पिता के व्यापार में हाथ बटा रहे हैं। वह कहते हैं, 'डॉक्टरों का बहुत-बहुत धन्यवाद, उन्हीं की वजह से मैं फिर से अपने हाथ का इस्तेमाल कर पा रहा हूं।' अंग्रेजी में यह खबर पढ़ने के लिए करें
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2MmmICm
Comments
Post a Comment