पुलिस कस्टडी डेथ: बाइक की लाइट ने ले ली जान
मुंबई पेशे से मेडिकल रिप्रजेंटेटिव विजय सिंह की मुंबई के वडाला टीटी पुलिस स्टेशन में हो गई। आरोप है कि पुलिस ने विजय को बुरी तरह पीटा, इस वजह से उसकी जान गई, जबकि पुलिस ने इस आरोप को खारिज किया है। इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि विजय की बाइक की लाइट की वजह से उसकी जान चली गई। जानकारी के मुताबिक, गत रविवार रात को डिनर करने के बाद विजय अपने एक दोस्त के साथ बाइक से निकला और अपनी मंगेतर से फोन पर बात करने लगा। उसी वक्त उसकी बाइक की हेडलाइट एक प्रेमी युगल के चेहरे पर पड़ी। यही बात झगड़े की वजह बनी। लड़की ने विजय सिंह और उसके दोस्त पर छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया। इसके बाद पुलिस विजय और उसके दोस्त को पुलिस स्टेशन लाई। आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा विजय को बुरी तरह पीटा गया। बेसुध विजय को उसके परिजन सायन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएम के फोन के बाद निलंबित हुए पुलिसकर्मी बाद में जब लोगों ने पुलिस स्टेशन का घेराव किया और उत्तर भारतीय नेताओं कृपाशंकर सिंह, उदय प्रताप सिंह, नसीम खान, संजय निरुपम और अमरजीत मिश्र समेत कई अन्य ने इस घटना पर रोष प्रकट किया और इस संबंध में मुख्यमंत्री को फोन किया, तब पुलिस कमिश्नर संजय बर्वे ने मंगलवार को पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश दिया। निलंबित लोगों में असिस्टेंड पुलिस इंस्पेक्टर सलीम खान, सब इंस्टपेक्टर संदीप कदम, हेड कॉन्स्टेबल भाबल, दो सिपाही चौरे और चोले के नाम हैं। प्रेमी युगल के खिलाफ भी एफआईआर विजय सिंह की शव का पहले जे.जे. अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया गया। परिवार के इस आरोप के बाद कि अस्पताल द्वारा पुलिस को बचाने की कोशिश की जा रही है, शव को दोबारा पोस्टमॉर्टम के लिए केईएम अस्पताल भेजा गया। विजय सिंह पर आरोप लगाने वाले प्रेमी युगल देवेंद्र दशरथ और आफरीन के खिलाफ भी मंगलवार देर रात एफआईआर दर्ज कर ली गई। विजय के परिजन जिम्मेदार पुलिस वालों पर मर्डर का केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। नवंबर में होनी थी विजय की सगाई मेडिकल रिप्रजेंटेटिव विजय सिंह की शादी तय हो गई थी। 19 नवंबर को उसकी सगाई होनी थी। घरवाले तैयारियों में जुटे हुए थे। अब विजय की मौत से खुशियों से भरे घर का माहौल बदल गया है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्हें सांत्वना देने के लिए घर में रिश्तेदारों और पड़ोसियों का जमघट लगा हुआ है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2BQNgoV
Comments
Post a Comment