त्रेता युग जैसी दिखेगी अयोध्या नगरी, तैयारी शुरू

सुभाष मिश्र, लखनऊ विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के राम मंदिर के हक में दिए अंतिम फैसले के बाद मंदिर निर्माण की तैयारियां शुरू हो गई हैं। राज्य की ने जैसी अयोध्या बसाने की तैयारी की है। सरकार की मंशा श्रद्धालुओं के मामले में वेटिकन और मक्का को पीछे छोड़ने की है। इसका ब्लू प्रिंट बनाने की जिम्मेदारी लंदन स्थित कंसल्टेंसी फर्म प्राइस वाटरहाउस कूपर्स (पीडब्ल्यूसी) को दी गई है। पीडब्ल्यूसी ने सरयू किनारे अयोध्या को फिर से त्रेता युग के रंग में ढालने के साथ ही आधुनिक सुविधाओं से लैस करने का भी प्लान बनाया है। सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार ने संघ परिवार से विचार-विमर्श के बाद पीडब्ल्यूसी के इस प्लान को 'सैद्धांतिक मंजूरी' दे दी है। इस परियोजना पर आने वाले खर्च का आकलन तभी हो पाएगा, जब कंसल्टेंसी फर्म के ब्लू प्रिंट को डिवेलपर्स और राज्य सरकार द्वारा अंतिम मंजूरी मिल जाती है। काशी के लिए मीटिंग, अजेंडा में रहा अयोध्या बता दें कि 26 नवंबर को वाराणसी में संस्कृति, पर्यटन और अन्य विभागों के अधिकारियों ने पीडब्ल्यूसी के ब्लू प्रिंट का प्रेजेंटेशन संघ के बड़े नेताओं के सामने दिया। बंद दरवाजों के साथ यह मीटिंग करीब 3 घंटे चली। मीटिंग बुलाई तो गई थी काशी के विकास पर चर्चा के लिए, मगर मुख्य अजेंडा अयोध्या ही था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस मीटिंग में मौजूद थे और सभी अयोध्या को टॉप धार्मिक स्थल बनाने को लेकर एकमत थे। बनेंगे 5 स्टार होटल, 4000 धर्मशालाएं मीटिंग में मौजूद रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'अयोध्या आने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को मैनेज करने के लिए हमें संपन्न लोगों के साथ ही गरीब परिवारों से आने वालों का भी ध्यान रखना होगा।' उन्होंने बताया कि इसके लिए सरकार छह 5-स्टार होटल, सात 3-स्टार होटल और करीब 4000 धर्मशालाओं का निर्माण करेगी। सड़कों की बदलेगी रंगत इसके साथ ही अयोध्या के विभिन्न मठ, मंदिरों और सड़कों की भी रंगत बदली जाएगी। अयोध्या के अंदर ही पांच रेलवे ओवरब्रिज बनेंगे। साथ ही सुल्तानपुर, बस्ती, प्रयागराज और वाराणसी जाने वाले रास्तों को सिक्स लेन हाइवे में परिवर्तित किया जाएगा।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2Owcu2O

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी