ऑड-ईवन: 2000 अतिरिक्त बसें, बदलेगा ऑफिस टाइम

नई दिल्ली दिल्ली में ऑड-ईवन लागू होने की तारीख पास है। 4 नवंबर से लागू हो रही इस स्कीम के लिए सरकार तैयारियों में जुट गई है। इस दौरान ऑफिस की टाइमिंग में बदलाव रहेगा। इसके साथ ही अतिरिक्त बसें भी चलाईं जाएंगी जिससे लोगों को परेशानी न हो। शनिवार को ऑड- ईवन का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। ऑफिस के टाइम में बदलाव की सिफारिश दिल्ली सरकार ने अपने ऑफिस के समय बदलने के लिए चीफ सेक्रेटरी को सिफारिश भेज दी है। सिफारिश के मुताबिक, ITO के ऑफिस 9:30 पर और सिविल लाइंस के ऑफिस 10:30 बजे खुलेंगे। ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने बताया कि विशेषज्ञों की सलाह के आधार पर ही सरकार ने ऑफिस टाइमिंग में बदलाव की सिफारिश भेजी है। प्राइवेट संस्थानों को भी एडवाइजरी जारी की जाएगी। गहलोत का कहना है कि सरकार की ओर से प्राइवेट संस्थानों से अपील की जाएगी कि वे भी प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली सरकार की लड़ाई में सहयोग दें। आईटीओ पर दिल्ली सचिवालय के साथ- साथ पीडब्ल्यूडी, वैट समेत कई विभागों के ऑफिस हैं। वहीं सिविल लाइंस में शिक्षा निदेशालय, डीआईपी के ऑफिस हैं। दिल्ली सरकार के मुख्य तौर पर आईटीओ और सिविल लाइंस में ऑफिस हैं। 2 हजार प्राइवेट बसें चलेंगी ऑड-ईवन के दौरान प्रवाइेट बस ऑपरेटर दिल्ली सरकार को 2 हजार बसें देने को तैयार हो गए हैं। 4 से 15 के बीच पीक ऑर्स में इन बसों को चलाया जाएगा। दिल्ली सरकार ने पूरे दिन के लिए इन बसों की मांग की थी, लेकिन ऑपरेटर्स ऐसा नहीं कर पाएंगे। दरअसल, इनमें से ज्यादातर बसें स्कूल या अन्य संस्थानों में लगी हुई हैं। इस बार ऑड ईवन के दौरान स्कूल बंद नहीं रहेंगे। इसलिए ऑपरेटर पूरे दिन बसें नहीं दे सकते। दिल्ली कॉन्ट्रैक्ट बस असोसिएशन के महासचिव हरीश सभरवाल ने बताया कि सुबह 8.20 से 12.30 और 3.30 से 8.30 के बीच बसें सरकारी सेवा में रहेंगी। फिलहाल दिल्ली में 5589 बसें (डीटीसी और कलस्टर) बसें सड़कों पर हैं। 2000 प्राइवेट सीएनजी बसों को सरकार 32.5 से 49.4 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से पैसे देगी। ऑड- ईवन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को सभी विभागों के सीनियर अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में मुख्यमंत्री सभी विभागों द्वारा की गई तैयारियों के बारे में जानकारी हासिल करेंगे और जरूरी दिशा- निर्देश जारी किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि शनिवार को ऑड- ईवन का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2N2OAvc

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी