'केबीसी और सरकारी अफसर' बनकर महिला से ऐंठे 83 हजार

पायल गवलानी, मुंबई मुंबई के कांदिवली (पश्चिम) इलाके की एक महिला ने पुलिस में शिकायत की है कि दो व्‍यक्तियों ने रिएलिटी शो '' के नाम पर उससे 83 हजार रुपये ठग लिए। अमरुन्निसा अब्‍दुल कलाम शेख (25) नाम की इस महिला का कहना है कि दो लोगों ने उसे कई बार एक विडियो कॉलिंग ऐप पर फोन किया। इन दोनों के फोन 'केबीसी ऑफिसर' और 'गवर्नमेंट ऑफ इंडिया' नाम से लिस्‍टेड थे। अपनी शिकायत में अमरुन्निसा ने कहा, 'इन लोगों ने 30 अगस्‍त के बाद से कई बार कॉल किया था। पहली कॉल 'केबीसी ऑफिसर' के नाम से आई, इसमें कहा गया कि मेरे फोन नंबर को 35 लाख रुपयों के इनाम के लिए चुना गया है। लेकिन प्रोसेसिंग फीस के रूप में मुझे पहले 18 हजार रुपये उसके बताए हुए अकाउंट में डालने होंगे। कॉलर ने कहा था कि जैसे ही मैं पैसे ट्रांसफर करूंगी एक सरकारी अफसर का फोन आएगा।' 40 हजार रुपयों की पेनल्‍टी मांगी अगला कॉल भी उसी विडियो कॉल ऐप के जरिए आया, इस बार यह फोन 'गवर्नमेंट ऑफ इंडिया' नाम से लिस्‍टेड नंबर से आया। अमरुन्निसा ने बताया, 'इस शख्‍स ने मुझसे कहा कि मुझे पहले जीती गई राशि पर टैक्‍स के रूप में 25 हजार रुपये उसे ट्रांसफर करने होंगे। इसके बाद मेरे पास इस नंबर से दो बार और फोन आया। पहले मुझसे कहा गया कि मैं कुछ डॉक्युमेंट उसे भेजूं। अगली बार उसने फोन करके कहा कि सरकारी प्रतिनिधि को गलत जानकारी देने के लिए मुझे 40 हजार रुपये की पेनल्‍टी देनी होगी। पेनल्‍टी देने के लिए मेरे पास कई बार फोन आए। मैंने ये पैसे भी जमा कर दिए।' इस मामले में कांदिवली पुलिस थाने के अधिकारियों का कहना है कि साइबर एक्‍सपर्ट इस केस को देख रहे हैं। बैंक अकाउंट से जुड़े तीन फोन नंबरों के मालिकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए करें


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2mdeZfh

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी