Posts

Showing posts from November, 2019

फडणवीस की जल्दबाजी BJP को ले डूबी: राउत

Image
मुंबई महाराष्ट्र में ठाकरे राज के साथ ही देश की राजनीति नई करवट लेती दिख रही है। चौंकाने वाले सियासी उठापटक के बाद ने मुख्यमंत्री की कमान संभाल ली है। फ्लोर टेस्ट में बहुमत (169 विधायकों का समर्थन) और स्पीकर पद पर नाना पटोले के निर्विरोध निर्वाचन के जरिए महाविकास अघाड़ी (शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी अलायंस) ने अपनी ताकत का परिचय कराया है। हालांकि, यह सवाल अब भी उठ रहा है कि आखिर चुनाव में गठबंधन के रूप में बहुमत पाने के बाद भी फडणवीस कहां चूक गए? अपनों के तीखे सवाल से जूझते फडणवीस पर एक बार फिर शिवसेना के प्रवक्ता ने तीखा तंज कसा है। राउत ने शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के अपने कॉलम 'रोखठोक' में लिखा कि फडणवीस की सत्ता हासिल करने की जल्दबाजी और बचकानी टिप्पणियां प्रदेश में बीजेपी को ले डूबीं और उन्हें विपक्ष में बैठना पड़ गया। राउत ने दावा किया कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के साथ आने से महाराष्ट्र में जो हुआ वह देश को भी स्वीकार है। 'भीड़ तंत्र के आगे नहीं झुका महाराष्ट्र' बिना किसी का नाम लिए बीजेपी के केंद्...

फडणवीस की जल्दबाजी BJP को ले डूबी: राउत

Image
मुंबई महाराष्ट्र में ठाकरे राज के साथ ही देश की राजनीति नई करवट लेती दिख रही है। चौंकाने वाले सियासी उठापटक के बाद ने मुख्यमंत्री की कमान संभाल ली है। फ्लोर टेस्ट में बहुमत (169 विधायकों का समर्थन) और स्पीकर पद पर नाना पटोले के निर्विरोध निर्वाचन के जरिए महाविकास अघाड़ी (शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी अलायंस) ने अपनी ताकत का परिचय कराया है। हालांकि, यह सवाल अब भी उठ रहा है कि आखिर चुनाव में गठबंधन के रूप में बहुमत पाने के बाद भी फडणवीस कहां चूक गए? अपनों के तीखे सवाल से जूझते फडणवीस पर एक बार फिर शिवसेना के प्रवक्ता ने तीखा तंज कसा है। राउत ने शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के अपने कॉलम 'रोखठोक' में लिखा कि फडणवीस की सत्ता हासिल करने की जल्दबाजी और बचकानी टिप्पणियां प्रदेश में बीजेपी को ले डूबीं और उन्हें विपक्ष में बैठना पड़ गया। राउत ने दावा किया कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के साथ आने से महाराष्ट्र में जो हुआ वह देश को भी स्वीकार है। 'भीड़ तंत्र के आगे नहीं झुका महाराष्ट्र' बिना किसी का नाम लिए बीजेपी के केंद्...

दिल्ली में पारा गिरने के साथ सर्द हवाएं, प्रदूषण में कमी

Image
नई दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को सुबह की शुरुआत सर्द हवा के झोंकों के साथ हुई। पारा गिरकर 9.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो मौसम के औसत से एक डिग्री नीचे है। दिल्ली में शनिवार को सुबह कोहरा छाया रहा था। न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को सुबह साढ़े 8 बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 91 प्रतिशत दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान उन्होंने बताया कि अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों ने दिनभर सतह पर तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है। निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के उपाध्यक्ष महेश पालावत ने शनिवार को ट्वीट किया था, ‘बर्फ से ढके पहाड़ों से चल रही सर्द हवाओं से दिल्ली में पारा गिरा। अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान ईकाई के आंकड़े तक सिमट सकता है।’ वायु गुणवत्ता में भी हो रहा है संतोषजनक सुधार केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार सुबह 9 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक 275 रहने के साथ ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। दि...

दिल्ली में पारा गिरने के साथ सर्द हवाएं, प्रदूषण में कमी

Image
नई दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को सुबह की शुरुआत सर्द हवा के झोंकों के साथ हुई। पारा गिरकर 9.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो मौसम के औसत से एक डिग्री नीचे है। दिल्ली में शनिवार को सुबह कोहरा छाया रहा था। न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को सुबह साढ़े 8 बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 91 प्रतिशत दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान उन्होंने बताया कि अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों ने दिनभर सतह पर तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है। निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के उपाध्यक्ष महेश पालावत ने शनिवार को ट्वीट किया था, ‘बर्फ से ढके पहाड़ों से चल रही सर्द हवाओं से दिल्ली में पारा गिरा। अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान ईकाई के आंकड़े तक सिमट सकता है।’ वायु गुणवत्ता में भी हो रहा है संतोषजनक सुधार केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार सुबह 9 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक 275 रहने के साथ ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। दि...

महाराष्ट्र: स्पीकर पद चुनाव पर पीछे हटी बीजेपी

Image
मुंबई महा विकास आघाड़ी की ओर से पद के उम्मीदवार कांग्रेस के नाना पटोले का निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा है। उद्धव सरकार में कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ एनसीपी नेता छगन भुजबल ने ऐसे ही संकेत दिए हैं। भुजबल ने कहा, 'पहले विपक्ष ने भी स्पीकर पद के लिए उम्मीदवार खड़ा किया था, लेकिन हमारे विधायकों की तरफ से किए गए अनुरोध और विधानसभा की शुचिता बनाए रखने के लिए उन्होंने नाम वापस ले लिया है।' भुजबल ने कहा कि अब विधानसभा स्पीकर का निर्विरोध चुनाव होना तय माना जा रहा है। बता दें कि की तरफ से किशन कथोरे ने स्पीकर पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। विधानसभा में अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध करने की भी परंपरा रही है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गठबंधन महा विकास आघाड़ी की ओर से कांग्रेस विधायक नाना पटोले स्पीकर पद के उम्मीदवार हैं। नाना पटोले बीजेपी के पूर्व सांसद हैं। उन्होंने मोदी पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी छोड़ दी थी। इसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे। बीजेपी ने मुरबाड के विधायक किशन कथोरे को विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में ...

महाराष्ट्र: स्पीकर पद चुनाव पर पीछे हटी बीजेपी

Image
मुंबई महा विकास आघाड़ी की ओर से पद के उम्मीदवार कांग्रेस के नाना पटोले का निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा है। उद्धव सरकार में कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ एनसीपी नेता छगन भुजबल ने ऐसे ही संकेत दिए हैं। भुजबल ने कहा, 'पहले विपक्ष ने भी स्पीकर पद के लिए उम्मीदवार खड़ा किया था, लेकिन हमारे विधायकों की तरफ से किए गए अनुरोध और विधानसभा की शुचिता बनाए रखने के लिए उन्होंने नाम वापस ले लिया है।' भुजबल ने कहा कि अब विधानसभा स्पीकर का निर्विरोध चुनाव होना तय माना जा रहा है। बता दें कि की तरफ से किशन कथोरे ने स्पीकर पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। विधानसभा में अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध करने की भी परंपरा रही है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गठबंधन महा विकास आघाड़ी की ओर से कांग्रेस विधायक नाना पटोले स्पीकर पद के उम्मीदवार हैं। नाना पटोले बीजेपी के पूर्व सांसद हैं। उन्होंने मोदी पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी छोड़ दी थी। इसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे। बीजेपी ने मुरबाड के विधायक किशन कथोरे को विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में ...

महा'ड्रामा': 'लग्जरी कैद' में यूं कटे MLAs के दिन

Image
मुंबई महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद जब यह तय हो गया कि बीजेपी और साथ मिलकर सरकार नहीं बनाने वाले हैं, तभी शिवसेना ने अपने 56 विधायकों को रंगशारदा होटल में शिफ्ट कर दिया था। सिर्फ शिवसेना के विधायक ही नहीं, एनसीपी और कांग्रेस के विधायकों को भी खरीज-फरोख्त का शिकार होने से बचाने के लिए 'लग्जरी कैद' में भेज दिया गया था। इधर, तीनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं के बीच सियासी दांव-पेच की गतिविधि जारी थी तो उधर होटलों में बंद विधायकों की खातिरदारी के लिए शिवसेना ने पार्षदों को लगा रखा था। बताया गया कि हर विधायक को दो असिस्टेंट दिए गए थे, जो उनके कपड़ों से लेकर होममेड खानों और मेडिकल इमर्जेंसी से संबंधित जरूरतों को पूरी करने में मदद करते थे। इसके अलावा, शिवसेना के पार्षद भी कभी एमएलए हो जाने का सपना देखते हुए विधायकों की सेवा में लगे थे। विधायकों की सेवा में लगे पार्षद ठाणे के एक पार्षद ने इस बारे में बताते हुए कहा कि पिछले हफ्ते एक विधायक को मेडिकल इमर्जेंसी थी तो दो पार्षद डॉक्टरों को लेकर उनके कमरे में पहुंच गए। उन्होंने बताया कि इस दौरान अगर किसी विधायक को सलून भी ...

महा'ड्रामा': 'लग्जरी कैद' में यूं कटे MLAs के दिन

Image
मुंबई महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद जब यह तय हो गया कि बीजेपी और साथ मिलकर सरकार नहीं बनाने वाले हैं, तभी शिवसेना ने अपने 56 विधायकों को रंगशारदा होटल में शिफ्ट कर दिया था। सिर्फ शिवसेना के विधायक ही नहीं, एनसीपी और कांग्रेस के विधायकों को भी खरीज-फरोख्त का शिकार होने से बचाने के लिए 'लग्जरी कैद' में भेज दिया गया था। इधर, तीनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं के बीच सियासी दांव-पेच की गतिविधि जारी थी तो उधर होटलों में बंद विधायकों की खातिरदारी के लिए शिवसेना ने पार्षदों को लगा रखा था। बताया गया कि हर विधायक को दो असिस्टेंट दिए गए थे, जो उनके कपड़ों से लेकर होममेड खानों और मेडिकल इमर्जेंसी से संबंधित जरूरतों को पूरी करने में मदद करते थे। इसके अलावा, शिवसेना के पार्षद भी कभी एमएलए हो जाने का सपना देखते हुए विधायकों की सेवा में लगे थे। विधायकों की सेवा में लगे पार्षद ठाणे के एक पार्षद ने इस बारे में बताते हुए कहा कि पिछले हफ्ते एक विधायक को मेडिकल इमर्जेंसी थी तो दो पार्षद डॉक्टरों को लेकर उनके कमरे में पहुंच गए। उन्होंने बताया कि इस दौरान अगर किसी विधायक को सलून भी ...

34 हजार लोग अगले 2 महीने में तीर्थ पर जाएंगे

Image
नई दिल्ली ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में दिसंबर और जनवरी का शेड्यूल फाइनल कर लिया है। आने वाले 2 महीनों में 34 ट्रेनें विभिन्न तीर्थ स्थलों के लिए रवाना होंगी। इनमें से सबसे ज्यादा 14 ट्रेन रामेश्वरम के लिए तय की गई हैं। दिल्ली तीर्थ यात्रा विकास समिति के अध्यक्ष कमल बंसल का कहना है कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में आवेदनों की संख्या 70 हजार के पार जा पहुंची है। इसी को देखते हुए दिसंबर और जनवरी में 34 ट्रेनों की लिस्ट फाइनल की गई है। 12 जुलाई को शुरू की गई थी यात्रा बंसल के अनुसार 12 जुलाई से यह योजना शुरू की गई थी। 30 नवंबर तक 30 ट्रेनें अलग-अलग तीर्थ स्थलों पर जा चुकी हैं। बंसल का कहना है कि करीब 30 हजार लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं और अगले दो महीनों में 34 हजार लोग यात्रा पर जा सकेंगे। अभी तक जितने आवेदन आएं हैं, उनमें से ज्यादातर लोग जनवरी के आखिर तक तीर्थ यात्रा कर पाएंगे। अगले 2 महीनों का जो शेड्यूल तय किया गया है, उनमें 14 ट्रेनें रामेश्वरम के लिए हैं। 7 ट्रेनें द्वारकाधीश, 5 ट्रेनें तिरुपति बालाजी, 4 ट्रेनें जगन्नाथपुरी तीर्थ स्थलों पर जाएंगी। शिरडी के लिए 2 ...

गजब: ठगों ने खुद बना डाले बैंक, बने मैनेजर

Image
मुंबई लोन दिलाने के नाम पर ठगी के हजारों, लाखों मामले हर साल सामने आते हैं, लेकिन कांदिवली ने ठगों के ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसने अलग-अलग बैंकों के कई-कई करोड़ के फर्जी चेक, ड्राफ्ट बनाकर लोगों को दे दिए। बतौर मैनेजर इन पर खुद के सिग्नेचर भी कर दिए। डीसीपी अकबर पठान ने शनिवार को बताया कि इस केस में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 50 से ज्यादा डिमांड ड्राफ्ट और चेक बरामद किए गए हैं। एक डिमांड ड्राफ्ट पर 9 करोड़ की राशि लिखी हुई थी, जबकि अन्य ड्राफ्ट चेकों पर एक करोड़ से लेकर पांच करोड़ लिखा हुआ पाया गया। यही नहीं, जिन बैंकों के नाम पर ठगी की गई, उनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक, एक्सिस बैंक और स्टैंडर्ड चार्टेट बैंक के नाम प्रमुख हैं। सोशल मीडिया पर करवा रखा था प्रचार इन ठगों ने सोशल मीडिया व अन्य तरीकों से लोगों के बीच इस बात का प्रचार करवा रखा था कि ये लोग मुंबई की दो नामी फाइनैंस कंपनियों से जुड़े हुए हैं और किसी को भी बहुत आसानी से लोन दिलवा सकते हैं। कई कॉर्पोरेट हाउसेस के प्रबंधकों व बड़े व्यापारियों ने इनसे संपर्क किया। इन्होंने ...

34 हजार लोग अगले 2 महीने में तीर्थ पर जाएंगे

Image
नई दिल्ली ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में दिसंबर और जनवरी का शेड्यूल फाइनल कर लिया है। आने वाले 2 महीनों में 34 ट्रेनें विभिन्न तीर्थ स्थलों के लिए रवाना होंगी। इनमें से सबसे ज्यादा 14 ट्रेन रामेश्वरम के लिए तय की गई हैं। दिल्ली तीर्थ यात्रा विकास समिति के अध्यक्ष कमल बंसल का कहना है कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में आवेदनों की संख्या 70 हजार के पार जा पहुंची है। इसी को देखते हुए दिसंबर और जनवरी में 34 ट्रेनों की लिस्ट फाइनल की गई है। 12 जुलाई को शुरू की गई थी यात्रा बंसल के अनुसार 12 जुलाई से यह योजना शुरू की गई थी। 30 नवंबर तक 30 ट्रेनें अलग-अलग तीर्थ स्थलों पर जा चुकी हैं। बंसल का कहना है कि करीब 30 हजार लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं और अगले दो महीनों में 34 हजार लोग यात्रा पर जा सकेंगे। अभी तक जितने आवेदन आएं हैं, उनमें से ज्यादातर लोग जनवरी के आखिर तक तीर्थ यात्रा कर पाएंगे। अगले 2 महीनों का जो शेड्यूल तय किया गया है, उनमें 14 ट्रेनें रामेश्वरम के लिए हैं। 7 ट्रेनें द्वारकाधीश, 5 ट्रेनें तिरुपति बालाजी, 4 ट्रेनें जगन्नाथपुरी तीर्थ स्थलों पर जाएंगी। शिरडी के लिए 2 ...

गजब: ठगों ने खुद बना डाले बैंक, बने मैनेजर

Image
मुंबई लोन दिलाने के नाम पर ठगी के हजारों, लाखों मामले हर साल सामने आते हैं, लेकिन कांदिवली ने ठगों के ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसने अलग-अलग बैंकों के कई-कई करोड़ के फर्जी चेक, ड्राफ्ट बनाकर लोगों को दे दिए। बतौर मैनेजर इन पर खुद के सिग्नेचर भी कर दिए। डीसीपी अकबर पठान ने शनिवार को बताया कि इस केस में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 50 से ज्यादा डिमांड ड्राफ्ट और चेक बरामद किए गए हैं। एक डिमांड ड्राफ्ट पर 9 करोड़ की राशि लिखी हुई थी, जबकि अन्य ड्राफ्ट चेकों पर एक करोड़ से लेकर पांच करोड़ लिखा हुआ पाया गया। यही नहीं, जिन बैंकों के नाम पर ठगी की गई, उनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक, एक्सिस बैंक और स्टैंडर्ड चार्टेट बैंक के नाम प्रमुख हैं। सोशल मीडिया पर करवा रखा था प्रचार इन ठगों ने सोशल मीडिया व अन्य तरीकों से लोगों के बीच इस बात का प्रचार करवा रखा था कि ये लोग मुंबई की दो नामी फाइनैंस कंपनियों से जुड़े हुए हैं और किसी को भी बहुत आसानी से लोन दिलवा सकते हैं। कई कॉर्पोरेट हाउसेस के प्रबंधकों व बड़े व्यापारियों ने इनसे संपर्क किया। इन्होंने ...

ज्यादा मलाई ले NCP ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका?

Image
प्रफुल्ल मारपकवर, मुंबई महाराष्ट्र में नए राजनीतिक गठबंधन का सबसे बड़ा फायदा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने उठाया जिसे कुल 16 मंत्रालय मिलने जा रहे हैं। उसे नई सरकार में उप-मुख्यमंत्री का पद भी मिलने वाला है। वहीं, शिवसेना के 15 कैबिनेट मिनिस्टर होंगे। साथ ही, मुख्यमंत्री का पद पार्टी अध्यक्ष के नाम हो ही चुका है। जहां तक बात कांग्रेस की है तो पार्टी को 12 मंत्री पद से ही संतोष करना होगा। इसके अलावा, अघाड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए आज होने वाले चुनाव में कांग्रेस विधायक को अपना उम्मीदवार बना रखा है। बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए हुआ गठबंधन शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच गठबंधन के लिए हुई बातचीत का हिस्सा रहे एक कांग्रेस नेता ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस को स्पीकर पद दिए जाने के बाद शिवसेना ने अपने कोटे का एक मंत्रालय एनसीपी को दे दिया। उन्होंने कहा, 'इसका (गठबंधन का) मकसद हर कीमत पर बीजेपी को सत्ता से दूर रखना था। हालांकि, इस प्रक्रिया में कांग्रेस सबसे बड़े नुकसान में रही।' दो डेप्युटी सीएम पर एनसीपी की आपत्ति कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और महा...

ज्यादा मलाई ले NCP ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका?

Image
प्रफुल्ल मारपकवर, मुंबई महाराष्ट्र में नए राजनीतिक गठबंधन का सबसे बड़ा फायदा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने उठाया जिसे कुल 16 मंत्रालय मिलने जा रहे हैं। उसे नई सरकार में उप-मुख्यमंत्री का पद भी मिलने वाला है। वहीं, शिवसेना के 15 कैबिनेट मिनिस्टर होंगे। साथ ही, मुख्यमंत्री का पद पार्टी अध्यक्ष के नाम हो ही चुका है। जहां तक बात कांग्रेस की है तो पार्टी को 12 मंत्री पद से ही संतोष करना होगा। इसके अलावा, अघाड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए आज होने वाले चुनाव में कांग्रेस विधायक को अपना उम्मीदवार बना रखा है। बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए हुआ गठबंधन शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच गठबंधन के लिए हुई बातचीत का हिस्सा रहे एक कांग्रेस नेता ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस को स्पीकर पद दिए जाने के बाद शिवसेना ने अपने कोटे का एक मंत्रालय एनसीपी को दे दिया। उन्होंने कहा, 'इसका (गठबंधन का) मकसद हर कीमत पर बीजेपी को सत्ता से दूर रखना था। हालांकि, इस प्रक्रिया में कांग्रेस सबसे बड़े नुकसान में रही।' दो डेप्युटी सीएम पर एनसीपी की आपत्ति कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और महा...

वर्ल्ड एड्स डे: सरकार पूरा कर सकेगी लक्ष्य?

Image
नई दिल्ली एड्स या फिर यूं कहें कि एचआईवी को लेकर सरकार ने 2030 तक जो लक्ष्य रखा है, उसे हासिल करना जितना आसान लग रहा है, उतना है नहीं। दिल्ली स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के मुताबिक, सरकार की तरफ से आने वाले 10 साल यानी 2030 तक देशभर में एचआईवी के नए केस 10,200 और राजधानी दिल्ली में इनकी संख्या हर साल 173 तक सीमित करने का लक्ष्य तय किया गया है। वह भी तब, जब देश और दिल्ली की आबादी लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या इन 10 साल में सरकार इसे पूरा कर पाएगी? एक दिसंबर यानी वर्ल्ड एड्स डे के मौके पर सिमरनजीत सिंह ने जानी देश और दिल्ली की स्थिति: हर साल देश और दिल्ली में इतने नए केस दिल्ली स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में सालाना 87,500 एचआईवी के नए केस सामने आते हैं। वहीं एचआईवी के चलते एक साल में करीब 69,000 लोग को अपनी जान गंवा देते हैं। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हर साल 6500 से 7 हजार के बीच नए केस आते हैं। इनमें से दिल्ली के रहने वाले औसतन 3 हजार मरीज होते हैं। बाकी वे लोग हैं, जो दिल्ली से बाहर के हैं। दिल्लीवालों के जो हर साल औसतन 3 हजा...

169 वोटों के साथ ठाकरे को मिला बहुमत

Image
मुंबई महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सरकार ने विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया है। नई नवेली उद्धव ठाकरे सरकार को 288 सदस्यों वाली विधानसभा के फ्लोर टेस्ट में 169 विधायकों ने समर्थन दिया, जबकि 4 विधायकों ने किसी के भी पक्ष में वोट नहीं दिया। बीजेपी के सदस्यों ने वॉकआउट कर दिया था, इसलिए वोटिंग के दौरान सरकार के खिलाफ एक भी वोट नहीं पड़ा। कांग्रेस के नेता अशोक चव्हाण ने उद्धव ठाकरे की सरकार का विश्वास प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव का एनसीपी के नवाब मलिक और शिवसेना के सुनील प्रभु ने अनुमोदन किया था। विश्वास मत प्रस्ताव के तहत पहले सभी सदस्यों से राय जानी गई और उनकी गिनती भी हुई। इस दौरान बीजेपी के विधायकों ने सत्र को नियम के तहत न बुलाने पर वॉकआउट कर दिया। दादागीरी नहीं चलेगी, नहीं चलेगी का नारा लगाते हुए बीजेपी विधायक असैंबली से बाहर चले गए। सदन से बाहर निकलने पर मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति गलत तरीके से की गई है। इसके अलावा मंत्रियों ने जो शपथ ली है, वह गलत है। किसी ने सोनिया गांधी, किसी ने बालासाहेब ठाकरे का नाम लेकर श...

महाराष्ट्र: उपमुख्यमंत्री पर 22 के बाद फैसला

Image
मुंबई महाराष्ट्र में साझा सरकार चला रहे उद्धव ठाकरे लिए चुनौतियां अभी खत्म नहीं हुई हैं? यह सवाल इसलिए उठ रहा है कि भले ही कांग्रेस ने स्पीकर पद लेने पर सहमति जता दी है, लेकिन डेप्युटी सीएम को लेकर अब तक फैसला नहीं हो सका है। गठबंधन की अहम साझीदार एनसीपी ने कहा है कि डेप्युटी सीएम पर फैसला 22 दिसंबर के बाद होगा। एनसीपी के सीनियर लीडर प्रफुल्ल पटेल ने कहा, 'डेप्युटी सीएम की पोस्ट एनसीपी के पास है और हम इसे 22 दिसंबर के बाद भरेंगे, जब विधानसभा का सत्र समाप्त हो जाएगा।' सूत्रों का कहना है कि एनसीपी में खुद डेप्युटी सीएम के पद को लेकर खींचतान मची है। कहा जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस संग अचानक डेप्युटी सीएम की शपथ लेने वाले अजित पवार को यह जिम्मेदारी ली जा सकती है, लेकिन अब तक इस पर एनसीपी ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। सूत्रों के मुताबिक एनसीपी में इस पर मतभेद हैं, जयंत पाटील भी इस रेस में बताए जा रहे हैं। इसके अलावा कांग्रेस की ओर से भी डेप्युटी सीएम के पद की मांग की जा रही है। यदि उसकी मांग मानी जाती है तो राज्य में दो डेप्युटी सीएम होंगे। हालांकि सूत्रों का कहना है कि स्...

हैदराबाद: मुंह दबाकर करते रहे हैवानियत

Image
हैदराबाद तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक सरकारी डॉक्‍टर के साथ गैंगरेप, हत्‍या और जला देने के दिल दहला देने वाले मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में पता चला है कि इस जघन्य वारदात के एक आरोपी मोहम्‍मद आरिफ ने हैवानियत के दौरान पीड़‍िता का मुंह दबा रखा था ताकि उनकी चीखों को कोई सुन न सके। वह तड़पती रहीं और दरिंदे उनके साथ हैवानियत करते रहे। माना जा रहा है कि सांस नहीं ले पाने के कारण हैदराबाद की इस 'निर्भया' की मौत हो गई। इस बीच पुलिस ने कहा है कि आरोपियों ने ही साजिश के तहत स्‍कूटी से हवा न‍िकाल दी थी ताकि वे महिला डॉक्‍टर को अपने जाल में फंसाकर वारदात को अंजाम दे सकें। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि गैंगरेप के दौरान महिला डॉक्‍टर ने मदद के लिए गुहार लगाना शुरू कर दिया। आरोपियों को लगा कि वे पकड़े जा सकते हैं। इसी बीच मोहम्‍मद आरिफ ने महिला पशु डॉक्‍टर का मुंह बंद कर दिया ताकि उनकी आवाज बाहर न आ सके। माना जा रहा है कि इसी दौरान सांस नहीं ले पाने के कारण महिला डॉक्‍टर की दम घुटने से मौत हो गई। गैंगरेप, हत्‍या और जला देने के 4 आरोपी अरेस्‍ट तेलंगाना पुलिस ने महिल...

झारखंड: नक्सली उपद्रव के बीच वोटिंग खत्म

Image
रांची झारखंड विधानसभा चुनाव में छिटपुट घटनाओं के बीच पहले चरण के लिए 13 सीटों पर मतदान खत्म हो गया। शनिवार को वोटिंग के दौरान पलामू जिले में चैनपुर के कोसियारा गांव में बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प का मामला देखने को मिला। घटना के वायरल विडियो में कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी रिवॉल्वर लहराते नजर आए। वहीं एक अन्य घटना में नक्सलियों ने बिशुनपुर में एक पुल को उड़ा दिया। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। डेप्युटी कमिश्नर शशि रंजन ने बताया कि हमले की वजह से मतदान प्रभावित नहीं हुआ। अपर पुलिस महानिदेशक और झारखंड चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के नोडल अधिकारी मुरारीलाल मीणा ने बताया कि हताश नक्सलियों ने मतदाताओं में भय पैदा करने के लिए बिशुनपुर के बानालाट और वीरानपुर के बीच जंगल में एक पुलिया के निकट यह विस्फोट किया। हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है। बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों के बीच झड़प इधर, पलामू में चैनपुर के कोसियारा गांव में बीजेपी और कांग्रेस के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। यहां कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने बीजेपी प्रत्याशी आलोक चौरसिय...

सीने में गोली, पंक्चर टायर, GF को बचा लाया

Image
रश्मि द्रोलिया, रायपुर बिलासपुर में सीने में गोली लगी होने के बावजूद एक युवक अपनी को नकाब पहने गुंडे से सुरक्षित बचा लाया। युवक की बाइक के दोनों टायर भी पंक्चर हो गए थे, मगर उसने हिम्मत नहीं हारी और पास के एक अस्पताल पहुंच गया। युवक का नाम विश्वजीत परीदा (22) है और सर्जरी के बाद उसकी हालत स्थिर है। बता दें कि यह कपल उसलापुर रेलवे स्टेशन के पास एक सुनसान जगह गया था। यहां असामाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता है। किसी अनहोनी की आशंका से ये दोनों वहां से निकल रहे थे, तभी एक ने इनका रास्ता रोक लिया। लड़की ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसने पिस्टल सटाकर पास स्थित एक झील के पास चलने के लिए कहा। कुछ दूर चलने के बाद दोनों ने विरोध किया जिस पर नकाबपोश ने गोली चला दी, जो युवक के सीने में लगी। युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़ा और अपनी बाइक की तरफ दौड़ा। नकाबपोश ने कुछ दूर पीछा किया फिर अंधेरे में गायब हो गया। लड़की के बयान पर पुलिस ने कहा कि नकाबपोश लूट के इरादे से आया होगा। बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और आर्म्स ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया...

प्रज्ञा का खुला चैलेंज- आ रही हूं, जला देना मुझे

Image
भोपाल मध्‍य प्रदेश के कांग्रेस विधायक के जिंदा जलाने की धमकी के बाद राज्‍य की भोपाल सीट से बीजेपी सांसद और गोडसे को लेकर दिए अपने बयान को लेकर चर्चा में आई ने पलटवार किया है। साध्‍वी प्रज्ञा ने कहा कि कांग्रेसियों का जलाने का पुराना इतिहास रहा है और वह 8 दिसंबर को ब्‍यावरा जाएंगी। उन्‍होंने गोवर्धन दांगी से कहा कि वह उन्‍हें वहीं जला दें। साध्‍वी प्रज्ञा ने ट्वीट कर कहा, 'कांग्रेसियों को जलाने का पुराना अनुभव है। 1984 में सिखों को और नैना साहनी को तंदूर में जलाने तक का। राहुल गांधी ने आतंकी कहा और उनके विधायक गोवर्धन दांगी मुझे जलाएंगे। ठीक है तो मैं आ रही हूं ब्यावरा। उनके निवास मुल्तानपुरा पर दिनांक 8 दिसंबर 2019 समय सायं 4 बजे। जला लीजिए।' जिंदा जलाने की धमकी देने के बाद मांगी माफी बता दें कि मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी ने भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को जला कर मारने की धमकी दी थी। हालांकि सोशल मीडिया में बयान वायरल होने के बाद शुक्रवार को विधायक ने माफी भी मांग ली। गुरुवार को राजगढ़ जिले के ब्यावरा में दांगी क...

राज ठाकरे ने चौंकाया, उद्धव को वोट नहीं!

Image
मुंबई महाराष्ट्र विधानसभा में शनिवार को हुए फ्लोर टेस्ट में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन ने आसानी से बहुमत साबित कर दिया। उद्धव सरकार को बहुमत के लिए 145 वोट चाहिए थे, जो उसने आसानी से हासिल कर लिए। शिवसेना के पक्ष में कुल 169 वोट पड़े। दिलचस्प बात यह है कि के चचेरे भाई राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने किसी के भी पक्ष में वोट नहीं दिया और सदन में तटसस्थ रही। इससे पहले उद्धव के शपथग्रहण समारोह में भी राज ठाकरे पहुंचे थे, जिसके बाद इस बात पर सबकी नजरें टिकी थीं कि बहुमत परीक्षण में एमएनएस किसका साथ देगी।फ्लोर टेस्ट के दौरान शिवसेना को 169 वोट मिले, जिसमें से 145वां वोट पारनेर से विधायक नीलेश लनके ने दिया। दिलचस्प बात यह रही है कि अभी तक राज्य की सियासी उठापटक से दूर रही राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने ऐन मौके पर कोई पक्ष नहीं लिया और शिवसेना के खिलाफ वोट नहीं दिया। विधानसभा में एमएनएस का एक विधायक है। गौरतलब है कि राज उद्धव के शपथग्रहण समारोह में भी शामिल हुए थे। जब तमाम तल्खियां भुलाकर राज ठाकरे राजनीतिक मंच का हिस्सा बने तो उनका जोरदार स्वागत हुआ था। इसके बाद से सबकी ...

दिल्ली : एम्स के बैंक खातों से 12 करोड़ रुपये गायब, मामला दर्ज

Image
नई दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी स्थित प्रतिष्ठित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को ही इस बार साइबर ठगों ने निशाने पर ले लिया। साइबर अपराधियों ने चेक क्लोनिंग के जरिए अस्पताल के दो अलग-अलग बैंक खातों से करीब 12 करोड़ रुपये निकाल लिए हैं। इस घटना की जानकारी होते ही प्रशासन में हड़कंप मचा गया। सूत्रों के मुताबिक, जालसाजों द्वारा करोड़ों रुपये की चपत लगाए जाने के बाद इस घटना के बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को एम्स ने सूचित कर दिया है। घटना कुछ दिन पहले की ही बताई जाती है। पीड़ित एम्स प्रशासन और जांच कर रही दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा का कोई भी आला पुलिस अफसर फिलहाल इस मामले पर बोलने को तैयार नहीं है। उधर जिन खातों में सेंध लगी है, वे देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में बताए जाते हैं। संबंधित बैंक ने भी इस मामले में अपने स्तर पर आंतरिक जांच शुरू कर दी है। हालांकि अब तक की जांच में बैंक के हाथ लगा कुछ भी नहीं है। दिल्ली पुलिस के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर शनिवार को बताया, ‘यह सीधे-सीधे साइबर क्राइम का मामला है। 12 करोड़ रुपये एम्स क...

दिल्ली : एम्स के बैंक खातों से 12 करोड़ रुपये गायब, मामला दर्ज

Image
नई दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी स्थित प्रतिष्ठित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को ही इस बार साइबर ठगों ने निशाने पर ले लिया। साइबर अपराधियों ने चेक क्लोनिंग के जरिए अस्पताल के दो अलग-अलग बैंक खातों से करीब 12 करोड़ रुपये निकाल लिए हैं। इस घटना की जानकारी होते ही प्रशासन में हड़कंप मचा गया। सूत्रों के मुताबिक, जालसाजों द्वारा करोड़ों रुपये की चपत लगाए जाने के बाद इस घटना के बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को एम्स ने सूचित कर दिया है। घटना कुछ दिन पहले की ही बताई जाती है। पीड़ित एम्स प्रशासन और जांच कर रही दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा का कोई भी आला पुलिस अफसर फिलहाल इस मामले पर बोलने को तैयार नहीं है। उधर जिन खातों में सेंध लगी है, वे देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में बताए जाते हैं। संबंधित बैंक ने भी इस मामले में अपने स्तर पर आंतरिक जांच शुरू कर दी है। हालांकि अब तक की जांच में बैंक के हाथ लगा कुछ भी नहीं है। दिल्ली पुलिस के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर शनिवार को बताया, ‘यह सीधे-सीधे साइबर क्राइम का मामला है। 12 करोड़ रुपये एम्स क...

त्रेता युग जैसी दिखेगी अयोध्या नगरी, तैयारी शुरू

Image
सुभाष मिश्र, लखनऊ विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के राम मंदिर के हक में दिए अंतिम फैसले के बाद मंदिर निर्माण की तैयारियां शुरू हो गई हैं। राज्य की ने जैसी अयोध्या बसाने की तैयारी की है। सरकार की मंशा श्रद्धालुओं के मामले में वेटिकन और मक्का को पीछे छोड़ने की है। इसका ब्लू प्रिंट बनाने की जिम्मेदारी लंदन स्थित कंसल्टेंसी फर्म प्राइस वाटरहाउस कूपर्स (पीडब्ल्यूसी) को दी गई है। पीडब्ल्यूसी ने सरयू किनारे अयोध्या को फिर से त्रेता युग के रंग में ढालने के साथ ही आधुनिक सुविधाओं से लैस करने का भी प्लान बनाया है। सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार ने संघ परिवार से विचार-विमर्श के बाद पीडब्ल्यूसी के इस प्लान को 'सैद्धांतिक मंजूरी' दे दी है। इस परियोजना पर आने वाले खर्च का आकलन तभी हो पाएगा, जब कंसल्टेंसी फर्म के ब्लू प्रिंट को डिवेलपर्स और राज्य सरकार द्वारा अंतिम मंजूरी मिल जाती है। काशी के लिए मीटिंग, अजेंडा में रहा अयोध्या बता दें कि 26 नवंबर को वाराणसी में संस्कृति, पर्यटन और अन्य विभागों के अधिकारियों ने पीडब्ल्यूसी के ब्लू प्रिंट का प्रेजेंटेशन संघ के बड़े नेताओं के सामने दिया। बंद दरवाजो...

त्रेता युग जैसी दिखेगी अयोध्या नगरी, तैयारी शुरू

Image
सुभाष मिश्र, लखनऊ विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के राम मंदिर के हक में दिए अंतिम फैसले के बाद मंदिर निर्माण की तैयारियां शुरू हो गई हैं। राज्य की ने जैसी अयोध्या बसाने की तैयारी की है। सरकार की मंशा श्रद्धालुओं के मामले में वेटिकन और मक्का को पीछे छोड़ने की है। इसका ब्लू प्रिंट बनाने की जिम्मेदारी लंदन स्थित कंसल्टेंसी फर्म प्राइस वाटरहाउस कूपर्स (पीडब्ल्यूसी) को दी गई है। पीडब्ल्यूसी ने सरयू किनारे अयोध्या को फिर से त्रेता युग के रंग में ढालने के साथ ही आधुनिक सुविधाओं से लैस करने का भी प्लान बनाया है। सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार ने संघ परिवार से विचार-विमर्श के बाद पीडब्ल्यूसी के इस प्लान को 'सैद्धांतिक मंजूरी' दे दी है। इस परियोजना पर आने वाले खर्च का आकलन तभी हो पाएगा, जब कंसल्टेंसी फर्म के ब्लू प्रिंट को डिवेलपर्स और राज्य सरकार द्वारा अंतिम मंजूरी मिल जाती है। काशी के लिए मीटिंग, अजेंडा में रहा अयोध्या बता दें कि 26 नवंबर को वाराणसी में संस्कृति, पर्यटन और अन्य विभागों के अधिकारियों ने पीडब्ल्यूसी के ब्लू प्रिंट का प्रेजेंटेशन संघ के बड़े नेताओं के सामने दिया। बंद दरवाजो...

ठाकरे राज में कहां गुम हैं उद्धव के बड़े भाई जयदेव?

Image
मुंबई महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद पर एक शिवसैनिक को बैठाने का बालासाहेब से किया वादा उनके सबसे छोटे बेटे उद्धव ठाकरे ने निभा लिया। हमेशा राज्य की सियासत का रिमोट कंट्रोल अपने हाथ में रखने वाली शिवसेना ही सरकार भी चलाएगी। हालांकि, जब महाराष्ट्र समेत पूरे देश की निगाहें 'मातोश्री' पर टिकी थीं, इस घर के कई कोने अंधेरे में ही रहे। बालासाहेब के परिवार के जो दो अहम हिस्से कहीं दिखाई नहीं दिए, वे थे उद्धव के भाई और उनके परिवार। ठाकरे परिवार की दूसरी पीढ़ी का जिक्र होता है तो सबसे पहले उद्धव और राज ठाकरे का ही नाम आता है। राज ठाकरे बालासाहेब के भाई श्रीकांत के बेटे हैं और उद्धव को पार्टी की कमान सौंपने से आहत होकर उन्होंने अपनी अलग पार्टी बना ली थी। इस बारे में तो सभी को पता है लेकिन कम ही लोग यह जानते हैं कि बालासाहेब के दो और भी बेटे थे- बिंदुमाधव ठाकरे और जयदेव। ऐक्सिडेंट में बड़े बेटे की मौत इसी मातोश्री में पूरा ठाकरे परिवार एक साथ रहा करता था लेकिन देखते-देखते सब बिखरने लगा। बालासाहेब के बड़े बेटे बिंदूमाधव ठाकरे की 1996 में एक कार ऐक्सिडेंट में मौत हो गई। ऐक्सिडेंट के दौरा...

ठाकरे राज में कहां गुम हैं उद्धव के बड़े भाई जयदेव?

Image
मुंबई महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद पर एक शिवसैनिक को बैठाने का बालासाहेब से किया वादा उनके सबसे छोटे बेटे उद्धव ठाकरे ने निभा लिया। हमेशा राज्य की सियासत का रिमोट कंट्रोल अपने हाथ में रखने वाली शिवसेना ही सरकार भी चलाएगी। हालांकि, जब महाराष्ट्र समेत पूरे देश की निगाहें 'मातोश्री' पर टिकी थीं, इस घर के कई कोने अंधेरे में ही रहे। बालासाहेब के परिवार के जो दो अहम हिस्से कहीं दिखाई नहीं दिए, वे थे उद्धव के भाई और उनके परिवार। ठाकरे परिवार की दूसरी पीढ़ी का जिक्र होता है तो सबसे पहले उद्धव और राज ठाकरे का ही नाम आता है। राज ठाकरे बालासाहेब के भाई श्रीकांत के बेटे हैं और उद्धव को पार्टी की कमान सौंपने से आहत होकर उन्होंने अपनी अलग पार्टी बना ली थी। इस बारे में तो सभी को पता है लेकिन कम ही लोग यह जानते हैं कि बालासाहेब के दो और भी बेटे थे- बिंदुमाधव ठाकरे और जयदेव। ऐक्सिडेंट में बड़े बेटे की मौत इसी मातोश्री में पूरा ठाकरे परिवार एक साथ रहा करता था लेकिन देखते-देखते सब बिखरने लगा। बालासाहेब के बड़े बेटे बिंदूमाधव ठाकरे की 1996 में एक कार ऐक्सिडेंट में मौत हो गई। ऐक्सिडेंट के दौरा...

CM आवास नहीं, मातोश्री से सत्ता चलाएंगे उद्धव

Image
मुंबई महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री अपने घर '' से ही प्रदेश की सत्ता चलाएंगे। ठाकरे परिवार का पांच दशक से ज्यादा पुराना घर सत्ता का केंद्र रहेगा। उद्धव अपने परिवार और सामान के साथ मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास मालाबार हिल्स स्थित 'वर्षा' नहीं शिफ्ट होंगे। हालांकि वह प्रमुख मीटिंग्स के लिए वहां आते-जाते रहेंगे। 60 के दशक में शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे अपने परिवार के साथ बांद्रा ईस्ट के कालानगर स्थित एक प्लॉट में शिफ्ट हुए थे। शिवसेना का जन्म 1966 में ठाकरे के दादर स्थित घर पर हुआ था, मगर बाद में बांद्रा स्थित यही प्लॉट आने वाले सालों में ताकत का केंद्र साबित हुआ। बता दें कि 60 के दशक में कांग्रेस के मुख्यमंत्री वीपी नाईक ने अपने कार्यकाल के दौरान मीठी नदी के किनारे बांद्रा ईस्ट में कलाकारों और लेखकों की एक कॉलोनी बसाई थी। बाल ठाकरे को भी इस कॉलोनी में मार्मिक वीकली के संपादक के तौर पर एक प्लॉट मिला था। बाद में यहां तैयार हुए बंगले को बाल ठाकरे ने मातोश्री नाम दिया। शुरुआत में यह बंगला सिर्फ एक मंजिला था, बाद में इसमें दो मंजिलें और बनीं। उद्धव ने औपचारिक तौर पर संभाला मु...

चलती बस में गणित के सवाल हल करना सीखेंगे स्कूली बच्चे

Image
नई दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे आसानी से गणित समझ सकें, इसके लिए एक नई पहल शुरू की गई है। इसके तहत बच्चों को गेम और पजल्स के माध्यम से सवालों को हल करना सिखाया जाएगा, लेकिन वह भी चलती बस में। बस का नाम डिजिटल लिटरेसी बस दिया गया है। इसके अंदर 30 कंप्यूटर लगाए गए हैं, जिसमें एनसीईआरटी और सीआईईटी की पहली से 12वीं के तक की सभी किताबें का डिजिटल कंटेंट अपलोड किया गया है। बच्चों के लिए शुरू की योजना का नाम लिटरेसी बस साउथ एमसीडी में नेता सदन कमलजीत सहरावत का कहना है कि दिल्ली में इस तरह की पहल पहली बार की जा रही है। किसी भी स्कूल ने अभी तक ऐसा सिस्टम डिवेलप नहीं किया है। उनका कहना है कि एमसीडी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को लिटरेसी बस में बैठा कर एक स्कूल से दूसरे स्कूल तक ले जाया जाएगा। बस में लगेगी बच्चों की मैथ्स क्लास स्कूल ले जाने के दौरान बस में ही क्लास लगेगी और उन्हें एक प्रफेशनल कंप्यूटर एक्सपर्ट की मदद से डिजिटल कंटेंट पढ़ना, कंप्यूटर खोलना और उनकी बारीकियों के बारे में बताया जाएगा। बस को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि उसमें बैठे बच्चों को कोई खतरा नहीं ...

CM आवास नहीं, मातोश्री से सत्ता चलाएंगे उद्धव

Image
मुंबई महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री अपने घर '' से ही प्रदेश की सत्ता चलाएंगे। ठाकरे परिवार का पांच दशक से ज्यादा पुराना घर सत्ता का केंद्र रहेगा। उद्धव अपने परिवार और सामान के साथ मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास मालाबार हिल्स स्थित 'वर्षा' नहीं शिफ्ट होंगे। हालांकि वह प्रमुख मीटिंग्स के लिए वहां आते-जाते रहेंगे। 60 के दशक में शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे अपने परिवार के साथ बांद्रा ईस्ट के कालानगर स्थित एक प्लॉट में शिफ्ट हुए थे। शिवसेना का जन्म 1966 में ठाकरे के दादर स्थित घर पर हुआ था, मगर बाद में बांद्रा स्थित यही प्लॉट आने वाले सालों में ताकत का केंद्र साबित हुआ। बता दें कि 60 के दशक में कांग्रेस के मुख्यमंत्री वीपी नाईक ने अपने कार्यकाल के दौरान मीठी नदी के किनारे बांद्रा ईस्ट में कलाकारों और लेखकों की एक कॉलोनी बसाई थी। बाल ठाकरे को भी इस कॉलोनी में मार्मिक वीकली के संपादक के तौर पर एक प्लॉट मिला था। बाद में यहां तैयार हुए बंगले को बाल ठाकरे ने मातोश्री नाम दिया। शुरुआत में यह बंगला सिर्फ एक मंजिला था, बाद में इसमें दो मंजिलें और बनीं। उद्धव ने औपचारिक तौर पर संभाला मु...

चलती बस में गणित के सवाल हल करना सीखेंगे स्कूली बच्चे

Image
नई दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे आसानी से गणित समझ सकें, इसके लिए एक नई पहल शुरू की गई है। इसके तहत बच्चों को गेम और पजल्स के माध्यम से सवालों को हल करना सिखाया जाएगा, लेकिन वह भी चलती बस में। बस का नाम डिजिटल लिटरेसी बस दिया गया है। इसके अंदर 30 कंप्यूटर लगाए गए हैं, जिसमें एनसीईआरटी और सीआईईटी की पहली से 12वीं के तक की सभी किताबें का डिजिटल कंटेंट अपलोड किया गया है। बच्चों के लिए शुरू की योजना का नाम लिटरेसी बस साउथ एमसीडी में नेता सदन कमलजीत सहरावत का कहना है कि दिल्ली में इस तरह की पहल पहली बार की जा रही है। किसी भी स्कूल ने अभी तक ऐसा सिस्टम डिवेलप नहीं किया है। उनका कहना है कि एमसीडी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को लिटरेसी बस में बैठा कर एक स्कूल से दूसरे स्कूल तक ले जाया जाएगा। बस में लगेगी बच्चों की मैथ्स क्लास स्कूल ले जाने के दौरान बस में ही क्लास लगेगी और उन्हें एक प्रफेशनल कंप्यूटर एक्सपर्ट की मदद से डिजिटल कंटेंट पढ़ना, कंप्यूटर खोलना और उनकी बारीकियों के बारे में बताया जाएगा। बस को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि उसमें बैठे बच्चों को कोई खतरा नहीं ...

यूपीः सरकारी अस्पतालों को लेना होगा गोमूत्र वाला फिनायल!

Image
लखनऊ उत्तर प्रदेश में निराश्रित पशुओं की देखरेख में बजट अब आड़े नहीं आएगा। गो सेवा आयोग ने पशु आश्रय केंद्रों की आमदनी बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है। और गोबर से फिनायल, लट्ठ समेत कई प्रॉडक्ट तैयार करवाकर उसे बेचा जाएगा। उससे होने वाली आय से गायों की सेवा की जाएगी। प्रदेश के सभी अस्पतालों में गोमूत्र से बनने वाली फिनायल की आपूर्ति करवाने और श्मशान घाटों पर गोबर के लट्ठ की खरीद अनिवार्य करने के लिए गो सेवा आयोग के अध्यक्ष ने सीएमओ और नगर आयुक्त को पत्र भेजा है। राजधानी के पशु आश्रय केंद्रों में निराश्रित पशुओं के चारे के बजट की हकीकत की पड़ताल कर एनबीटी ने शनिवार को '30 रुपये में एक वक्त का ही चारा खा रहे मवेशी' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। गो सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रफेसर श्याम नंदन सिंह ने एनबीटी की खबर का संज्ञान लेकर पशु आश्रय केंद्रों की आमदनी बढ़ाने के लिए सीएमओ और नगर आयुक्त को पत्र भेजा है। सीएमओ को भेजे पत्र में गो सेवा आयोग के अध्यक्ष ने कहा है कि गोमूत्र से फिनायल बनाया जा रहा है। गोमूत्र से बना फिनायल साइंटिफिकली प्रूव्ड है। लिहाजा अस्पतालों में इसी फिनायल की आपूर्...

यूपीः सरकारी अस्पतालों को लेना होगा गोमूत्र वाला फिनायल!

Image
लखनऊ उत्तर प्रदेश में निराश्रित पशुओं की देखरेख में बजट अब आड़े नहीं आएगा। गो सेवा आयोग ने पशु आश्रय केंद्रों की आमदनी बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है। और गोबर से फिनायल, लट्ठ समेत कई प्रॉडक्ट तैयार करवाकर उसे बेचा जाएगा। उससे होने वाली आय से गायों की सेवा की जाएगी। प्रदेश के सभी अस्पतालों में गोमूत्र से बनने वाली फिनायल की आपूर्ति करवाने और श्मशान घाटों पर गोबर के लट्ठ की खरीद अनिवार्य करने के लिए गो सेवा आयोग के अध्यक्ष ने सीएमओ और नगर आयुक्त को पत्र भेजा है। राजधानी के पशु आश्रय केंद्रों में निराश्रित पशुओं के चारे के बजट की हकीकत की पड़ताल कर एनबीटी ने शनिवार को '30 रुपये में एक वक्त का ही चारा खा रहे मवेशी' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। गो सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रफेसर श्याम नंदन सिंह ने एनबीटी की खबर का संज्ञान लेकर पशु आश्रय केंद्रों की आमदनी बढ़ाने के लिए सीएमओ और नगर आयुक्त को पत्र भेजा है। सीएमओ को भेजे पत्र में गो सेवा आयोग के अध्यक्ष ने कहा है कि गोमूत्र से फिनायल बनाया जा रहा है। गोमूत्र से बना फिनायल साइंटिफिकली प्रूव्ड है। लिहाजा अस्पतालों में इसी फिनायल की आपूर्...

हमको मिटा सके, यह जमाने में दम नहीं: राउत

Image
मुंबई महाराष्‍ट्र में सीएम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी सरकार आज बहुमत साबित करने जा रही है। विधानसभा की बैठक से ठीक पहले नेता संजय राउत ने दावा किया है कि उनकी सरकार विश्‍वास मत के दौरान 170 से ज्‍यादा वोट हासिल करेंगे। अपनी शेर-ओ-शायरी के लिए मशहूर शिवसेना नेता ने कहा कि हमको मिटा सके, यह जमाने में दम नहीं। हमसे जमाना खुद है...जमाने से हम नहीं। संजय राउत ने शनिवार सुबह ट्वीट कर कहा, 'आज बहुमत दिन.. 170+++++। हमको मिटा सके यह जमाने में दम नहीं, हमसे जमाना खुद है... जमाने से हम नहीं।' इससे पहले राउत ने शुक्रवार को कहा था, 'हम शतरंज में कुछ ऐसा कमाल करते हैं कि बस पैदल ही राजा को मात करते हैं।' बता दें कि उद्धव सरकार के बहुमत साबित करने के लिए विधानसभा की दो दिन की विशेष बैठक बुलाई गई है। तय कार्यक्रम के मुताबिक शनिवार की दोपहर 2 बजे ठाकरे सरकार अपना बहुमत साबित करेगी। माना जा रहा है कि ठाकरे सरकार आसानी से बहुमत साबित कर लेगी, क्योंकि शिवसेना के 56, एनसीपी के 54 और कांग्रेस के 44 विधायक हैं। बहुमत के लिए 145 विधायकों का समर्थन चाहिए और महा ...

हमको मिटा सके, यह जमाने में दम नहीं: राउत

Image
मुंबई महाराष्‍ट्र में सीएम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी सरकार आज बहुमत साबित करने जा रही है। विधानसभा की बैठक से ठीक पहले नेता संजय राउत ने दावा किया है कि उनकी सरकार विश्‍वास मत के दौरान 170 से ज्‍यादा वोट हासिल करेंगे। अपनी शेर-ओ-शायरी के लिए मशहूर शिवसेना नेता ने कहा कि हमको मिटा सके, यह जमाने में दम नहीं। हमसे जमाना खुद है...जमाने से हम नहीं। संजय राउत ने शनिवार सुबह ट्वीट कर कहा, 'आज बहुमत दिन.. 170+++++। हमको मिटा सके यह जमाने में दम नहीं, हमसे जमाना खुद है... जमाने से हम नहीं।' इससे पहले राउत ने शुक्रवार को कहा था, 'हम शतरंज में कुछ ऐसा कमाल करते हैं कि बस पैदल ही राजा को मात करते हैं।' बता दें कि उद्धव सरकार के बहुमत साबित करने के लिए विधानसभा की दो दिन की विशेष बैठक बुलाई गई है। तय कार्यक्रम के मुताबिक शनिवार की दोपहर 2 बजे ठाकरे सरकार अपना बहुमत साबित करेगी। माना जा रहा है कि ठाकरे सरकार आसानी से बहुमत साबित कर लेगी, क्योंकि शिवसेना के 56, एनसीपी के 54 और कांग्रेस के 44 विधायक हैं। बहुमत के लिए 145 विधायकों का समर्थन चाहिए और महा ...

यूपी बोर्ड: 70 पार वाले शिक्षक नहीं बनेंगे परीक्षक

Image
लखनऊ वर्ष 2020 की यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक एवं लिखित परीक्षाओं में इस बार 70 साल या उससे अधिक उम्र के सेवानिवृत्त शिक्षक परीक्षक नहीं बन सकेंगे। इसके अलावा प्राइवेट डिग्री कॉलेज एवं विश्वविद्यालय के शिक्षकों को भी इसमें शामिल नहीं किया जाएगा। यदि ऐसे किसी शिक्षक ने प्रयोगात्मक परीक्षा करवा ली तो उसकी जिम्मेदारी विभाग के सहायक एवं प्रशासनिक अधिकारी की होगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने शुक्रवार को अपर सचिव को इसके निर्देश जारी किए हैं। इस बार 15 दिसंबर से इंटरमीडिएट की पहले चरण की प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षा लेने वाले जो भी परीक्षक जाएंगे, उन्हें अपने साथ आधार कार्ड अथवा स्कूल का मान्य पहचान पत्र रखना होगा। इसकी एक फोटोकॉपी विद्यालय के प्रधानाचार्य को अपने पास सुरक्षित भी रखना होगा। जिस स्कूल में प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी, वहां सीसीटीवी कैमरे जरूरी हैं। इसकी विडियो रिकॉर्डिंग भी करवाते हुए उसकी क्लिप स्कूल को अपने पास रखनी होगी। नहीं बनी डिबार परीक्षकों की सूची परिषद ने प्र...

यूपी बोर्ड: 70 पार वाले शिक्षक नहीं बनेंगे परीक्षक

Image
लखनऊ वर्ष 2020 की यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक एवं लिखित परीक्षाओं में इस बार 70 साल या उससे अधिक उम्र के सेवानिवृत्त शिक्षक परीक्षक नहीं बन सकेंगे। इसके अलावा प्राइवेट डिग्री कॉलेज एवं विश्वविद्यालय के शिक्षकों को भी इसमें शामिल नहीं किया जाएगा। यदि ऐसे किसी शिक्षक ने प्रयोगात्मक परीक्षा करवा ली तो उसकी जिम्मेदारी विभाग के सहायक एवं प्रशासनिक अधिकारी की होगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने शुक्रवार को अपर सचिव को इसके निर्देश जारी किए हैं। इस बार 15 दिसंबर से इंटरमीडिएट की पहले चरण की प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षा लेने वाले जो भी परीक्षक जाएंगे, उन्हें अपने साथ आधार कार्ड अथवा स्कूल का मान्य पहचान पत्र रखना होगा। इसकी एक फोटोकॉपी विद्यालय के प्रधानाचार्य को अपने पास सुरक्षित भी रखना होगा। जिस स्कूल में प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी, वहां सीसीटीवी कैमरे जरूरी हैं। इसकी विडियो रिकॉर्डिंग भी करवाते हुए उसकी क्लिप स्कूल को अपने पास रखनी होगी। नहीं बनी डिबार परीक्षकों की सूची परिषद ने प्र...

अब गोवा में भी जल्द दिखेगा चमत्कार: राउत

Image
मुंबई महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनने के बाद अब पार्टी अपनी पुरानी दोस्त रह चुकी को एक और झटका देने की तैयारी कर रही है। शिवसेना प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद ने इसका साफ इशारा किया है। उन्होंने कहा है कि गोवा में एक नया राजनीतिक समीकरण आकार ले रहा है और जल्द ही महाराष्ट्र की तरह गोवा में चमत्कार हो सकता है। इससे पहले राउत ने ट्वीट के जरिए भी बीजेपी पर तंज कसा। 'गोवा फॉरवर्ड पार्टी से शिवसेना का गठबंधन होगा' मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा , 'गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व डेप्युटी सीएम विजय सरदेसाई अपने तीन विधायकों के साथ शिवसेना के साथ गठबंधन करने जा रहे हैं। गोवा में एक नया राजनीतिक फ्रंट आकार ले रहा है, जैसा कि महाराष्ट्र में हो चुका है। जल्दी ही गोवा में आपको एक चमत्कार दिखाई देगा।' पढ़ें: पूरे देश में गैर-बीजेपी मोर्चा बनाना चाहते हैं: राउत राउत ने आगे कहा, 'यह चमत्कार अब देशभर में दिखेगा। महाराष्ट्र के बाद अब गोवा की बारी है। इसके बाद हम दूसरे राज्यों में जाएंगे। हम देश में गैर-बीजेपी राजनीतिक मोर्चा बनाना...