महाराष्ट्रः 8 महीने में दिल की बीमारियों से 18 हजार की मौत
मुंबई दिल से जुड़ी बीमारियों के मामलों और इससे होने वाली मौतें चिंता का विषय हैं। हेल्थ मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम (HMIS) से मिले आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में जनवरी से लेकर अगस्त तक दिल से जुड़ी बीमारियों और हाइपर टेंशन के कारण 18,569 लोगों की मौत हुई है। दिल की बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 29 सितंबर को 'विश्व हृदय दिवस' मनाया जाता है। इस दौरान रविवार को मुंबई के अलग-अलग अस्पतालों में कई तरह के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विशेषज्ञों के अनुसार, जीवनशैली में हो रहे बदलाव के कारण दिल की बीमारियां लोगों में तेजी से बढ़ रही हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो शहर की तुलना में ग्रामीण इलाकों में इस बीमारी से अधिक मौतें हो रही हैं। बॉम्बे हॉस्पिटल में एक कार्यक्रम के दौरान राज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने कहा कि दिल की बीमारियों को लेकर हम जागरूक हैं। समय रहते बीमारी का पता लगाने के लिए व्यापक स्तर पर नॉन कम्यूनिकेबल बीमारियों की रोकथाम के लिए जांच अभियान चलाया जा रहा है। बता दें दिल के बेहतर देखभाल के लिए परेल स्थित ग्लोबल अस्पताल ने 'वीयर रेड कैंपेन' (लाल पहने) का भी आयोजन किया। इसमें 20 हजार से अधिक कार्पोरेट कंपनी में काम करने वाले लोगों ने लाल रंग का कपड़ा पहनकर लोगों को जागरूक किया।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2ojqySC
Comments
Post a Comment