'सॉरी मां...मेरा किसी भी लड़की से अफेयर नहीं था...'
लखनऊ सॉरी मां...मैं जा रहा हूं...मेरा किसी भी लड़की से अफेयर नहीं है...। ये वे शब्द हैं, जिसे लिखने के बाद जानकीपुरम निवासी 19 साल के छात्र भानु प्रताप सिंह ने खुदकुशी कर ली। फिलहाल पुलिस ने भानु का मोबाइल कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, जवान बेटे को खोने के बाद भानु का परिवार सदमे में है। पुलिस के मुताबिक भानु प्रताप सीतापुर रोड स्थित एक प्राइवेट कॉलेज से इंजिनियरिंग में डिप्लोमा कर रहा था। परिवारवालों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को भानू कॉलेज नहीं गया था। दोपहर में जब काफी देर तक वह रूम से बाहर नहीं निकला तो उसकी बहन ने मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की। इसके बाद भी जब जवाब नहीं मिला तो परिवार को शक हुआ। पोस्टमॉर्टम से आत्महत्या की पुष्टि पुलिस ने बताया, जब बहन ने छत पर जाकर भानु के रूम का दरवाजा खोला तो उसके होश उड़ गए। भानु का शव पंखे से लटक रहा था।'' एसएचओ जानकीपुरम मोहम्मद अशरफ ने कहा, 'प्रथमदृष्ट्या यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमॉर्टम से पता चलता है कि फांसी के कारण ही उसकी मौत हुई है। हमने एक सूइसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें उसने अपनी मां से माफी मांगते हुए लिखा है कि उसका किसी भी लड़की से कोई संबंध नहीं है।' 'तनाव में था भानु' एसएचओ ने कहा, 'सूइसाइड नोट के संबंध में हमने परिवार से पूछताछ की है लेकिन किसी को यह समझ नहीं आ रहा है कि उसने लड़की से संबंध को लेकर इसमें क्यों लिखा है। परिवार के लोगों ने सिर्फ इतना बताया कि वह किसी बात को लेकर पिछले कुछ समय से तनाव में था लेकिन परिवार में उसने इस बारे में किसी से कुछ नहीं बताया था।'
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2mJPiTT
Comments
Post a Comment