Posts

Showing posts from August, 2019

डेंगू के खिलाफ महाअभियान: केजरी ने किया घर का निरीक्षण

Image
नई दिल्ली डेंगू के खिलाफ दिल्ली सरकार का महाअभियान हर रविवार डेंगू पर वार आज से शुरू हो गया है। एक बार फिर मुख्यमंत्री ने दिल्ली की जनता से अपील की है कि वो अगले 10 हफ्ते तक, 10 बजे, 10 मिनट के लिए समय निकालें और जांच कर खुद व लोगों को डेंगू से बचाएं। इसके लिए केजरीवाल ने खुद अपने घर की जांच करते हुए तस्वीरें भी शेयर की हैं। केजरीवाल ने पत्नी संग घर में जांच की। तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मेरे परिवार ने आज घर की जांच की, देखा कि कहीं भी पानी जमा हुआ न हो। परिवार को डेंगू से बचाने का यह सबसे बेहतर तरीका है। मुझे खुशी है दिल्लीवासी इसमें हिस्सा ले रहे हैं।' बता दें इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट कर आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से इसकी अपील की थी। लिखा था कि आज अपने गली, मोहल्ले में हर घर में जाकर सबको इस अभियान के बारे में बताएं। रविवार को सभी कार्यकर्ता 10 बजे अपने घर की चेकिंग करें। अपने घर की चेकिंग करने के बाद कल अपने गली, मोहल्ले में हर घर में जाकर पूछें कि क्या उन्होंने चेकिंग की? दिल्ली सरकार का यह अभियान जनता को डेंगू की बीमारी से बचाना ह...

डेंगू के खिलाफ महाअभियान: केजरी ने किया घर का निरीक्षण

Image
नई दिल्ली डेंगू के खिलाफ दिल्ली सरकार का महाअभियान हर रविवार डेंगू पर वार आज से शुरू हो गया है। एक बार फिर मुख्यमंत्री ने दिल्ली की जनता से अपील की है कि वो अगले 10 हफ्ते तक, 10 बजे, 10 मिनट के लिए समय निकालें और जांच कर खुद व लोगों को डेंगू से बचाएं। इसके लिए केजरीवाल ने खुद अपने घर की जांच करते हुए तस्वीरें भी शेयर की हैं। केजरीवाल ने पत्नी संग घर में जांच की। तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मेरे परिवार ने आज घर की जांच की, देखा कि कहीं भी पानी जमा हुआ न हो। परिवार को डेंगू से बचाने का यह सबसे बेहतर तरीका है। मुझे खुशी है दिल्लीवासी इसमें हिस्सा ले रहे हैं।' बता दें इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट कर आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से इसकी अपील की थी। लिखा था कि आज अपने गली, मोहल्ले में हर घर में जाकर सबको इस अभियान के बारे में बताएं। रविवार को सभी कार्यकर्ता 10 बजे अपने घर की चेकिंग करें। अपने घर की चेकिंग करने के बाद कल अपने गली, मोहल्ले में हर घर में जाकर पूछें कि क्या उन्होंने चेकिंग की? दिल्ली सरकार का यह अभियान जनता को डेंगू की बीमारी से बचाना ह...

चंद्रयान-2 लैंडिंग, 2 छात्रा को PMO से खास बुलावा

Image
महासमुंद/लखनऊ छत्तीसगढ़ के केंद्रीय स्कूल में पढ़ने वालीं नौवीं की छात्रा का चयन उन 60 छात्रों में हुआ है, जो के साथ चंद्रयान-2 की लैंडिंग के गवाह बनेंगे। वह इन दिनों बेसब्री से 7 सितंबर का इंतजार कर रही हैं जिस दिन चंद्रयान 2 चंद्रमा की सतह पर उतरेगा। छत्तीसगढ़ के महासमुंद में रहने वालीं सृजल पर पूरे राज्य को गर्व है। इसी तरह लखनऊ के दिल्ली पब्लिक स्कूल में कक्षा 10 में पढ़ने वालीं राशि वर्मा भी पूरे यूपी से एकमात्र ऐसी छात्रा हैं जो इस गौरव पल की साक्षी बनेंगी। सृजल और राशि ने इसके लिए एक स्पेस क्विज को क्लियर किया। सृजल बताती हैं कि जैसे ही उन्हें स्पेस क्विज के बारे में पता चला वह तन्मयता से इसकी तैयारी में जुट गईं। उन्होंने बताया, 'यह मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। मैं इसके लिए अपने पैरंट्स व टीचर को थैंक्स कहूंगी जिन्होंने मुझे इस टेस्ट को क्लियर करने के लिए तैयार किया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि पीएम नरेंद्र मोदी से मिलना मेरे लिए कभी संभव होगा।' सृजल ने आगे बताया, 'मैं प्रधानमंत्री से मिलने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि वह एक साथ इतने सारे...

चंद्रयान-2 लैंडिंग, 2 छात्रा को PMO से खास बुलावा

Image
महासमुंद/लखनऊ छत्तीसगढ़ के केंद्रीय स्कूल में पढ़ने वालीं नौवीं की छात्रा का चयन उन 60 छात्रों में हुआ है, जो के साथ चंद्रयान-2 की लैंडिंग के गवाह बनेंगे। वह इन दिनों बेसब्री से 7 सितंबर का इंतजार कर रही हैं जिस दिन चंद्रयान 2 चंद्रमा की सतह पर उतरेगा। छत्तीसगढ़ के महासमुंद में रहने वालीं सृजल पर पूरे राज्य को गर्व है। इसी तरह लखनऊ के दिल्ली पब्लिक स्कूल में कक्षा 10 में पढ़ने वालीं राशि वर्मा भी पूरे यूपी से एकमात्र ऐसी छात्रा हैं जो इस गौरव पल की साक्षी बनेंगी। सृजल और राशि ने इसके लिए एक स्पेस क्विज को क्लियर किया। सृजल बताती हैं कि जैसे ही उन्हें स्पेस क्विज के बारे में पता चला वह तन्मयता से इसकी तैयारी में जुट गईं। उन्होंने बताया, 'यह मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। मैं इसके लिए अपने पैरंट्स व टीचर को थैंक्स कहूंगी जिन्होंने मुझे इस टेस्ट को क्लियर करने के लिए तैयार किया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि पीएम नरेंद्र मोदी से मिलना मेरे लिए कभी संभव होगा।' सृजल ने आगे बताया, 'मैं प्रधानमंत्री से मिलने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि वह एक साथ इतने सारे...

गोवा का 'शापित' गांव, शादी से डरती हैं लड़कियां

Image
मडगांव के चंदोर गांव में दुलहनों को लेकर लोगों के बीच में एक अजीब काफी प्रचलन में है। बताया जाता है कि प्राचीन काल में की एक रानी ने गांव की सभी बहुओं को विधवा हो जाने का शाप दिया था। गांव के लोग आज भी इस शाप पर यकीन करते हैं और इससे डरते हैं। जानकारी के मुताबिक, शाप की ही वजह से गांव में कोई अपनी बेटी की शादी नहीं करना चाहता। इस वजह से गांव के कई युवा विस्थापित होकर दूसरे शहरों में रहने लगे हैं। चंदोर गांव की लोककथाओं के मुताबिक, यह किस्सा कदंबा साम्राज्य से संबंधित है। इसके मुताबिक, 16 अक्टूबर 1345 की आधी रात के वक्त होनवर के नवाब जमाल-उद-दीन ने गोवापुरी (वर्तमान गोवा वेल्हा) और चंदरपुर (चंदोर) पर एक साथ हमला बोल दिया था। कदंबा साम्राज्य की गद्दी संभालने वाले युवा राजा सिरियादेव की नई-नई शादी हुई थी। युद्ध के दौरान राजा का कत्ल कर दिया गया था और उनके साथ ही कदंबा परिवार के सभी पुरुष सदस्यों की हत्या कर दी गई थी। महिलाओं ने भी नदीं में कूदकर अपनी जान दे दी थी बताया जाता है कि इसके बाद महल की सभी महिलाओं ने भी नदीं में कूदकर अपनी जान दे दी थी। उस वक्त राजा सिरियादेव की नवविवाहिता र...

चंद्रयान-2 लैंडिंग, 2 छात्रा को PMO से बुलावा

Image
महासमुंद/लखनऊ छत्तीसगढ़ के केंद्रीय स्कूल में पढ़ने वालीं नौवीं की छात्रा का चयन उन 60 छात्रों में हुआ है, जो के साथ चंद्रयान-2 की लैंडिंग के गवाह बनेंगे। वह इन दिनों बेसब्री से 7 सितंबर का इंतजार कर रही हैं जिस दिन चंद्रयान 2 चंद्रमा की सतह पर उतरेगा। छत्तीसगढ़ के महासमुंद में रहने वालीं सृजल पर पूरे राज्य को गर्व है। इसी तरह लखनऊ के दिल्ली पब्लिक स्कूल में कक्षा 10 में पढ़ने वालीं राशि वर्मा भी पूरे यूपी से एकमात्र ऐसी छात्रा हैं जो इस गौरव पल की साक्षी बनेंगी। सृजल और राशि ने इसके लिए एक स्पेस क्विज को क्लियर किया। सृजल बताती हैं कि जैसे ही उन्हें स्पेस क्विज के बारे में पता चला वह तन्मयता से इसकी तैयारी में जुट गईं। उन्होंने बताया, 'यह मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। मैं इसके लिए अपने पैरंट्स व टीचर को थैंक्स कहूंगी जिन्होंने मुझे इस टेस्ट को क्लियर करने के लिए तैयार किया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि पीएम नरेंद्र मोदी से मिलना मेरे लिए कभी संभव होगा।' सृजल ने आगे बताया, 'मैं प्रधानमंत्री से मिलने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि वह एक साथ इतने सारे...

'हमारी गली में कैसे आया' कहकर युवक को पीटा, मौत

'हमारी गली में कैसे आया' कहकर युवक को पीटा, मौत

बिहार: MLA की दबंगई, हड़ताल पर डॉक्टर

Image
नालंदा बिहार के नालंदा जिले में सदर अस्‍पताल के डॉक्‍टर हड़ताल पर चले गए हैं। उन्‍होंने अस्‍थावां के पर डराने-धमकाने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि यह विवाद शनिवार को एक पार्टी कार्यकर्ता के पोस्‍टमॉर्टम को लेकर हुआ। अस्‍पताल की डेप्‍युटी सुपरिंटेंडेंट ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मामले की जांच करवाने और एमएलए के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सदर अस्‍पताल की डेप्‍युटी सुपरिंटेंडेंट डॉ. कृष्‍णा का कहना था, 'शनिवार को जेडीयू एमएलए जितेंद्र कुमार ने एक सिविल सर्जन को एक जेडीयू कार्यकर्ता के पोस्‍टमॉर्टम को लेकर धमकाया था। इसके बाद से डॉक्‍टरों ने काम करने से इनकार कर दिया है।' सिविल सर्जन को भी 'निष्क्रिय' बताया डॉ. कृष्‍णा के अनुसार, जेडीयू एमएलए ने घटना के समय ड्यूटी पर मौजूद डॉ. पवन कुमार को पोस्‍टमॉर्टम करने से रोक दिया और उन्‍हें वहां से हटा दिया। जब सिविल सर्जन अस्‍पताल पहुंचे तो एमएलए ने उनके साथ भी बदसलूकी की और कहा, 'सिविल सर्जन अपना काम करने में सक्षम नहीं हैं उन्‍हें हटा देना चाहिए।' 'जबरन नैचरल डेथ घोषित कराना चाह रहे थे' नालंदा सदर ...

घोटाला: पूर्व मंत्री को 7 साल जेल, 100cr जुर्माना

Image
मुंबई महाराष्ट्र के धुले जिले की सत्र अदालत ने कई करोड़ रुपये के 'घरकुल' आवास घोटाले में पूर्व मंत्रियों और को दोषी ठहराया है। अदालत ने दोनों पूर्व मंत्रियों को क्रमश: सात साल और पांच साल जेल की सजा सुनाई। इसके साथ ही सुरेश जैन पर कोर्ट ने 100 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया। मामले में 46 अन्य आरोपियों को तीन से सात साल तक की सजा सुनाई गई। विशेष न्यायाधीश सृष्टि नीलकंठ ने 29 करोड़ रुपये के आवासीय परियोजना घोटाले के मामले में नेता सुरेश जैन को सात साल की सजा सुनाई और उन पर 100 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। जैन जब गृह मंत्री थे तब हुआ घोटाला 1990 के दशक में जब वह गृह राज्य मंत्री थे, तब यह घोटाला हुआ था। देवकर को पांच साल की सजा सुनाई गई, जबकि शेष 46 दोषियों को तीन से सात साल की जेल की सजा मिली। आरोपियों में जैन और देवकर के अलावा नगर निगम के कुछ पूर्व पार्षद और अधिकारी शामिल हैं। सभी 48 आरोपी पुलिस हिरासत में अदालत के फैसला सुनाने के तुरंत बाद अदालत में मौजूद सभी 48 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। जैन को मार्च 2012 में गिरफ्तार किया गया। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने से...

स्विस बैंक में किसका पैसा? आज से नहीं होगा राज

Image
नई दिल्ली में जमा भारतीयों के पैसों की जानकारी अब गोपनीय नहीं रहेगी। आज से गोपनीयता का दौर समाप्त होने जा रहा है और इसके साथ ही भारतीयों के स्विस बैंक खातों से पर्दा उठने जा रहा है। भारतीयों के स्विस बैंक खातों की जानकारी रविवार से भारत के कर विभाग के पास होगी। भारत और स्विट्जरलैंड के बीच बैंकिंग सूचनाओं के स्वतः आदान-प्रदान के समझौते के प्रभावी होने के साथ भारतीयों के स्विस बैंक खातों पर से रहस्य का पर्दा उठ जाएगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने कालेधन से लड़ाई के खिलाफ इस कदम को काफी अहम करार दिया है। बोर्ड ने कहा है कि सितंबर से 'स्विस बैंक से जुड़ी गोपनीयता' का दौर समाप्त हो जाएगा। सीबीडीटी आयकर विभाग के लिए नीतियां बनाता है। सीबीडीटी ने कहा है कि सूचना आदान प्रदान की यह व्यवस्था शुरू होने के ठीक पहले भारत आए स्विट्जरलैंड के एक प्रतिनिधिमंडल ने 29-30 अगस्त के बीच राजस्व सचिव ए. बी. पांडेय, बोर्ड के चेयरमैन पी. सी. मोदी और बोर्ड के सदस्य (विधायी) अखिलेश रंजन के साथ बैठक की। स्विट्जरलैंड के अंतरराष्ट्रीय वित्त मामलों के राज्य सचिवालय में कर विभाग में उप प्रमुख निकोल...

दिल्ली: मच्छरों का खात्मा करेगी यह टर्मिनेटर ट्रेन

Image
नई दिल्ली रेलवे ट्रैक के आस-पास पनप रहे मच्छरों के खात्मे के लिए साउथ दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (SDMC) और नॉर्थन रेलवे ने मिलकर प्लान बनाया है। इसमें स्पेशल 'टर्मिनेटर ट्रेन' चलाई गई है। शुक्रवार को इसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लॉन्च किया गया। ट्रेन में क्या खास इस ट्रेन में डिब्बे नहीं है। प्लेटफॉर्म काफी नीचा है, जिनपर दो हाई प्रेशर वाले ट्रक खड़े हैं। इन ट्रकों का काम मच्छरमार दवाई को स्प्रे करना है। ट्रेन 20 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलेगी। एक साइकल में यह ट्रेन 150 किलोमीटर का सफर तय करेगी। एसडीएमसी की मेयर सुनीता कांगड़ा ने बताया कि इस ट्रेन की मदद से चिकनगुनिया, डेंगू आदि जैसी बीमारियों को फैलने से रोका जा सकेगा। ये ट्रेन अपने ट्रैक के दोनों साइड 50-60 मीटर तक दवाई स्प्रे करेगी। from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2PFMhSi

अयोध्या: 25 दिन में आधी सुनवाई, फैसला जल्द!

Image
नई दिल्ली राजनीतिक रूप से संवेदनशील अयोध्या मामले में हिंदू पक्ष की दलीलें पूरी होने से अब नवंबर के महीने में का अंतिम फैसला आने की संभावना बढ़ गई है। आपको बता दें कि 2.77 एकड़ राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद की जमीन के मालिकाना हक को लेकर कानूनी लड़ाई पिछले 70 वर्षों से चल रही है। शुक्रवार को हिंदू पार्टियों ने अपनी दलीलें पूरी कर लीं, जिन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट ने विवादित जमीन का दो-तिहाई हिस्सा दिया था। मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 6 अगस्त से शुरू हुई थी और अब मुस्लिम पक्ष सोमवार से अपनी दलीलें रखेगा। ऐसे में देखें तो पिछले 25 दिनों में आधी सुनवाई पूरी हो गई तो उम्मीद लगाई जा रही है कि फैसला जल्द आ सकता है। अब तक चीफ जस्टिस , जस्टिस एसए बोबडे, डीवाई चंद्रचूड, अशोक भूषण और एस. अब्दुल नजीर की बेंच ने कम समय में रामलला, निर्मोही अखाड़ा, ऑल इंडिया राम जन्मस्थान पुनरुर्त्थान समिति, हिंदू महासभा के दो धड़े, शिया वक्फ बोर्ड और गोपाल सिंह विशारद के कानूनी उत्तराधिकारी (दिसंबर 1949 में बाबरी मस्जिद के भीतर मूर्तियां स्थापित किए जाने के बाद 1951 में पहला मुकदमा किया था) की दलीलें सुनीं। बें...

महाराष्ट्र: केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट, 10 की मौत

Image
धुले महाराष्‍ट्र के धुले जिले में एक केमिकल फैक्‍ट्री में सिलिंडर फटने से 10 लोगों की मौत हो गई, जबक‍ि 22 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है। मरने वालों की संख्‍या बढ़ सकती है। घटना के समय केमिकल फैक्‍ट्री में कम से कम 100 लोग काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि अभी भी 70 लोग फैक्‍ट्री के अंदर फंसे हुए हैं। पुलिस ने बताया कि विस्‍फोट में कई लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को स्‍थानीय अस्‍पताल में भर्ती कराया जा रहा है। विस्‍फोट इतना भीषण था कि काफी दूर तक उसकी आवाज सुनी गई। सिलिंडर विस्‍फोट से कंपनी को भी काफी नुकसान पहुंचा है। घटनास्‍थल पर राहत और बचावकर्मी पहुंच गए हैं और मलबे को निकालने का काम जारी है। (देखें ) पुलिस ने बताया कि विस्‍फोट के समय फैक्‍ट्री में 100 लोग काम कर रहे थे। यह फैक्‍ट्री शिरपुर तालुका के वघाडी गांव में स्थित है। बताया जा रहा है कि घटना सुबह 9:45 बजे हुई। एक वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'प्रथमदृष्‍टया ऐसा लग रहा है कि कई सिलिंडरों में विस्‍फोट हुआ है। अब तक 8 लोगों के शव निकाले ...

कश्मीर पर अब पाक सेना प्रमुख की चेतावनी

Image
इस्लामाबाद से 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री लगातार जम्मू-कश्मीर को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। इस बीच वहां के सेना प्रमुख जनरल ने भी अब कश्मीर राग अलापा है। बाजवा ने कहा है कि कश्मीर में बिगड़ते हालात क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा हैं। पाकिस्तानी सेना द्वारा जारी एक संक्षिप्त बयान के अनुसार, जनरल बाजवा गुजरांवाला कोर मुख्यालय में गए थे। यहां पर उन्होंने संचालनात्मक तैयारी के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान जनरल बाजवा ने कहा कि कश्मीर में बिगड़ते हालात क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा हैं। बता दें कि इससे पहले पाक पीएम ने भी कश्मीर मुद्दे को फिर उछालते हुए शुक्रवार को देश के नाम संबोधन में इस्लामिक कार्ड खेला। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के खिलाफ भी नाराजगी जताई। इतना ही नहीं उन्होंने दुनिया को चेताते हुए अप्रत्यक्ष रूप से भारत-पाक के बीच युद्ध की भी चेतावनी दी। संयुक्त राष्ट्र पर भी बरसे इमरान अपने संबोधन में इमरान ने कहा, 'मुसलमानों पर जब भी अत्याचार होता है तो संयुक्त राष्ट्र शांत रहता है। पाक पीएम ने इस्लामिक कार्ड चलते हुए कहा कि यदि कश्मी...

असम: NRC ल‍िस्‍ट जारी, 19 लाख हुए बाहर

Image
गुवाहाटी असम सरकार ने (NRC) की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्‍ट में 19 लाख लोग अपनी जगह नहीं बना पाए हैं। एनआरसी के राज्‍य समन्‍वयक प्रतीक हजारिका ने बताया कि कुल 3,11,21,004 लोग इस लिस्‍ट में जगह बनाने में सफल हुए हैं। उन्‍होंने कहा कि एनआरसी की फाइनल लिस्‍ट से 19,06,657 लोग बाहर हो गए हैं। एनआरसी बाहर से किए गए लोगों को अब तय समय सीमा के अंदर विदेशी न्यायाधिकरण के सामने अपील करनी होगी। सुप्रीम कोर्ट ने 31 अगस्‍त तक एनआरसी की अंतिम सूची जारी करने की अंतिम समय सीमा तय की थी। एनआरसी लिस्‍ट को बनाने की प्रक्रिया 4 साल पहले शुरू हुई थी और सरकार ने तय समय के भीतर यह सूची जारी कर दी है। फाइनल लिस्‍ट को वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है। कुल 3,30,27,661 लोगों ने एनआरसी में शामिल करने के लिए आवेदन दिया था। इसमें से 3,11,21,004 को एनआरसी में जगह दी गई। बता दें कि इस प्रकाशन से भारतीय नागरिकों की पहचान के साथ ही बांग्लादेश के अवैध प्रवासियों की भी पहचान होगी। इससे पहले जब मसौदा एनआरसी प्रकाशित हुआ था, तब 40.7 लाख लोगों को इससे बाहर रखा गया था, जिस पर देशभर में काफी विवाद हुआ था। राजनीतिक द...

BJP में शामिल होंगे राणे, पार्टी विलय पर पेच

Image
मुंबई के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे 1 सितंबर को में शामिल हो जाएंगे। राणे ने गुरुवार को खुद इस बात की घोषणा की है। हालांकि उनकी पार्टी का विलय बीजेपी में होगा या नहीं, इसको लेकर पेच फंसा हुआ है। राणे ने महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष पार्टी बनाई है जो फिलहाल एनडीए का हिस्सा है। नारायण राणे के बीजेपी में शामिल होने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'नारायण राणे बीजेपी के करीबी हैं। अब सिर्फ इस बात पर फैसला होना बाकी है कि उनकी पार्टी का भी हमारे साथ विलय होगा या नहीं। अंतिम निर्णय शिवसेना के साथ बातचीत के बाद लिया जाएगा।' बता दें कि कांग्रेस छोड़ने के बाद राणे को बीजेपी के समर्थन से राज्यसभा में चुना गया। राणे ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा, 'मैं सोलापुर में एक सितंबर को बीजेपी में शामिल हो जाऊंगा, जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक रैली संबोधित करेंगे।' बीजेपी सूत्रों के अनुसार, एनसीपी विधायक राणा जगजीतसिंह पाटिल और सातारा सांसद उदयनराजे भोसले भी जल्द ही पार्टी में शामिल होंगे। from India News: इंडिया न्यूज़, India Ne...

BJP में शामिल होंगे राणे, पार्टी विलय पर फंसा पेच

Image
मुंबई के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे 1 सितंबर को में शामिल हो जाएंगे। राणे ने गुरुवार को खुद इस बात की घोषणा की है। हालांकि उनकी पार्टी का विलय बीजेपी में होगा या नहीं, इसको लेकर पेच फंसा हुआ है। राणे ने महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष पार्टी बनाई है जो फिलहाल एनडीए का हिस्सा है। नारायण राणे के बीजेपी में शामिल होने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'नारायण राणे बीजेपी के करीबी हैं। अब सिर्फ इस बात पर फैसला होना बाकी है कि उनकी पार्टी का भी हमारे साथ विलय होगा या नहीं। अंतिम निर्णय शिवसेना के साथ बातचीत के बाद लिया जाएगा।' बता दें कि कांग्रेस छोड़ने के बाद राणे को बीजेपी के समर्थन से राज्यसभा में चुना गया। राणे ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा, 'मैं सोलापुर में एक सितंबर को बीजेपी में शामिल हो जाऊंगा, जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक रैली संबोधित करेंगे।' बीजेपी सूत्रों के अनुसार, एनसीपी विधायक राणा जगजीतसिंह पाटिल और सातारा सांसद उदयनराजे भोसले भी जल्द ही पार्टी में शामिल होंगे। from Metro City news in Hindi, Metro Cit...

BJP में शामिल होंगे राणे, पार्टी विलय पर फंसा पेच

Image
मुंबई के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे 1 सितंबर को में शामिल हो जाएंगे। राणे ने गुरुवार को खुद इस बात की घोषणा की है। हालांकि उनकी पार्टी का विलय बीजेपी में होगा या नहीं, इसको लेकर पेच फंसा हुआ है। राणे ने महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष पार्टी बनाई है जो फिलहाल एनडीए का हिस्सा है। नारायण राणे के बीजेपी में शामिल होने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'नारायण राणे बीजेपी के करीबी हैं। अब सिर्फ इस बात पर फैसला होना बाकी है कि उनकी पार्टी का भी हमारे साथ विलय होगा या नहीं। अंतिम निर्णय शिवसेना के साथ बातचीत के बाद लिया जाएगा।' बता दें कि कांग्रेस छोड़ने के बाद राणे को बीजेपी के समर्थन से राज्यसभा में चुना गया। राणे ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा, 'मैं सोलापुर में एक सितंबर को बीजेपी में शामिल हो जाऊंगा, जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक रैली संबोधित करेंगे।' बीजेपी सूत्रों के अनुसार, एनसीपी विधायक राणा जगजीतसिंह पाटिल और सातारा सांसद उदयनराजे भोसले भी जल्द ही पार्टी में शामिल होंगे। from Metro City news in Hindi, Metro Cit...

दिल्ली में बसे घुसपैठिए, यहां भी लागू हो NRC: मनोज तिवारी

Image
नई दिल्ली असम में सरकार द्वारा जारी राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) पर दिल्ली में भी राजनीति शुरू हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस कदम की तारीफ करते हुए दिल्ली में भी इसे लागू करवाने की बात कही है। बता दें कि शनिवार को असम सरकार ने एनआरसी की फाइनल लिस्ट जारी की है। इसपर बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि इसकी दिल्ली में भी जरूरत है। उन्होंने कहा, 'दिल्ली में भी एनआरसी की जरूरत है क्योंकि यहा स्थिति खतरनाक होती जा रही है। घुसपैठिए जो यहां बस गए हैं वे सबसे खतरनाक हैं। हम इसे यहां (दिल्ली) भी लागू करेंगे।' पढ़ें: बता दें कि असम सरकार ने जो एनआरसी की फाइनल लिस्ट जारी की है उसमें 19 लाख लोगों का नाम नहीं है। मतलब उन्हें एक तरीके से विदेशी या भारत का नागरिक नहीं माना गया है। एनआरसी की फाइनल लिस्‍ट में 3,11,21,004 लोग जगह बनाने में सफल हुए हैं। एनआरसी लिस्‍ट को बनाने की प्रक्रिया 4 साल पहले शुरू हुई थी और सरकार ने तय समय के भीतर यह सूची जारी कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने 31 अगस्‍त तक एनआरसी की अंतिम सूची जारी करने को कहा था। from Metro City...

दिल्ली में बसे घुसपैठिए, यहां भी लागू हो NRC: मनोज तिवारी

Image
नई दिल्ली असम में सरकार द्वारा जारी राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) पर दिल्ली में भी राजनीति शुरू हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस कदम की तारीफ करते हुए दिल्ली में भी इसे लागू करवाने की बात कही है। बता दें कि शनिवार को असम सरकार ने एनआरसी की फाइनल लिस्ट जारी की है। इसपर बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि इसकी दिल्ली में भी जरूरत है। उन्होंने कहा, 'दिल्ली में भी एनआरसी की जरूरत है क्योंकि यहा स्थिति खतरनाक होती जा रही है। घुसपैठिए जो यहां बस गए हैं वे सबसे खतरनाक हैं। हम इसे यहां (दिल्ली) भी लागू करेंगे।' पढ़ें: बता दें कि असम सरकार ने जो एनआरसी की फाइनल लिस्ट जारी की है उसमें 19 लाख लोगों का नाम नहीं है। मतलब उन्हें एक तरीके से विदेशी या भारत का नागरिक नहीं माना गया है। एनआरसी की फाइनल लिस्‍ट में 3,11,21,004 लोग जगह बनाने में सफल हुए हैं। एनआरसी लिस्‍ट को बनाने की प्रक्रिया 4 साल पहले शुरू हुई थी और सरकार ने तय समय के भीतर यह सूची जारी कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने 31 अगस्‍त तक एनआरसी की अंतिम सूची जारी करने को कहा था। from Metro City...

NIA को फोन कर कहा, 'मुंबई में बड़ा होने वाला है'

Image
मुंबई दिल्ली का एक युवक मुंबई पहुंचा और यहां से राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी (एनआईए) को फोन किया। 22 वर्षीय शुभम पाल ने एनआईए से कहा कि कल (शनिवार) मुंबई में 'कुछ बड़ा' होने वाला है। नंबर को ट्रेस करते हुए मुंबई की क्राइम ब्रांच यूनिट इलेवन ने शुक्रवार को गोरेगांव (पूर्व) में नेस्को आईटी पार्क के पास एक इलाके में पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक के मोबाइल पर पुलिस को संदिग्ध डाटा मिला है। वह एक कॉमर्स का छात्र है और उनके पर्वतारोहण उपकरण बेचने का व्यापार करते हैं। शुभम दिल्ली से मुंबई पहुंचा था और यहां उसने एक लॉज में कमरा बुक किया था। पुलिस ने बताया कि हमने मामले को गंभीरता से लिया। आगे की जांच के लिए शुभम को वनराइ पुलिस को सौंप दिया गया है। पठान ने कहा कि इस तरह की कॉल करने के पीछे का मकसद जांच के दायरे में है। शुभम के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज कर उसका बयान दर्ज कर लिया गया है। इधर पुलिस क्राइम ब्रांच की टीमें रेलवे स्टेशन, होटल, लॉज और मॉल सहित विभिन्न भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सर्च अभियान चला रही हैं। धमकी देने के बाद काट दिया फोन पुलिस ने बताया कि शुभम ने 2...

NIA को फोन कर कहा, 'मुंबई में बड़ा होने वाला है'

Image
मुंबई दिल्ली का एक युवक मुंबई पहुंचा और यहां से राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी (एनआईए) को फोन किया। 22 वर्षीय शुभम पाल ने एनआईए से कहा कि कल (शनिवार) मुंबई में 'कुछ बड़ा' होने वाला है। नंबर को ट्रेस करते हुए मुंबई की क्राइम ब्रांच यूनिट इलेवन ने शुक्रवार को गोरेगांव (पूर्व) में नेस्को आईटी पार्क के पास एक इलाके में पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक के मोबाइल पर पुलिस को संदिग्ध डाटा मिला है। वह एक कॉमर्स का छात्र है और उनके पर्वतारोहण उपकरण बेचने का व्यापार करते हैं। शुभम दिल्ली से मुंबई पहुंचा था और यहां उसने एक लॉज में कमरा बुक किया था। पुलिस ने बताया कि हमने मामले को गंभीरता से लिया। आगे की जांच के लिए शुभम को वनराइ पुलिस को सौंप दिया गया है। पठान ने कहा कि इस तरह की कॉल करने के पीछे का मकसद जांच के दायरे में है। शुभम के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज कर उसका बयान दर्ज कर लिया गया है। इधर पुलिस क्राइम ब्रांच की टीमें रेलवे स्टेशन, होटल, लॉज और मॉल सहित विभिन्न भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सर्च अभियान चला रही हैं। धमकी देने के बाद काट दिया फोन पुलिस ने बताया कि शुभम ने 2...

फ्लैट का सपना दिखा 700 से ठगे 7 करोड़, तीन साल बाद अरेस्ट

फ्लैट का सपना दिखा 700 से ठगे 7 करोड़, तीन साल बाद अरेस्ट

डूटा: 5वीं बार आया लेफ्ट, राजीब रे प्रेजिडेंट

डूटा: 5वीं बार आया लेफ्ट, राजीब रे प्रेजिडेंट

असम: NRC से बचे? पर नहीं कम होंगी मुसीबतें

Image
गुवाहाटी असम के लोगों का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार आज खत्‍म होने जा रहा है। बीजेपी के नेतृत्‍व वाली राज्‍य सरकार राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) की 'अंतिम' सूची जारी करने जा रही है। सूची आने से पहले लोगों की सांसें थमी हुई हैं। एनआरसी की अंतिम सूची आने से ठीक पहले शुक्रवार को राज्‍य सरकार ने कहा कि अभी आधा ही काम पूरा हुआ है और हमने 'विदेशियों की पहचान करने और उन्‍हें बाहर करने' के लिए एक अतिरिक्‍त व्‍यवस्‍था पर काम करना शुरू कर दिया है। असम के वित्‍त मंत्री और बीजेपी राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्‍य ने कहा, 'अब इस बात पर बहस का कोई बिंदु नहीं है कि कौन सूची में अंदर है और कौन बाहर होगा। (सूची में) जिन लोगों को बाहर रखा जाएगा, वे न तो भारतीय होंगे और न ही विदेशी। केवल प्राधिकरण ही इसे बता सकेंगे। अंतिम संख्‍या प्राधिकरण मुहैया कराएंगे और हमने अभी इस पर फोकस कर रखा है।' शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने तब से ही एनआरसी को 'एक राष्‍ट्रीय दस्‍तावेज' के रूप में देखना बंद कर दिया है, जब से साउथ सालमारा और धुब्री जिलों की केवल 6 फीसदी जनसंख्‍या को एनआरसी के द...

IAS की तैयारी में डूबा पति, पत्नी ने मांगा तलाक

Image
एक महिला ने अपने पति से इसलिए मांगा है, क्योंकि वह यूपीएससी की तैयारी में लगे रहते हैं। उसके सजने-संवरने पर पति तारीफ नहीं करते। यह अनोखा मामला के भोपाल में कटारा हिल्स इलाके का है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का कहना है कि यूपीएससी की तैयारी में जुटे रहने के कारण पति उसकी तरफ ध्यान ही नहीं देते। भोपाल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में काउंसलिंग के दौरान पत्नी ने कहा कि पति कमरा बंद कर तैयारी में ही लगे रहते हैं। वह इतना खोए रहते हैं कि कई बार पूरे दिन उससे बात नहीं करते। पत्नी का कहना है कि उसने अपने पति से कई बार शॉपिंग कराने, फिल्म दिखाने और बाहर घूमने ले जाने के लिए कहा लेकिन पति ने उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया। वह अपने रिश्तेदारों के घर भी नहीं जाते। महिला के अनुसार, उसके मायके जाने पर पति उसे फोन भी नहीं करते। पढ़ेंः ' पति का होना या न होना बराबर' महिला का कहना है कि शादी को दो साल हो गए. पति सिर्फ अपनी कोचिंग और तैयारी पर ही ध्यान देता है। मेरे लिए पति का होना या न होना बराबर है। महिला के अनुसार वह मुंबई की रहने वाली है। उसका कोई रिश्तेदार भी वहां नहीं है, जिससे...

अयोध्या: हिंदू पक्ष की सुनवाई पूरी, पढ़ें हर दलील

Image
नई दिल्ली में अयोध्या राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद पर रोजाना सुनवाई चल रही है। इसके 16 दिन बीत चुके हैं। शुक्रवार को हिंदू पक्ष की दलीलों का आखिरी दिन था। हिंदू पक्ष की तरफ से निर्मोही अखाड़ा, रामलला विराजमान ने पक्ष रखा। अबतक हिंदू पक्ष के विभिन्न वकीलों ने राम जन्मभूमि के पक्ष में क्या-क्या कहा यहां विस्तार से पढ़ें 16वां दिन: शिया वक्फ बोर्ड ने कही बड़ी बात () शिया वक्फ बोर्ड ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि वह अयोध्या में 2.77 एकड़ विवादित जमीन का तिहाई हिस्सा मंदिर निर्माण के लिए हिंदुओं को देने को तैयार है जो इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मुस्लिम संगठनों को आवंटित किया था। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संविधान पीठ ने हिंदू पक्ष की दलीलों पर सुनवाई पूरी की। इसके बाद शिया बोर्ड ने पीठ के समक्ष कहा कि बाबर का कमांडर मीर बकी शिया मुस्लिम था और बाबरी मस्जिद का पहला मुतवल्ली (देखभाल करने वाला) था। 15वां दिन: 'बाबर की भूमिका की छानबीन हो' () ने गुरुवार को एक हिंदू संस्था की एक मांग को समस्या वाला बताया। दरअसल कोर्ट से मांग की गई थी कि करीब 500 साल के...

जेएनयू चुनाव: राघवेंद्र की उम्मीदवारी कैंसल, कोर्ट जाएंगे

जेएनयू चुनाव: राघवेंद्र की उम्मीदवारी कैंसल, कोर्ट जाएंगे

मुंबई में गणेशोत्सव के दौरान हो सकती है बारिश

मुंबई में गणेशोत्सव के दौरान हो सकती है बारिश

आर्टिकल 370: ससुरालवालों से नहीं हुई बात, उर्मिला परेशान

Image
मुंबई बॉलिवुड अभिनेत्री और कांग्रेस नेता ने कहा है कि उनके पति मोहसिन अख्तर मीर जम्मू-कश्मीर में रह रहे अपने माता-पिता से पिछले 22 दिनों से बात नहीं कर सके हैं। उर्मिला ने मीडिया से कहा कि सवाल अनुच्छेद 370 के उन्मूलन का नहीं है बल्कि इसे जिस तरीके से किया गया, उसके बारे में है। उर्मिला ने यह भी बताया कि उनके सास-ससुर को डायबिटीज और हाई-ब्लड प्रेशर की शिकायत है। उर्मिला ने कहा, 'मेरे ससुर और मेरी सास वहीं रहते हैं। दोनों को डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत है है। आज 22वां दिन है, न तो मैं और न ही मेरे पति उनसे बात कर पाए हैं। हमें इस बात की बिल्कुल भी जानकारी नहीं है कि घर पर दवाइयां हैं भी या नहीं।' गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में, गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में इस बात की घोषणा की कि सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करने का फैसला लिया है जो जम्मू और को विशेष दर्जा दिलाता है। सरकार ने इस क्षेत्र को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने की भी घोषणा की- जम्मू-कश्मीर जिसमें एक विधानसभा होगी और लद्दाख जिसमें कोई विधानसभा नहीं होगी। उर्मिला मार्च में कॉग...

CM योगी ने बताया- कैसे जीती जा सकती है कुपोषण से जंग

Image
लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि विभिन्न विभाग अगर बेहतर से काम करें तो के खिलाफ जंग जीती जा सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रीय पोषण माह की तैयारियों को लेकर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग समेत अन्य विभागों और प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे थे। योगी ने कहा, 'संपूर्ण स्वास्थ्य के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में भी एक बड़ा कार्य विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। अंतरविभागीय समन्वय से हम बहुत लक्ष्यों को एक साथ प्राप्त कर सकते हैं। इसमें विभागों के आपसी तालमेल के माध्यम से कुपोषण के खिलाफ हर जंग जीती जा सकती है।' उन्होंने कहा, 'इसके लिए जिलाधिकारी आज और अभी से अपने-अपने जिले के लिए कार्ययोजना बनाकर उसे प्रभावी तरीके से लागू करें। इसकी नियमित निगरानी करें, कार्ययोजना की प्रभावी निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करें।' योगी ने कहा, 'मानदेय बढ़ाने के बाद भी अगर आंगनबाढ़ी कार्यकर्ता आंदोलन करती हैं तो जिलाधिकारी उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। यह अभियान हमें गांव-गांव और घर-घर...

'चौकीदार चोर' पर मुंबई की कोर्ट से राहुल को नोटिस

Image
मुंबई इस साल लोकसभा चुनावों के दौरान एक जनसभा में कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष द्वारा दिया गया बयान '', उनके लिए परेशानी का सबब बन गया है। अब मुंबई के एक मैजिस्‍ट्रेट कोर्ट ने इस मामले में राहुल गांधी को पेश होने का आदेश दिया है। बीजेपी नेता महेश श्रीश्रीमल ने राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दायर की थी। बता दें कि इस बयान के जरिये केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। प्रधानमंत्री अपनी सभाओं में खुद को देश का चौकीदार के रूप में पेश करते थे। इस पर गांधी ने यह टिप्‍पणी की थी। देश के अन्‍य राज्‍यों में राहुल गांधी की इस टिप्‍पणी के विरोध में मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। राहुल गांधी के इस बयान ने इतना तूल पकड़ा कि उन्‍हें सुप्रीम कोर्ट में खेद तक जताना पड़ा। वरिष्‍ठ बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की थी और राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने की मांग की थी। लेखी की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने गांधी से स्‍पष्‍टीकरण मांगा था। from Metro City news in Hindi, Metro City Headli...

'चौकीदार चोर' पर मुंबई की कोर्ट से राहुल को नोटिस

Image
मुंबई इस साल लोकसभा चुनावों के दौरान एक जनसभा में कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष द्वारा दिया गया बयान '', उनके लिए परेशानी का सबब बन गया है। अब मुंबई के एक मैजिस्‍ट्रेट कोर्ट ने इस मामले में राहुल गांधी को पेश होने का आदेश दिया है। बीजेपी नेता महेश श्रीश्रीमल ने राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दायर की थी। बता दें कि इस बयान के जरिये केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। प्रधानमंत्री अपनी सभाओं में खुद को देश का चौकीदार के रूप में पेश करते थे। इस पर गांधी ने यह टिप्‍पणी की थी। देश के अन्‍य राज्‍यों में राहुल गांधी की इस टिप्‍पणी के विरोध में मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। राहुल गांधी के इस बयान ने इतना तूल पकड़ा कि उन्‍हें सुप्रीम कोर्ट में खेद तक जताना पड़ा। वरिष्‍ठ बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की थी और राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने की मांग की थी। लेखी की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने गांधी से स्‍पष्‍टीकरण मांगा था। from Metro City news in Hindi, Metro City Headli...

जबरन धर्मांतरण: भज्जी बोले- खुद भगवान न बनें

Image
नई दिल्ली पाकिस्तान में सिख लड़की को अगवा कर उसे के लिए मजबूर करने की घटना सामने आई है। इस मामले में देश ही नहीं दुनियाभर के लोगों में गुस्सा भरा हुआ है। दुनियाभर से लोग इस घटना का विरोध कर रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल जैसे कई नेताओं ने इस घटना पर विरोध जताते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा है। पढ़ें- हरभजन सिंह ने जताई नाराजगी क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी इस मामले का विरोध किया है। उन्होंने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से कैप्टन अमरिंदर सिंह का ट्वीट रीट्वीट करते हुए लिखा, 'इसे यहीं रोकने की जरूरत है। हर धर्म खूबसूरत है। किसी व्यक्ति को धर्म परिवर्तन के लिए बाध्य न करें। भगवान एक है। केवल भगवान को फैसला लेने दें कि हमें किस धर्म में पैदा करना है। खुद भगवान बनने की कोशिश न करें। इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।' क्या है मामला पाकिस्तान में गुरु नानक देव की 550वीं जयंती से पहले गुरुद्वारे में ग्रंथी के तौर पर सेवा देने वाले एक शख्स की बेटी का अपहरण कर उसका जबरन धर्...

पाक ने आतंक के लिए अब ढूंढा 'हरामी नाला'

Image
अहमदाबाद पानी के अंदर हमला करने में सक्षम पाकिस्‍तान प्रशिक्षित 'कमांडो' के कच्‍छ की खाड़ी के पास घुसने या घुसने का प्रयास करने की केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की सूचना के बाद शुक्रवार को गुजरात तट पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। खुफिया सूचना मिली थी कि ये कमांडो सरक्रीक इलाके में '' के जरिए भारत में प्रवेश कर सकते हैं। कश्‍मीर के मुद्दे पर भारत और पाकिस्‍तान के बीच चल रहे तनाव के बीच इस ना'पाक' चाल से निपटने के लिए सभी बंदरगाहों और महत्‍वपूर्ण प्रतिष्‍ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई। आइए जानते हैं कि क्‍या है 'हरामी नाला' और क्‍यूं गुजरात है निशाने पर.... क्‍‍‍या है हरामी नाला हरामी नाला गुजरात के कच्‍छ इलाके में भारत और पाकिस्‍तान को बांटने वाला 22 किमी लंबा समुद्री चैनल है। यह दोनों देशों के बीच सर क्रीक इलाके की 96 किलोमीटर विवादित सीमा का हिस्‍सा है। 22 किमी हरामी नाला घुसपैठियों और तस्‍करों के लिए स्‍वर्ग के समान है। इसी वजह से इसका नाम 'हरामी नाला' रखा गया है। यहां पानी का स्‍तर ज्‍वार-भाटे और मौसम की वजह से लगातार बदलता रहता है। इसीलिए इसे ब...

असम: NRC की उल्टी गिनती, 10 बड़ी बातें

Image
गुवाहाटी जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के प्रावधानों को हटाने के बाद मोदी सरकार 2.0 की एक और बड़ी योजना पर शनिवार को फैसला आने वाला है। असम में भारतीय और विदेशी नागरिकों की पहचान वाले को शनिवार सुबह 10 बजे प्रकाशित किया जाना है। असम के लोग इंटरनेट के जरिए रजिस्टर में अपनी स्थिति के बारे में जान सकेंगे। 41 लाख लोगों की किस्मत का होगा फैसला! जिनके पास यह सुविधा नहीं होगी वह जन सुविधा केंद्रों की मदद ले सकते हैं। गौरतलब है कि पिछले साल पब्लिश की गई की पहली सूची में 41 लाख लोगों के नाम रजिस्टर में दर्ज नहीं थे। हालांकि, सरकार ने लोगों को आश्वासन दिया है कि एनआरसी में नाम न होने पर परेशान होने की जरूरत नहीं। हर किसी को अपनी नागरिकता सिद्ध करने का पूरा मौका दिया जाएगा। आइए, जानते हैं इस मुद्दे की 10 बड़ी बातें- 10 महत्वपूर्ण बातें 1. केंद्र सरकार के निर्देश के मुताबिक, एनआरसी से बाहर होने वाले लोगों को तुरंत विदेशी नहीं घोषित किया जाएगा। उनके लिए सभी कानूनी रास्ते खुले होंगे। ऐसे लोग जो एनआरसी से बाहर होंगे वे फॉरेनर्स ट्राइब्यूनल में अपील कर सकेंगे। केंद्र ने अपील करने की सीमा को बढ़ाकर...

पाकिस्तानी नेताओं की फिरकी ले रहे इंडियावाले

Image
नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से बौखलाए पाकिस्तानी नेता प्रॉपेगैंडा फैलाने के चक्कर में मजाक बन रहे हैं। बिना जांचे परखे दावे करने के चलते उन्हें शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ रहा है। हालत यह है कि वे ऐक्टर सलमान खान को भी रॉ अजेंट समझ ले रहे हैं। ट्विटर पर इन पाकिस्तानी नेताओं का मजाक तब बना जब भारत के कुछ सोशल मीडिया यूजर्स की मस्ती को इन्होंने सही मान लिया। इसके बाद से पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद हुसैन, सेनेटर रहमान मलिक के अलावा बिलावल भुट्टो का मजाक सोशल मीडिया पर बन रहा है। ट्विटर पर बीइंग ह्यूमर नाम से अकाउंट चलाने वाले मुंबई के विनय शर्मा ने सीनेटर रहमान मलिक से मस्ती की कि उनके पास चिदंबरम के साथ पुलिस की ज्यादती की तस्वीर है। पसर्नल मेसेज में मलिक ने तुरंत तस्वीर मांगी। फिर विनय ने सिंघम फिल्म में एक नेता को पुलिस के मारने वाली तस्वीर भेज दी। फिर विनय ने कश्मीरी बनकर एक तस्वीर और भेजी। लिखा कि मैं भारतीय जांच एजेंसी के रडार पर आ गया हूं और मेरा पीछा किया जा रहा है। मलिक ने सारी बात सही मानते हुए वह तस्वीर बतौर सबूत यूएन से साझा करने की बात कही। जब...

पाक: सिख युवती का धर्मांतरण, बरसे अमरिंदर

Image
चंडीगढ़ पाकिस्तान में सिख समुदाय की एक युवती को जबरन इस्लाम कबूल करवाने के मामले में भारत ही नहीं पूरी दुनिया के सिख समुदाय में गुस्सा है। भारत की केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने सिखों पर अत्याचार को लेकर पाक सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इससे गिरी हुई हरकत कुछ और नहीं हो सकती है। उधर, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन ने से तुरंत कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी अपने पाक समकक्ष से इस मुद्दे पर बात करने का अनुरोध किया है। आपको बता दें कि युवती के परिवार ने कार्रवाई न होने पर सामूहिक आत्मदाह की धमकी दी है। इसके बाद से यह मामला पूरी दुनिया में सुर्खियां बन रहा है। हरसिमरत बोलीं, शर्मनाक हरकत पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने कहा, 'यह बहुत ही शर्मनाक हरकत है। पाकिस्तान अब तक आतंक को पनाह देता आ रहा है, लेकिन अब गुरुद्वारा साहिब से लड़की उठाकर जबरन धर्म बदलने को मजबूर किया गया और निकाह गिया है। इससे गिरी हरकत और कोई नहीं हो सकती है। इमरान खान इससे गिरी हुई हरकत नहीं कर सकते हैं। इससे बाज आना चाहिए।' उन्हों...

सिंधिया पर चर्चाओं के बीच सोनिया से मिले कमल

Image
भोपाल/नई दिल्ली हरियाणा में कलह से जूझ रही कांग्रेस के सामने अब मध्य प्रदेश में संकट खड़ा होता दिख रहा है। प्रदेश के दिग्गज नेता की नाराजगी और उनके समर्थन में कार्यकर्ताओं की इस्तीफे की धमकी के बीच सीएम कमलनाथ शुक्रवार सुबह से मिलने दिल्ली पहुंचे। मुलाकात के बाद लौटे कमलनाथ ने सोनिया गांधी से तमाम मुद्दों पर बातचीत की बात कही, लेकिन यह भी कहा कि 'सब कुछ ठीक' है। ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की मांगों को लेकर कमलनाथ ने कहा कि मैं तो खुद ही मांग कर रहा हूं कि सूबे में नया अध्यक्ष चुना जाए। उन्होंने कहा कि जब मैं सीएम बना तभी मैंने कहा था कि अब नए अध्यक्ष का चुनाव होगा। कमलनाथ ने कहा, 'मैं बीते छह महीने से लगा हूं कि पार्टी का नया अध्यक्ष चुना जाए। तब कहा गया था कि लोकसभा चुनाव तक बना रहूं।' एमसी के सीएम ने सोनिया से मीटिंग को लेकर कहा, 'मीटिंग में कई मुद्दों पर बात हुई, इनमें प्रदेश संगठन का विषय भी था। हमेशा की तरह इस बार भी बातचीत काफी उपयोगी रही।' ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी के सवाल पर बोले, मुझे नहीं लगता कि वे नाराज हैं। गौरतलब है...

चिन्मयानंद: राजस्थान में दोस्त संग मिली छात्रा

Image
लखनऊ/जयपुर पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और बीजेपी के नेता पर शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा को राजस्थान से बरामद कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह का कहना है कि छात्रा को लखनऊ लाया जा रहा है। उसके साथ उसका संजय सिंह नाम का एक दोस्त भी मिला है। दोनों को लखनऊ लाया जा रहा था लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब छात्रा को दिल्ली ले जाया जा रहा है। यूपी पुलिस का यह भी दावा है कि छात्रा लापता नहीं थी। में के कॉलेज से एलएलबी कर रही छात्रा ने 23 अगस्त को उनके ऊपर शोषण का आरोप लगाया था। आरोप लगाने वाला विडियो वायरल होने के बाद छात्रा रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई थी। पुलिस ने चिन्मयानंद के खिलाफ धमकी और अपहरण की धाराओं में केस दर्ज कर लड़की तलाश शुरू कर दी थी। छात्रा की बरामदगी को लेकर यूपी पुलिस ने एक ट्वीट कर जानकारी दी। पढ़ेंः यूपी पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा, 'शाहजहांपुर प्रकरण में यूपी पुलिस ने लड़की को उसके एक मित्र के साथ राजस्थान से बरामद किया| पुलिस के द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।' सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली ले जाई जा रही छात्रा छा...

दिल्ली: मेट्रो की वजह से घरों में दरारें, टेंशन में लोग

Image
नई दिल्ली परिचालन की वजह से साउथ दिल्ली के मकानों में दरार आने की बात कही जा रही है। बेगमपुर, शिवालिक, सर्वप्रिय विहार, सर्वप्रिय अपार्टमेंट, हौजखास में रहनेवाले लोगों ने इसकी शिकायत की है। इस संदर्भ में मालवीय नगर से क्षेत्रीय विधायक सोमनाथ भारती ने डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह और उनकी से मुलाकात की थी। आज सोमनाथ भारती ने कहा कि दिल्ली मेट्रो ने स्वीकार कर लिया है कि घरों में दरार आ रही है। इसके बावजूद 4 सालों से डीएमआरसी सिर्फ आश्वस्त कर रही है। पहले कहा था कि ग्रीन पार्क और साकेत के बीच मेट्रो की स्पीड स्लो कर देंगे। बाद में पटरियों में पैड्स लगाने की बात हुई, ताकि कंपन कम हो। लेकिन हालात में सुधार नहीं हो रहा है। 150 घरों के लोगों को रात में नींद नहीं आती है। जब से मजेंटा लाइन चली है, तब से दिक्कतें बढ़ गई हैं। डीएमआरसी से कहा है कि महीनेभर में यह स्थिति ठीक करने की कोशिश होगी। अभी साकेत से एक व्यक्ति ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। फिलहाल आईआईटी दिल्ली को अध्ययन की जिम्मेदारी दी गई है। इसी रिपोर्ट का इंतजार कोर्ट, क्षेत्रीय लोग और दिल्ली मेट्रो कर रही है। from Met...

दिल्ली: मेट्रो की वजह से घरों में दरारें, टेंशन में लोग

Image
नई दिल्ली परिचालन की वजह से साउथ दिल्ली के मकानों में दरार आने की बात कही जा रही है। बेगमपुर, शिवालिक, सर्वप्रिय विहार, सर्वप्रिय अपार्टमेंट, हौजखास में रहनेवाले लोगों ने इसकी शिकायत की है। इस संदर्भ में मालवीय नगर से क्षेत्रीय विधायक सोमनाथ भारती ने डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह और उनकी से मुलाकात की थी। आज सोमनाथ भारती ने कहा कि दिल्ली मेट्रो ने स्वीकार कर लिया है कि घरों में दरार आ रही है। इसके बावजूद 4 सालों से डीएमआरसी सिर्फ आश्वस्त कर रही है। पहले कहा था कि ग्रीन पार्क और साकेत के बीच मेट्रो की स्पीड स्लो कर देंगे। बाद में पटरियों में पैड्स लगाने की बात हुई, ताकि कंपन कम हो। लेकिन हालात में सुधार नहीं हो रहा है। 150 घरों के लोगों को रात में नींद नहीं आती है। जब से मजेंटा लाइन चली है, तब से दिक्कतें बढ़ गई हैं। डीएमआरसी से कहा है कि महीनेभर में यह स्थिति ठीक करने की कोशिश होगी। अभी साकेत से एक व्यक्ति ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। फिलहाल आईआईटी दिल्ली को अध्ययन की जिम्मेदारी दी गई है। इसी रिपोर्ट का इंतजार कोर्ट, क्षेत्रीय लोग और दिल्ली मेट्रो कर रही है। from Met...

29 अक्टूबर कैसे होगा फ्री सफर? सभी सवालों के जवाब

Image
नई दिल्ली 29 अक्टूबर से डीटीसी और क्लस्टर स्कीम की सभी बसों में महिलाओं के लिए सफर मुफ्त हो जाएगा। गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की मीटिंग में बसों में मुफ्त सफर के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है। केजरीवाल इस कदम को क्रांतिकारी बता रहे हैं, जिससे महिलाओं के सशक्तिकरण में मदद मिलेगी। डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिला यात्रियों के लिए सिंगल जर्नी पास जारी किए जाएंगे। पास पिंक कलर का होगा। यह पास एक यात्रा के लिए मान्य होगा और दूसरी बस बदलने पर कंडक्टर द्वारा दूसरा पास दिया जाएगा। अनुमान है कि रोजाना 10 से 12 लाख सिंगल जर्नी पास की जरूरत होगी। हर सिंगल जर्नी पास के बदले डीटीसी को 10 रुपये रीइंबर्समेंट किया जाएगा। क्लस्टर बसों के लिए यही नियम लागू होगा। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट और डीटीसी के आकलन के मुताबिक यह राशि तय की गई है। अगर कोई महिला इस सुविधा का लाभ नहीं लेना चाहती है तो वह टिकट खरीद सकती है। एयरपोर्ट और अन्य विशेष सेवाओं के लिए चलाई जाने वाली बसों में भी मुफ्त यात्रा स्कीम लागू होगी। नोएडा-एनसीआर में जाने वाली डीटीसी और क्लस्ट...

29 अक्टूबर कैसे होगा फ्री सफर? सभी सवालों के जवाब

Image
नई दिल्ली 29 अक्टूबर से डीटीसी और क्लस्टर स्कीम की सभी बसों में महिलाओं के लिए सफर मुफ्त हो जाएगा। गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की मीटिंग में बसों में मुफ्त सफर के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है। केजरीवाल इस कदम को क्रांतिकारी बता रहे हैं, जिससे महिलाओं के सशक्तिकरण में मदद मिलेगी। डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिला यात्रियों के लिए सिंगल जर्नी पास जारी किए जाएंगे। पास पिंक कलर का होगा। यह पास एक यात्रा के लिए मान्य होगा और दूसरी बस बदलने पर कंडक्टर द्वारा दूसरा पास दिया जाएगा। अनुमान है कि रोजाना 10 से 12 लाख सिंगल जर्नी पास की जरूरत होगी। हर सिंगल जर्नी पास के बदले डीटीसी को 10 रुपये रीइंबर्समेंट किया जाएगा। क्लस्टर बसों के लिए यही नियम लागू होगा। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट और डीटीसी के आकलन के मुताबिक यह राशि तय की गई है। अगर कोई महिला इस सुविधा का लाभ नहीं लेना चाहती है तो वह टिकट खरीद सकती है। एयरपोर्ट और अन्य विशेष सेवाओं के लिए चलाई जाने वाली बसों में भी मुफ्त यात्रा स्कीम लागू होगी। नोएडा-एनसीआर में जाने वाली डीटीसी और क्लस्ट...

नए भारत में सरनेम नहीं, क्षमता महत्वपूर्ण: PM

Image
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि नए भारत में ‘सरनेम’ (उपनाम) मायने नहीं रखता बल्कि अपना नाम बनाने की युवाओं की क्षमता मायने रखती है। शुक्रवार को उन्होंने यह भी कहा कि नए भारत में चीजें बेहतर के लिए बदल रही हैं और भ्रष्टाचार का कोई स्थान नहीं है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि लोगों और संगठनों के बीच संवाद अवश्य होना चाहिए, भले ही उनके सोचने का तरीका कुछ भी हो। उन्होंने कहा, ‘हमें हर बात पर सहमत होने की जरूरत नहीं है, सार्वजनिक जीवन में इतनी सभ्यता होनी चाहिए कि विभिन्न विचारधाराओं के लोग एक दूसरे को सुन सकें।’ प्रधानमंत्री मोदी ने मलयालम मनोरमा के एक कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए अपने संबोधन में कहा कि यह नया भारत है जहां युवा का सरनेम मायने नहीं रखता, बल्कि अपना नाम बनाने की उसकी क्षमता मायने रखती है। यह नया भारत है जहां भ्रष्टाचार कोई विकल्प ही नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लाइसेंस राज और परमिट राज की आर्थिक व्यवस्था लोगों की आकांक्षाओं में रुकावट का काम करती है लेकिन आज चीजें बेहतर के लिए बदल रही हैं। उन्होंने कहा कि हम विविधतापूर्ण स्टार्टअप इकोसिस्...

ऐसा क्या हुआ, चिदंबरम चाहते हैं CBI कस्टडी

Image
नई दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. कानूनी दांवपेच में उलझते जा रहे हैं। हालत यह हो गई है कि पहले सीबीआई की हिरासत का विरोध कर रही चिदंबरम की कानूनी टीम अब खुद चाहती है कि उन्हें 2 सितंबर तक एजेंसी की कस्टडी में ही रखा जाए। दरअसल, आज उनकी सीबीआई की हिरासत खत्म हो रही है और शाम तक उन्हें निचली अदालत में पेश किया जाएगा। इससे पहले गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में चिदंबरम की तरफ से की गई पेशकश ने सबको चौंका दिया। चिदंबरम की तरफ से पलट गईं दलीलें तीन दिन पुरानी दलीलें सुप्रीम कोर्ट में ठीक उलटी चलने लगीं। चिदंबरम की तरफ से सीबीआई हिरासत जारी रखने और सॉलिसिटर जनरल विरोध करने लगे। गौर करने वाली बात यह है कि आज अगर सीबीआई ने रिमांड आगे न मांगी तो न्यायिक हिरासत में कांग्रेस के दिग्गज नेता चिदंबरम को तिहाड़ जेल भेजा जा सकता है। इससे बचने के लिए ही चिदंबरम की कानूनी टीम लगी हुई थी पर कोई फायदा नहीं हुआ। 21 अगस्त से सीबीआई की कस्टडी में कांग्रेस नेता आपको बता दें कि चिदंबरम को 21 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था और वह शुक्रवार तक सीबीआई क...

रिटायरमेंट पर चॉपर से गांव आएगा पंपकर्मी

महाराष्ट्र: BJP में शामिल होंगे पूर्व CM राणे

Image
मुंबई महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे 1 सितंबर को में शामिल हो जाएंगे। राणे ने गुरुवार को खुद इस बात की घोषणा की। बता दें कि कांग्रेस छोड़ने के बाद राणे को बीजेपी के समर्थन से राज्यसभा में चुना गया। बाद में उन्होंने महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष पार्टी बनाई जो फिलहाल एनडीए का हिस्सा है। राणे ने पत्रकारों से कहा, 'मैं सोलापुर में एक सितंबर को बीजेपी में शामिल हो जाऊंगा, जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक रैली संबोधित करेंगे।' बीजेपी सूत्रों के अनुसार, एनसीपी विधायक राणा जगजीतसिंह पाटिल और सातारा सांसद उदयनराजे भोसले भी जल्द ही पार्टी में शामिल होंगे। यहां भी एनसीपी- कांग्रेस को झटका बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही एनसीपी और कांग्रेस को लगातार बड़े झटके लग रहे हैं। इससे पहले एनसीपी छोड़ने की अटकलों के बीच पार्टी विधायक अवधूत तटकरे ने भी गुरुवार को शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से भेंट की। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह मुख्यधारा की राजनीति में बने रहना चाहते हैं। ऐसी अटकले हैं कि महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले की श्रीवर्धन स...