ऑड-ईवन के बाद कार फ्री संडे पर विचार, फ्री होंगी बसें और मेट्रो

नई दिल्ली सर्दियों में होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार 4-15 नवंबर के बीच ऑड-ईवन योजना को लागू करने के बाद कार फ्री संडे पर भी विचार करेगी। कार फ्री संडे योजना में एक दिन पूरा पब्लिक ट्रांसपोर्ट फ्री कर दिया जाता है ताकि लोग अपनी निजी कारों का प्रयोग ना करें। ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत पिछले हफ्ते कई यूरोपियन देशों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को देखने गए और उन्होंने सोमवार को इस स्टडी टूर के बारे में पूरी जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दी। गहलोत ने बताया कि जिस तरह के वाहनों की संख्या को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन योजना लागू की थी, उसी तरह से ब्रसेल्स में भी कार फ्री संडे लागू किया गया है और इस दिन लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करने के लिए कहा जाता है। ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने बताया कि अभी सरकार नवंबर में लागू किए जाने वाली ऑड-ईवन योजना पर काम कर रही है और कार फ्री संडे को लेकर भी विचार किया जाएगा। उनका कहना है कि 29 अक्टूबर से डीटीसी और क्लस्टर स्कीम की सारी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त सफर की योजना लागू हो जाएगी और कार फ्री संडे की योजना लागू होती है तो इस दिन बसों, मेट्रो में एक दिन सभी के लिए मुफ्त सफर की योजना लागू की जा सकती है। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर व डिपार्टमेंट के सीनियर अधिकारियों के साथ मिनिस्टर ने ब्रसेल्स, पेरिस, जिनिवा देशों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को देखा। शेयरिंग ई-स्कूटर की भी योजना ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने बताया कि दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम से कम करने के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं। एक हजार ई-बसों की खरीद की जा रही है और सरकार की कोशिश है कि दिल्ली को ई-वीइकल की राजधानी बनाया जाए। ई-वीइकल पॉलिसी भी बनाई गई है और जल्द ही इसे नोटिफाई किया जाएगा। विदेशों में भी दूसरे ईंधन से चलने वाली बसों को ई-बसों में बदला जा रहा है। वहीं विदेश में शेयरिंग आधार पर ई-स्कूटर भी चलाए जाते हैं और दिल्ली सरकार भी इस योजना पर जरूर विचार करेगी। लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए ई-स्कूटर अच्छा विकल्प हो सकता है। सरकार किराये पर बाइक देने की योजना पर भी काम कर रही है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2o0gXjA

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी