डेंगू से हो रहीं मौतें, अस्पताल छुपा रहे आंकड़ा

लखनऊशहर के प्राइवेट अस्पतालों में बड़ी संख्या में के मरीज भर्ती हैं। नियमों की अनदेखी कर इसकी जानकारी सीएमओ ऑफिस को नहीं दी जा रही है। आलम यह है कि पिछले हफ्ते दुबग्गा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती फैजुल्लागंज निवासी महिला की मौत हो गई है। इसके बावजूद सीएमओ ऑफिस को जानकारी नहीं दी गई। जिम्मेदार ऐसे मामलों में महज नोटिस जारी करने तक सीमित हैं। फैजुल्लागंज के श्रीनगर कॉलोनी निवासी दुर्गावती (50) को तबीयत बिगड़ने पर 21 अक्टूबर को दुबग्गा स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बेटे विवेक साहू के मुताबिक जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। इलाज के दौरान 23 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई। इसके साथ ही फैजुल्लागंज में ही डेंगू से मरने वाली की संख्या सात हो गई है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोग डेंगू की चपेट में हैं। इलाके में एक महीने के अंदर गीता द्विवेदी, सारिका कनौजिया, इफ्खार जाफरी, रजनीश श्रीवास्तव, दीपाली मिश्रा, कामिनी जावेद और दुर्गावती साहू की डेंगू से मौत हो चुकी है। एसीएमओ डॉ. केपी त्रिपाठी के अनुसार फैजुल्लागंज में डेंगू से महिला की मौत की सूचना मिली है। जानकारी न देने पर अस्पताल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। 37 नए मरीज सीएमओ ऑफिस की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को डेंगू के 37 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें ठाकुरगंज, राजाजीपुरम, अलीगंज, इंदिरानगर, वंदना विहार, मायावती कॉलोनी, गोमतीनगर, एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड, बालागंज, महानगर, सआदतगंज, ऐशबाग, मलिहाबाद, निरालानगर, त्रिवेणी नगर , तकरोही, और आलमबाग के रहने वाले हैं। लार्वा मिलने पर 18 को नोटिस स्वास्थ्य विभाग के फाइट द बाइट अभियान के तहत गुरुवार को गोमतीनगर और इंदिरानगर के 2478 घरों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मच्छर के लार्वा मिलने पर 18 लोगों को नोटिस जारी किया गया है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/34htcbl

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी