सिर्फ कागजों पर बने टॉइलट, 4 DPRO सस्पेंड
लखनऊ स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रदेश में चार जिलों में सिर्फ कागजों पर बनाए गए। खुद भारत सरकार की टीम ने इन जिलों के ओडीएफ घोषित होने के बाद इनकी पड़ताल की तो पाया कि ज्यादातर जगह शौचालय तक नहीं बने थे। इन जिलों के जिला पंचायत अधिकारियों को इस बारे में नोटिस भी दी गई, पर उन्होंने कोई सुधार नहीं किया। अब पंचायती राज विभाग ने एटा, हमीरपुर, बलिया और झांसी के जिला पंचायती राज अधिकारी () को कर दिया है। इसके साथ ही मंडल स्तर के अधिकारियों की एक जांच कमिटी भी गठित कर दी गई है, जो इन सभी की जांच कर रिपोर्ट देगी। बलिया में 84 करोड़ खाते में ही पड़े इन जिलों को पहले से ही ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) घोषित किया जा चुका था। कुछ दिन पूर्व ही बलिया के डीएम भवानी सिंह खरगौत ने जब पड़ताल की तो पाया कि पूरे जिले में 84 करोड़ की धनराशि तो अभी बची हुई है। डीएम ने न केवल शौचालय निर्माण में लापरवाही पर नाराजगी जताई बल्कि कहा कि यह धनराशि लाभार्थियों के खातों में जल्द से जल्द पहुंच जानी चाहिए। डीएम खुद इस बात पर हैरान थे कि इन जिलों के डीपीआरओ ने यह रिपोर्ट शासन को भेज दी थी कि अब जिला पूरी तरह से खुले में शौच से मुक्त हो चुका है। कोई भी बाहर शौच करने के लिए नहीं जाता है। कई जिलों के ग्राम प्रधानों ने खुद डीएम के पास इसकी शिकायत की कि उनके गांव में पैसा तक नहीं पहुंचा। इसके बाद जिला पंचायत अधिकारी शेषदेव को सस्पेंड करने का फैसला किया गया। एक साल में ठीक नहीं कर पाए शौचालय एटा में पिछली साल 30 अक्टूबर को ही जिले को ओडीएफ घोषित कर दिया गया था। इसी तरह हमीरपुर और झांसी में भी जिलों को ओडीएफ घोषित कर दिया गया और रिपोर्ट भेज दी गई कि जिले में शौचालय निर्माण का काम पूरा हो चुका है। निदेशक पंचायती राज ब्रह्मदेव राम तिवारी बताते हैं कि जिलों में यह पड़ताल 2018-19 के वित्तीय वर्ष की हुई थी। सबकी पहले चरण की रिपोर्ट में यह बताया गया था कि जिले में शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है। सभी जिले ओडीएफ घोषित कर दिए गए। इसकी रिपोर्ट भी शासन को भेज दी गई। इसके बाद जब विभाग ने इस रिपोर्ट का जमीन पर वेरिफिकेशन करवाया तो जांच में सामने आया कि घोषित शौचालयों में कई जगह गड़बड़ी है। कुछ गांव तो केवल कागजों पर ही बनाकर ओडीएफ घोषित कर दिए गए। इसके बाद एटा के जिला पंचायत अधिकारी रतन कुमार, हमीरपुर के जिला पंचायत अधिकारी दुर्गा प्रसाद, बलिया के जिला पंचायत राज अधिकारी शेषदेव और झांसी के जिला पंचायत अधिकारी अष्ट प्रसाद को नोटिस दी गई। नोटिस के बावजूद इन डीपीआरओ ने कोई सुधार नहीं किया। इसके बाद शासन ने इन्हें सस्पेंड करने का फैसला किया। पंचायती राज निदेशक ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कहा कि इन सभी जिला पंचायत राज अधिकारियों (डीपीआरओ) को मौका दिया गया था, पर किसी ने भी सुधार नहीं किया। अब शासन ने एटा, बलिया, हमीरपुर और झांसी के डीपीआरओ को सस्पेंड करने का फैसला किया है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/337s9uf
Comments
Post a Comment