अयोध्या पर जो भी हो फैसला, पूरा UP करेगा सम्मान: योगी
लखनऊमुख्यमंत्री ने कहा कि राम की पैड़ी में जो भी पानी आता है, वो रुकता नहीं है। रामजन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, उसका सम्मान पूरा देश और उत्तर प्रदेश करेगा। में अब लटके हुए तार नहीं मिलेंगे। पिछले ढाई वर्षों से हम अयोध्या को उसकी वास्तविक तस्वीर देने के लिए प्रयासरत हैं। दीपोत्सव से हमने अयोध्या को नई पहचान दी है। उन्होंने कहा कि योगी इतिहास बनाने के लिए ही आते हैं। मुख्यमंत्री योगी गोमतीनगर में एक निजी स्कूल में आयोजित 'देवी अवॉर्ड' कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने विशिष्ट क्षेत्र में कार्य करने वाली लड़कियों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्मानित होने वाली बेटियों की अपनी एक अलग कहानी है। अलग-अलग क्षेत्र में इन्होंने नारी सशक्तीकरण की एक मिसाल पेश की है। 'सर्वे के बाद लागू करेंगे एनआरसी' मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सर्वे करा रहे हैं जो भी परिणाम निकलकर आएगा उसके हम बाद एनआरसी लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि मार्च 2017 में जब हमने सत्ता संभाली, उस समय प्रदेश की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी। हमारे पास 14 लाख कर्मचारी हैं, जिन्हें वेतन देने का पैसा नहीं था। आज हम प्रदेश में सातवें वेतन आयोग को लागू करने के साथ सभी भत्ते भी दे रहे हैं। सीएम ने कहा कि आने वाले समय में बेसिक शिक्षा के स्कूलों की प्रतिस्पर्धा निजी स्कूलों से रहेगी। जन सहभागिता के माध्यम से इन स्कूलों के आधारभूत ढांचे को हमने बदला है। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत हम 92 हजार विद्यालयों को बढ़ाने के साथ ही इनकी गुणवत्ता को बढ़ाने में सफल रहे हैं।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/34lb4NB
Comments
Post a Comment