दिल्ली: छठ घाट को लेकर बीजेपी-आप में टकराव

नई दिल्ली घाट को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी (आप) आमने-सामने आ गई है। कालकाजी के आंबेडकर पार्क में छठ घाट बनाने को लेकर पार्षद और विधायक में तनातनी चल रही है। बुधवार को पुलिस ने मामला शांत करा दिया, लेकिन आज फिर आप नेता धरने पर बैठ गए हैं। आप सांसद संजय सिंह बड़ी संख्या में समर्थकों संग मौके पर पहुंचे और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की। आप ने विधायक से मारपीट का आरोप भी लगाया है। कालकाजी डीडीए फ्लैट के आसपास रहने वाले पूर्वांचल के लोग ग्रेटर कैलाश के विधायक सौरभ भारद्वाज के साथ पार्क में छठ घाट बनाने के लिए पहुंचे। इसकी जानकारी पार्षद सुभाष भड़ाना को मिली तो वह भी वहां पहुंच गए। आरोप है कि भड़ाना ने पार्क में घाट बनाने का काम रुकवा दिया, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया और पुलिस बुलानी पड़ी। ‘आप’ के विधायक सौरभ भारद्वाज का कहना है कि दिल्ली सरकार हर साल जो 1100 घाट बनाती है, उसमें इस पार्क का घाट भी शामिल है। पिछले तीन सालों से यहां छठ पूजा हो रही थी। सुबह सिंचाई विभाग के अफसरों ने कुछ मजदूरों को भेजा था। लेकिन, स्थानीय पार्षद सुभाष भड़ाना ने मजदूरों को पार्क में खुदाई करने से मना कर दिया। शाम में सौरभ भारद्वाज खुद घाट बनाने के लिए पहुंच गए। पार्षद को पता चला तो वह भी समर्थकों के साथ पहुंच गए। आरोप है कि उन्होंने विधायक के हाथ से फावड़ा छीन लिया। स्थानीय पार्षद सुभाष भड़ाना का कहना है कि काफी मशक्कत के बाद उन्होंने आंबेडकर पार्क को डिवेलप कराया है। यहां शादी-ब्याह या कोई दूसरे कार्यक्रम के चलते पार्क की हरियाली को नुकसान होगा, इसलिए ये सभी कार्यक्रम भी नहीं होते। इस वजह से उन्होंने पार्क में छठ घाट के लिए खुदाई का विरोध किया। उनका कहना है कि पास में ही जन्माष्टमी पार्क है, वहां पर छठ घाट बनाने पर रोक नहीं है। बीजेपी ने लगाया खराब इंतजाम का आरोप दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर छठ पूजा के इंतजामों में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है। गुप्ता ने कहा है कि छठ पूजा में अब केवल एक दिन शेष रह गया है और अभी तक यमुना नदी का जलस्तर काफी कम है और उसका पानी गंदगी की वजह से काला पड़ा हुआ है। यह पानी इतना बदबूदार है कि यमुना किनारे खड़े रहना भी मुश्किल हो रहा है, लेकिन इसके बावजूद दिल्ली सरकार ने घाटों के आस-पास साफ-सफाई करवाने और पानी की गंदगी को दूर करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2Nl7wnG

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी