'चौकीदार चोर' पर मुंबई की कोर्ट से राहुल को नोटिस
मुंबई इस साल लोकसभा चुनावों के दौरान एक जनसभा में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष द्वारा दिया गया बयान '', उनके लिए परेशानी का सबब बन गया है। अब मुंबई के एक मैजिस्ट्रेट कोर्ट ने इस मामले में राहुल गांधी को पेश होने का आदेश दिया है। बीजेपी नेता महेश श्रीश्रीमल ने राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दायर की थी। बता दें कि इस बयान के जरिये केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। प्रधानमंत्री अपनी सभाओं में खुद को देश का चौकीदार के रूप में पेश करते थे। इस पर गांधी ने यह टिप्पणी की थी। देश के अन्य राज्यों में राहुल गांधी की इस टिप्पणी के विरोध में मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। राहुल गांधी के इस बयान ने इतना तूल पकड़ा कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट में खेद तक जताना पड़ा। वरिष्ठ बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की थी और राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने की मांग की थी। लेखी की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने गांधी से स्पष्टीकरण मांगा था।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2MMtEd3
Comments
Post a Comment