डेंगू के खिलाफ महाअभियान: केजरी ने किया घर का निरीक्षण
नई दिल्ली डेंगू के खिलाफ दिल्ली सरकार का महाअभियान हर रविवार डेंगू पर वार आज से शुरू हो गया है। एक बार फिर मुख्यमंत्री ने दिल्ली की जनता से अपील की है कि वो अगले 10 हफ्ते तक, 10 बजे, 10 मिनट के लिए समय निकालें और जांच कर खुद व लोगों को डेंगू से बचाएं। इसके लिए केजरीवाल ने खुद अपने घर की जांच करते हुए तस्वीरें भी शेयर की हैं। केजरीवाल ने पत्नी संग घर में जांच की। तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मेरे परिवार ने आज घर की जांच की, देखा कि कहीं भी पानी जमा हुआ न हो। परिवार को डेंगू से बचाने का यह सबसे बेहतर तरीका है। मुझे खुशी है दिल्लीवासी इसमें हिस्सा ले रहे हैं।' बता दें इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट कर आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से इसकी अपील की थी। लिखा था कि आज अपने गली, मोहल्ले में हर घर में जाकर सबको इस अभियान के बारे में बताएं। रविवार को सभी कार्यकर्ता 10 बजे अपने घर की चेकिंग करें। अपने घर की चेकिंग करने के बाद कल अपने गली, मोहल्ले में हर घर में जाकर पूछें कि क्या उन्होंने चेकिंग की? दिल्ली सरकार का यह अभियान जनता को डेंगू की बीमारी से बचाना ह...