फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!
मुंबई महाराष्ट्र राजभवन के केयरटेकर राकेश जाधव ने बीते दिनों एक मकाउ तोते को रेस्क्यू किया था। तोते के असली मालिक का पता लगा रहे राकेश उस समय हैरान रह गए जब उनके दरवाजे पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता और उनकी बेटी दिविजा खड़ी थीं। अमृता ने तोते को उसके नाम टाइगर कहकर पुकारा तो वह भी प्यार से उनके कंधे पर चढ़ गया। यह एक खूबसूरत मिलन था। अमृता ने बताया, 'हमें लगा था कि टाइगर मर गया है। कुछ दिन पहले मैं हमारे गार्डन में उसके साथ खेल रही थी। मैं आगे-आगे भाग रही थी और टाइगर मेरे पीछे थे। मेरा पैर फंस गया और मैं गिर गई और टाइगर आगे चला गया। इससे पहले कि वह पीछे मुड़ पाता, उसे कौवे और चीलों के झुंड ने घेरकर हमला करना शुरू कर दिया और वह मेरी आंखों के सामने से दूर हो गया।' अमृता ने बताया कि उन्होंने यह भयानक दृश्य देखा लेकिन कुछ नहीं कर सकीं। अफ्रीका के अमेजन इलाके में पाए जाते हैं मकाउ तोते फडणवीस फैमिली ने साउथ अफ्रीका के अमेजन इलाके में पाए जाने वाले इस विदेशी पक्षी को शहर के एक ब्रीडर से खरीदा था। अमृता ने बताया कि वह लॉकडाउन से पहले ही उनके घर आया था और अभी ...
Comments
Post a Comment