फडणवीस की जल्दबाजी BJP को ले डूबी: राउत
मुंबई महाराष्ट्र में ठाकरे राज के साथ ही देश की राजनीति नई करवट लेती दिख रही है। चौंकाने वाले सियासी उठापटक के बाद ने मुख्यमंत्री की कमान संभाल ली है। फ्लोर टेस्ट में बहुमत (169 विधायकों का समर्थन) और स्पीकर पद पर नाना पटोले के निर्विरोध निर्वाचन के जरिए महाविकास अघाड़ी (शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी अलायंस) ने अपनी ताकत का परिचय कराया है। हालांकि, यह सवाल अब भी उठ रहा है कि आखिर चुनाव में गठबंधन के रूप में बहुमत पाने के बाद भी फडणवीस कहां चूक गए? अपनों के तीखे सवाल से जूझते फडणवीस पर एक बार फिर शिवसेना के प्रवक्ता ने तीखा तंज कसा है। राउत ने शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के अपने कॉलम 'रोखठोक' में लिखा कि फडणवीस की सत्ता हासिल करने की जल्दबाजी और बचकानी टिप्पणियां प्रदेश में बीजेपी को ले डूबीं और उन्हें विपक्ष में बैठना पड़ गया। राउत ने दावा किया कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के साथ आने से महाराष्ट्र में जो हुआ वह देश को भी स्वीकार है। 'भीड़ तंत्र के आगे नहीं झुका महाराष्ट्र' बिना किसी का नाम लिए बीजेपी के केंद्...