मुंबईः झीलें लबालब, साल भर पीने के पानी की चिंता नहीं
मुंबई मुंबईकरों की अगले एक साल तक की चिंता लगभग खत्म हो गई है। 31 जुलाई को सुबह 6 बजे तक मुंबई की झीलों में स्टॉक 85.68% है, जबकि 2018 में 31 जुलाई तक 83.30% स्टॉक था। हालांकि, 2017 में इसी दिन तक यह स्टॉक 86.44% था। इस सीजन में पहली बार ऐसी स्थिति आई है कि स्टॉक पिछले साल के मुकाबले अधिक हुआ है। लगातार हुई बारिश ने झीलों के स्तर में तेजी से वृद्धि हुई है। 11 दिन में 32% स्टॉक जमा झीलों में पिछले 11 दिनों में 32 प्रतिशत स्टॉक जमा हुआ है। 21 जुलाई से 31 जुलाई के बीच स्टॉक तेजी से बढ़ा है। आंकड़ों के मुताबिक, 21 जुलाई को स्टॉक झीलों में स्टॉक 52.88% था, जो 31 जुलाई को बढ़कर 85.68% हो गया। यानी, कुल 11 दिन में स्टॉक में 32.8% की बढ़ोतरी हुई है। अपर वैतरणा में भी स्टॉक तेजी से बढ़ा अपर वैतरणा में पानी का स्टॉक काफी लंबे समय से धीमी गति से बढ़ रहा था, लेकिन दो दिनों में ही स्टॉक करीब 39% बढ़ गया। 29 जुलाई को अपर वैतरणा में स्टॉक 43.72% था जो कि 31 जुलाई को बढ़कर 62.65% हो गया। मुंबई को पानी आपूर्ति करने वाली झीलों में से चार भर चुकी हैं। सर्वाधिक 50 प्रतिशत पानी देने वाली भातसा का भी स्टॉक 84 प्रतिशत के पार पहुंच चुका है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2YB1dnN
Comments
Post a Comment