कमलेश हत्या: मिला पाकिस्तानी कनेक्शन, हो रही जांच
लखनऊहिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड में पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है। जांच एजेंसियां पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि इसमें किसी आतंकी संगठन की भूमिका है या नहीं। इसके साथ ही मामले की पड़ताल में जुटीं सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों ने हत्याकांड के बाद चर्चा में आए अल हिंद संगठन के बारे में भी जानकारी जुटाना तेज कर दिया है। कमलेश तिवारी हत्याकांड की पड़ताल में सामने आया है कि साजिश रचने में अहम भूमिका निभाने वाला गुजरात निवासी रशीद अहमद पठान कुछ समय पहले तक दुबई में पाकिस्तान की कंस्ट्रक्शन फर्म में नौकरी करता था। पूछताछ में रशीद से कई अहम जानकारियां मिली हैं। पता लगाया जा रहा है कि कि रशीद का कोई टेरर लिंक है या नहीं। कमलेश की हत्या से करीब दो माह पहले ही रशीद अहमद पठान दुबई से भारत आया था। यह भी बात सामने आई है कि दुबई से ही नागपुर निवासी आसिम की मदद से हत्याकांड की साजिश रचनी शुरू कर दी थी। पता लगाया जा रहा है कि रशीद के अलावा हत्याकांड से जुड़े अन्य लोगों का पाकिस्तान से कोई संपर्क था या नहीं। इसके अलावा एजेंसियों ने अप्रत्यक्ष रूप से साजिशकर्ताओं के संपर्क में रहने वाले एएमयू के एक पूर्व छात्र पर भी निगाहें गड़ा दी हैं। इस पूर्व छात्र के संपर्कों को काफी गहनता से खंगाला जा रहा है। करीब 35 वर्षीय पूर्व छात्र की कुछ गतिविधियों को एजेंसियों ने संदिग्ध पाया है। हालांकि दोनों ही मामलों में अब तक एजेंसियों को कोई ऐसा साक्ष्य नहीं मिला है जिसे आरोपियों से जोड़ा जाए।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3253chH
Comments
Post a Comment