चिन्मयानंद को अस्पताल से छुट्टी, जेल भेजा गया
लखनऊ पूर्व केंद्रीय मंत्री और यौन उत्पीड़न के आरोपी स्वामी को सोमवार देर शाम अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद शाहजहांपुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया। उन्हें संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (पीजीआई) से छुट्टी दे दी गई। पीजीआई की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक स्वामी चिन्मयानंद को सोमवार शाम 6.30 बजे पीजीआई के हृदय रोग विभाग से छुट्टी दे दी गई। इस बारे में जब पीजीआई के सीएमओ डॉ.अमित अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने चिन्मयानंद को अस्पताल से छुट्टी मिलने की पुष्टि की। चिन्मयानंद को 23 सितंबर को सीने में दर्द तथा लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद पीजीआई में भर्ती कराया गया था। उनकी एंजियोग्रॉफी की गई लेकिन कोई ब्लॉकेज नहीं पाया गया। स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याओं के कारण वह अब तक पीजीआई में ही भर्ती थे। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने उनपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली लड़की को भी गिरफ्तार किया है जिसपर चिन्मयानंद से एक्सटॉर्शन मनी मांगने का आरोप है। उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2oDSSzi
Comments
Post a Comment