नासा का वैज्ञानिक बता कर रहा था ठगी, अरेस्ट
लखनऊ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ अपनी फोटो दिखाकर अफसरों और मंत्रियों को ठगने वाले जालसाज अतुल शर्मा से साइबर क्राइम सेल की टीम पूछताछ करने में जुटी है। पांच दिन पहले हजरतगंज पुलिस ने उसे न्यू बेरी रोड स्थित फ्लैट से गिरफ्तार कर मेरठ पुलिस को सौंपा था। मेरठ में अतुल की पत्नी ने उसपर का वैज्ञानिक बनकर धोखे से शादी करने का केस दर्ज करवाया था। आरोपी खुद को देश के एक वीवीआईपी का भी करीबी बताता था। उसे रिमांड पर लेकर साइबर क्राइम सेल की टीम इसकी छानबीन में जुटी है। कई अफसरों से थी नजदीकी न्यूबेरी रोड स्थित ट्विंस अपार्टमेंट निवासी अतुल शर्मा की कई उच्चाधिकारियों से नजदीकी थी। उसने अफसरों से उनके काम करवाने के एवज में करोड़ों रुपये की ठगी भी की है। अतुल ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल में खुद को नासा वैज्ञानिक दर्शा रखा है। साथ ही अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा सहित दुनिया की कई हस्तियों के साथ अपनी फोटो पोस्ट की है। पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत बीते दिनों उसने खुद को देश के वीवीआईपी का करीबी बताकर एक अफसर से काम करवाने के एवज में रुपये लिए। रुपये देने के बाद अफसर को आशंका हुई तो साइबर क्राइम सेल से उसकी छानबीन करवाई। पड़ताल में उसकी जालसाजी उजागर हुई तो पुलिस ने उसे दबोच लिए। उसके पकड़े जाते ही मेरठ पुलिस ने संपर्क करके बताया कि अतुल की पत्नी ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है जिसमें उसकी तलाश चल रही थी। बाद में उसे लखनऊ से पकड़कर हजरतगंज पुलिस ने उसे मेरठ पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। कई शहरों में हैं केस दर्ज साइबर क्राइम सेल के नोडल अफसर सीओ अभय मिश्रा ने बताया कि छानबीन में पता चला कि कोलकाता और दिल्ली सहित कई शहरों में अतुल के खिलाफ केस दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि अतुल को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2o70udC
Comments
Post a Comment